संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एकता दिवस के अवसर पर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर 'अखिल भारतीय कवि सम्मेलन' का आयोजन हुआ

चित्र
एकता दिवस के अवसर पर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर 'अखिल भारतीय कवि सम्मेलन' का आयोजन हुआ By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ ।आज दिनांक 31-10-2021 को एकता दिवस के अवसर पर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर 'अखिल भारतीय कवि सम्मेलन' का आयोजन 'उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान' द्वारा किया गया। उक्त आयोजन राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल, गढ़रोड़, मेरठ में किया गया। इस कार्यक्रम के सहयोगी पार्टनर 'रोटरी क्लव मेरठ प्रभात' रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  योगेश त्यागी व रोटरी क्लब मेरठ प्रभाव के अध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह ने दीप प्रजवल्लन से किया। कार्यक्रम का संचालन डा० शुभम त्यागी ने किया। इस अवसर पर प्रख्यात कविगणों क्रमश:  डा. अर्जुन सिसौदिया, श्रीकान्त,  डा. बलराम श्रीवास्तव, डा. अरुण पाण्डेय,  प्रख्यात मिश्र,  कमल आग्नेय,  चेतन | चर्चित,  मनोज कुमार मनोज,  सौरभ कान्त शर्मा, व  शुभम त्यागी जी ने कविता पाठ किया। समस्त कविगणों को मुमेन्टो, पटका तथा मालाओं से रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा सम्मानित किय...

थाना भावनपुर पुलिस द्वारा अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाने वाले 05 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार, भारी मात्रा मे माल बरामद।

चित्र
  थाना भावनपुर पुलिस द्वारा अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाने वाले 05 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार, भारी मात्रा मे माल बरामद। By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज़ सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । आज दिनांक 31.10.2021 गिरफ्तारी 05 नफर अभियुक्त व बरामदगी 08 तमंचे पूर्ण चालू हालत में शिकंजा, वैल्डिग मशीन व अवैध तमंचा बनाने के उपकरण छोटे बडे हथौडे, दो ड्रिल मशीन एक छोटी व एक बडी रंग लाल, व एक हैण्ड ग्रेण्डर (घिसाइ मसीन), पाँच पीस घिसाई वाले  ग्रेण्डर मशीन के व दो हाथ से चलाने वाले बर्मा (छोटे- बडे) जिस पर उपर मुठिया लगी है, डाई आठ, गैस मशीन एक, पिन वाइस बर्मा एक, इंची टैप एक, कुल्हाडी एक, पैचकस दो छोटे व दो बडे, एक चाबी, तीन पाना, ड्राई चुडी काटने वाले एक, आरी पत्ता एक, आरी बडी एक, आरी छोटी एक, तिकोर रेती तीन, रेती तिकौना तीन, सादा रेती सात, सिंकचा दो, जम्भूड, पाईप रिंच एक, ड्राई मशीन एक, ड्राई पैचकस गुच्छा छः, पैन वाइस एक, गुनिया (पैमाना) एक, सरिया चार जिनमे तीन सूत एक, ढाई सूत तीन, लकडी छिलना (निहान) एक, ट्रैगर पत्ती एक, चाबी छः व पाँच अदद खोखे 315 बोर अवगत कराना है कि दिनांक 30/10/2021 को ...

बागपत थाना रमाला पुलिस ने गिरफ्तार, किया एक अभियुक्त को जिसके कब्जे से घटना प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद

चित्र
  बागपत थाना रमाला   पुलिस ने  गिरफ्तार, किया एक अभियुक्त को जिसके कब्जे से घटना प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। बागपत बागपत थाना रमाला । पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 196/21 धारा 307/504 भादवि में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद।   दिनांक 29.04.2021 को थाना रमाला पर वादी विजिद कुमार पुत्र ओमवीर सिंह निवासी ग्राम सूप थाना रमाला जनपद बागपत ने सूचना दी कि उसका पडोसी गरमीत ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए उसके ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया, जिससे वह बाल-बाल बच गया। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रमाला पर मु0अ0सं0 196/2021 धारा 307/504 भादवि पंजीकृत किया गया था। कार्यवाही -  बागपत पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना रमाला पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 196/21 धारा 307/504 भादवि में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे...

