बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

सरधना में वाल्मीकि प्रकट दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया , सरधना विधायक , और एस डी एम ने आकर किया दीप दान

 सरधना में वाल्मीकि प्रकट दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया , सरधना विधायक , और एस डी एम ने आकर किया दीप दान

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।सरधना/मेरठ
















सरधना/मेरठ। आज दिनांक 20/10/21 दिन बुधवार को तिरकालदर्शी परमपिता भगवान महर्षि वाल्मीकि  के प्रकट दिवस के शुभ अवसर पर सुबह 9 बजे वाल्मीकि मंदिर से मन्दिर कमेटी द्वारा प्रभात फेरी वाल्मीकि समाज के घर "भ्रमण कराते हुए श्री मन्दिर पहुच कर ध्वजा रोहन किया गया। मंदिर में सुबह 9 बजे पूजा अर्चना कर  हवन कराया गया। मुख्य अतिथि सरधना विधायक संगीत सोम रहे। संगीत सोम ने फीता काटकर वाल्मीकि जयंती के अवसर पर रामायण पाठ का शुभारंभ किया। माननीय मुख्य अतिथि संगीत सोम ने समाज को संबोधित करते हुए हिंदुत्व की आन ,भगवान रामचन्द्र को जगत में अपने महाकाव्य से उजागर करने वाले, सीता माता को अशिया देने वाले लव - कुश के शिक्षक आदि कवि महर्षि भगवान वाल्मीकि हमारे प्रेरणा स्रोत है।जिनके पद चिन्हों पर चलकर हमे अपने हिंदुत्व व उनकी परम उदारता मानवता को अपने अंदर सदैव  सहेज कर रखना है।सर्व समाज तथा मानवता संसार में कायम रह सके। उनके विचार उपरान्ह मिष्ठान वितरित किया गया। तथा शाम 7 बजे भगवान महर्षि वाल्मीकि  के समक्ष  51 दीप प्रज्वलित कर समाज के उद्धार हेतु भगवान वाल्मीकि से प्रार्थना की गई । व महिलाओं के द्वारा सामूहिक रूप से भजन कीर्तन कराया गया। मुख्य रूप से  उपस्थित  रहे मंदिर कमेटी प्रबंधक  प्रेम बाबू, संजय सिंह महामंत्री, मुकेश चड्ढा उपाध्यक्ष, नरेन्द्र कुमार कोषाध्यक्ष, रवि टांक, जीतू , मोहन वीर वाल्मीकि, सुभाष चावरियां ,शुगन चन्द्र धींगान,संदीप धींगान, दिनेश कुमार टाक व समस्त वाल्मीकि समाज मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...