शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

एनसीसी कैडेट्स ने कुलपति डा. जी.के थापलियाल को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

 


एनसीसी कैडेट्स ने कुलपति डा. जी.के थापलियाल  को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

प्रशिक्षण शिविर  में सेना में प्रयोग किए जाने चिन्ह एवं सीखे आग बुझाने के तरीके।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ














मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालयम में चल रहे सात दिवसीय 70 यू.पी. बटालियन एन.सी.सी. मेरठ के तत्वाधान में प्रशिक्षण शिविर सी.ए.टी.सी  258 के पांचवे दिन प्रात कालीन सत्र में कैडेट्स को योगा का अभ्यास कराया गया। तत्पश्चात नायब सूबेदार बिशांबर सिंह के नेतत्व में सी.एच.एम. जगदीश राज एवं हवलदार घार सिंह ने कैडेट्स को ड्रिल का दैनिक अभ्यास कराते हुए तेज चाल एवं  मार्च पास्ट का कठिन अभ्यास कराया।  कैंप कमांडेंट कर्नल मनीष धवन ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण कर कैडेट्स को ड्रिल से होने वाले फायदो से अवगत कराया।

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के. थापलियाल को कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। जीटीबी प्रेक्षागृह में अपने संबोधन में कुलपति डा. जी.के. थापलियाल ने कैडेट्स को अनुशासन, टर्न आउट एवं ड्रिल की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए सदैव देश सेवा के मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी के जवान हमेशा अपने अनुशासन, समय प्रबन्धन तथा राष्ट्रीयता के लिये पहचाने जाते है और सभी जवानों को चाहिए कि वह नैतिकता के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करे।

सुभारती विश्वविद्यालय के एनसीसी प्रभारी व शिक्षा संकाय के अध्यक्ष  डा. संदीप कुमार ने कहा कि एनसीसी के माध्यम से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को देश सेवा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सात दिवसीय शिविर में हर प्रकार से एनसीसी के जवानों को प्रशिक्षण देकर उन्हें दक्ष बनाया जाएगा।

गार्ड ऑफ ऑनर के उपरांत कैडेट्स को हवलदार राजेंद्र  सिंह एवं हवलदार मदन सिंह ने कैडेट्स को सशस्त्र सेना बलों के विषय में बारीकी से जानकारी देते हुए पेट्रोलिंग के प्रकार के विषय में अवगत कराया। इसके उपरांत कैडेट्स उसके प्रकार के विषय में जानकारी दी  गई । सूबेदार गौरी दत्त में कैडेट्स को सेना में प्रयोग किए जाने वाले चिन्हृं एवं उनकी बनावट के विषय में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। इसके पश्चात मानिक चंद जैन ने नागरिकता एवं उसके प्रकार और आदर्श नागरिक के कर्तव्यों से अवगत कराते हुए एक आदर्श नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया। अतिथि प्रवक्ता के रूप में अग्निशमन दल परतापुर से पधारे आफ.एस.एस.ओ. रविंद्र सिंह, फायर मैन संदीप कुमार एवं वाहन चालक योगेंद्र पल सिंह ने कैडेट्स को आग लगने पर आग से सुरक्षा एवं आग के प्रकार के विषय पर प्रकाश डालते हुए आग से बचाव करने के तरीके सिखाए। शिविर में मौजूद तृतीय वर्ष के बालक / बालिका कैडेट्स को कैंप एडुजेंट कैप्टन डा. अवधेश कुमार एवं सहयोगी एन.सी.सी. अधिकारी डा. अलका त्रिवेदी के नेतृत्व में नायब सूबेदार नरेश कुमार ने हवलदार सुभाष चंद एवं हवलदार दिनेश के साथ मिलकर फायरिंग के गुड  सिखाते हुए फायरिंग का अभ्यास कराया। सायंकालीन सत्र में कैडेट्सवको बॉलीबॉल, फुटबॉल एवं रस्साकसी आदि खेल खिलाए गए तथा संस्कृति कार्यकर्मों की तैयारी कराई गई।

कैम्प में कैम्प कमांडेंट कर्नल मनीष धवन, डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल रोहित कुमार कौशिक, कैम्प एडजुटेंट कैप्टन डॉ अवधेश कुमार, कैप्टन मानिक चंद जैन, एन.सी.सी. अधिकारी डा. अलका त्रिवेदी, शेफाली मल्होत्रा, सूबेदार गौरी दत्त, नायब सूबेदार बिशंबर सिंह, नायब सूबेदार नरेश कुमार, बी.एच.एम. बिस्वजीत दास, सी.एच.एम. जगदीश राज, हवलदार रणजीत सिंह, हवलदार संतोष कुमार, ने हवलदार मुथप्पा एच के, हवलदार टी निवासुल्लू, नायक पाटिल दिनेश, शिविर के प्रधान सहायक  राकेश रोशन, वरिष्ठ सहायक  सुरेश पराशर,  अमित शर्मा, कनिष्ठ सहायक हिमांशु यादव आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...