निगम से सेवानिवृत्त हुई कर्मचारी रिटायरमेंट के कार्यक्रम में उपस्थित हुए एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन की टीम

चित्र
 निगम से सेवानिवृत्त हुई कर्मचारी रिटायरमेंट के कार्यक्रम में उपस्थित हुए एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन की टीम By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली दिल्ली।  आज एमसीडी पर्यावरण सहायक यूनियन महिला मोर्चा दिल्ली प्रदेश महामंत्री पूनम सिंह  व अजीत चिंडालिया  की माता  की रिटायरमेंट के कार्यक्रम में उपस्थित हुए। सफ़ाई कर्मचारी आयोग चेयरमैन आदरणीय संजय गहलोत  आदरणीय गूरू आर पी सिंह  इस कार्यक्रम के अवसर पर एमसीडी पर्यावरण सहायक यूनियन के समस्त साथी गन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय बागड़ी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय सुरेंद्र बिडालान जी, प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय राकेश लिडर , आदरणीय  नेहा कुमारी , सचिव  सतीश मगवाना , हमारे युवा नेता शहादरा साउथ ज़ोन के अध्यक्ष व कार्यालय सचिव दिल्ली प्रमोद आदरणीय प्रमोद मेहरोलिया  ,पूर्वी दिल्ली महामंत्री आदरणीय राहूल टांक , लाजपत नगर ज़ोन अध्यक्ष आदरणीय मनोज तंवर  ,प्रदीप तवंर ,वेद प्रकाश चिंडालिया मीडिया प्रभारी दिल्ली प्रदेश आदि मौजूद रहे।...

वरिष्ठ नागरिको ने मनाया दीपावली उत्सव

चित्र
  वरिष्ठ नागरिको ने मनाया दीपावली उत्सव  By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ मेरठ । कंकर खेड़ा स्थित राजा बाल एकेडमी में,वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की बैठक हुई जिसमें समिति द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी एवं आवश्यक सूचना साझा की गई। दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।परस्पर मुँह मीठा कराकर  एक दूसरे को दिवाली की बधाई और शुभ कामनाऐं दी गई। आज सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस पर गोष्ठी में चक्रधर मनोड़ी,एस एस त्यागी,एस के अरोरा,जयवीर सिंह, शशि बाला,आशा शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रस्तौगी ने बताया कि राष्ट्रीय एकता का अर्थ है एक साथ मिलकर रहना,एक साथ मिलकर काम करना,एक दूसरे को समझना। राष्ट्रीय एकता ऐसी शक्ति है जो समाज के विभिन्न धर्मो,प्रान्तो एवम विचारधारा के लोगो को एक दूसरे के साथ जोड़कर रखती है।इस अवसर पर मुल्ख राज,सतीश तुली,हरपाल सिंह,सुमन मोहन गुप्ता,राजबीर,अनिल कान्त शर्मा,अजय मोहन शर्मा,हेमलता आदि उपस्थित रहे।

चौधरी चरण सिंह विवि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया

चित्र
चौधरी चरण सिंह विवि पंडित दीनदयाल  उपाध्याय सभागार में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर 2021  को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में  मनाया गया By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ मेरठ । राजनीति विज्ञान विभाग चौधरी चरण सिंह विवि पंडित दीनदयाल  उपाध्याय सभागार में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर 2021 के को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में  मनाए जाने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें विशिष्ट वक्ता के रूप में विभाग की M.A की छात्रा मृणालिनी त्यागी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला अन्य विशिष्ट वक्ता m.a. की छात्रा तैयबा ने सरदार पटेल के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला इस अवसर पर मुख्य वक्ता m.a. के छात्र  रजत कोहली ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के भारतीय एकीकरण के योगदान पर प्रकाश डाला इसके पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन विभाग की शोध छात्रा काव्या ने  दिया जिसमें उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर  अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन विभाग के शोध...

