शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

सुभारती विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया गुरूनानक देव का प्रकाश पर्व



सुभारती विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया गुरूनानक देव का प्रकाश पर्व

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ। उन्मुक्त भारत एवं स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व एवं रानी लक्ष्मीबाई की जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में 500 निर्धन बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण एवं भण्डारे का आयोजन किया गया।

सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने गुरूनानक देव के प्रकाश पर्व पर देशवासियों को अपनी बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम का शुभारम्भ इंडिया डायलस कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक सुखविंदर सिंह एवं खालसा हेल्प फ़ाउंडेशन के चेयरमेन हरप्रीत मान ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया।

संस्कृति विभाग के अध्यक्ष डा. विवेक संस्कृति ने अतिथियों को पटका पहनाकर एवं पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। अतिथियों में सिख समुदाय से जोगिंदर सिंह, रणजीत सिंह, अभिषेक चौधरी,  रविंद्र सिंह एवं  सुनील ठाकुर  मुख्य रूप से शामिल रहे। समारोह में  कुलदीप नारायण ने गुरुनानक देव  एवं रानी लक्ष्मीबाई के जीवन परिचय को विस्तारपूर्वक लोगों को बताया।

डा. विवेक संस्कृति ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि सुभारती भारत के उन प्रमुख स्थलों में से एक है जहाँ हर पर्व एवं अवसर को उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सुभारती परिवार के प्रमुख डॉक्टर अतुल कृष्ण  की प्रेरणा से भारत के हर संत, मुनि, एवं महापुरूषों की जयंती व पुण्यतिथि को विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग द्वारा सुभारती दिवस के रूप में मनाकर विद्यार्थियों में अपने महापुरूषों के संस्कार रोपित किये जा रहे है।

मुख्य अतिथि सुखविंदर  ने सफल आयोजन के लिए संस्कृति विभाग को बधाई देते हुए कहा कि आज देश की युवा पीढ़ी को जिन भावों से भरने की आवश्यकता है उन्हें सुभारती बख़ूबी भर रहा है। विशिष्ट अतिथि  हरप्रीतमान साहब ने गुरुनानक देव एवं रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से सीखने की बात पर ज़ोर देते हुए कहा की दोनो ही लोगों ने भारत की भूमि को अपने कर्मों से गौरवान्वित किया है। आज उनके विचारो को आत्मसात् करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में पधारे गणमान्य अतिथियों ने परिसर में चल रहे उन्मुक्त भारत के 1000 दिन लगातार भण्डारे की भी जमकर तारीफ़ की।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सुभारती ग्रुप के संस्थापक डॉक्टर अतुल कृष्ण ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देहरादून से किया।इस अवसर पर हर्षमलिक, सतेंद्र कुमार, कुंवरपाल आदि का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...