बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

सुभारती विश्वविद्यालय में भव्य रूप से मनाया जाएगा अखण्ड भारत का स्वतन्त्रता दिवस



सुभारती विश्वविद्यालय में भव्य रूप से मनाया जाएगा अखण्ड भारत का स्वतन्त्रता दिवस

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 21.10.2021 को ‘‘अखण्ड भारत का स्वतन्त्रता दिवस‘‘ भव्य रूप से मनाया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रातः 08:30 बजे प्रभात फेरी निकलेगी एवं प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। उसके बाद अतिथियों का उद्बोधन होगा व विश्वविद्यालय के विद्यार्थी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। समारोह तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा, जिनमें ज्ञानवर्धक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही अखण्ड भारत के इतिहास व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के बलिदान एवं उनके शौर्य की गाथा से सभी को रूबरू कराया जाएगा। पहला सत्र प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक, दूसरा सत्र 02:00 बजे से 03:30 बजे तक एवं तीसरा सत्र 03:30 बजे से 05:30 बजे तक होगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शाम 5:30 बजे ‘‘बीटिंग दी रिट्रीट‘‘ समारोह होगा जो मेरठ की क्रांतिधरा के लिये गौरवान्वित पल होगा। संपूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम कोरोना की समस्त सावधानियों पर अमल करके आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के पोत्र श्री चन्द्र कुमार बोस मुख्य अतिथि के रूप में सपरिवार पधारेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...