खूबसूरत और बेमिसाल रामनगरी आयोध्या दीपावली हेतु अभी से रंग-बिरंगी रौशनी से जगमगाने लगी है। एक बार फिर यहां ऐतिहासिक दीपोत्सव मानने की तैयारी

चित्र
  खूबसूरत और बेमिसाल रामनगरी आयोध्या दीपावली हेतु अभी से रंग-बिरंगी रौशनी से जगमगाने लगी है। एक बार फिर यहां ऐतिहासिक दीपोत्सव मानने की तैयारी  By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।अयोध्या अयोध्या ।खूबसूरत और बेमिसाल रामनगरी आयोध्या दीपावली हेतु अभी से रंग-बिरंगी रौशनी से जगमगाने लगी है। एक बार फिर यहां ऐतिहासिक दीपोत्सव मानने की तैयारी की जा रही है , जो कि एक नया विश्व कीर्तिमान रचेगी ।अयोध्या में इस वर्ष  दीवाली पर 12 लाख दीप प्रज्‍जवलित करने की तैयारी है। साथ ही इस दिन कई सांस्‍कृतिक व साहित्‍य‍िक कार्यक्रम भी होंगे। वहीं 3 नवंबर को सरयू नदी के तट पर छोटी दिवाली के दिन दीपोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। इस दीवाली पर आयोध्या में  20 गेटों का निर्माण किया जा रहा है , जिनके जरिए राम कथा के विभिन्न प्रसंगों का सीरियल पेश किया जाएगा। अयोध्या आने वाले भक्त राम कथा को एक क्रम से देख कर संपूर्ण कथा की जानकारी ले सकेंगे। दीपावली पर दियों का यह नया कीर्तिमान  3 नवंबर शाम 6 बजे से शुरू होगा , जिसके तहत राम की पैडी में 9 लाख दीप एक साथ प्रज्जवलि‍त किए ...

RLD Manifesto/RLD ने जारी किया घोषणा पत्र, 1 करोड़ नौकरी, किसानों को 6000 सालाना, जानें- जयंत जौधरी के 22 वादे?

चित्र
  RLD Manifesto/RLD ने जारी किया घोषणा पत्र, 1 करोड़ नौकरी, किसानों को 6000 सालाना, जानें- जयंत जौधरी के 22 वादे? पहली बार जयंत चौधरी की अगुवाई में लड़े जा रहे इस विधानसभा चुनाव के लिए रालोद ने “2022 के 22 संकल्प” का नारा भी दिया है। घोषणा पत्र जारी करने में रालोद ने अन्य दलों से बाजी मार ली है। By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ लखनऊ । उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का संग्राम शुरू हो गया है। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम वादे कर रहे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकदल ने एक कदम आगे चलते हुए अपना घोषणा पत्र जारी (RLD Election Manifesto) कर दिया है। पहली बार जयंत चौधरी की अगुवाई में लड़े जा रहे इस विधानसभा चुनाव के लिए रालोद ने “2022 के 22 संकल्प” का नारा भी दिया है। पार्टी ने वादा किया है कि यदि रालोद की सरकार प्रदेश की सत्ता में आई तो 1 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी। इसके अलावा सभी भर्तियों में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।इसके साथ ही किसान निधि दोगुनी होगी, गन्ना किसानों को डेढ़ गुना दाम और 14 दिन में भुगतान किया जाएगा। इस घोषणा पत्र (Ra...

T20 वर्ल्ड कप 2021 के बीच संन्यास का ऐलान करके अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने सबको चौंकाया

चित्र
T20 वर्ल्ड कप 2021 के बीच संन्यास का ऐलान करके अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने सबको चौंकाया By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली दिल्ली।   अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की शनिवार को घोषणा कर दी। असगर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। वह टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में रविवार को नामीबिया के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान असगर अफगान का यह फैसला चौंकाने वाला है। असगर अफगान टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने इसी साल पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बतौर कप्तान 41 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा था। असगर की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम ने 52 टी-20 मैचों में 42 में जीत दर्ज की है। असगर ने साथ ही अपनी कप्तानी में टीम को 59 वनडे मैचों में से 34 में जीत दिलाई है। 

आज महिला मोर्चा उपाध्यक्ष ऊषा के आवास पर एक सभा आयोजित हुई। जिसमे महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जो कदम उठाए गए ।

चित्र
आज महिला मोर्चा उपाध्यक्ष ऊषा के आवास पर एक सभा आयोजित हुई। जिसमे महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जो कदम उठाए गए । By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । आज दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में माधवपुरम मंडल में महिला सशक्तिकरण के उपलक्ष में वार्ड नंबर 34 आर के पुरम में मंडल की उपाध्यक्ष उषा  के निवास स्थान पर एक बैठक  की गई । जिसकी अध्यक्षता महानगर की मंत्री रजनी कुशवाहा  ने की । तथा मंडल की अध्यक्ष बीना  भी उपस्थित रही बैठक में माननीय मोदी  के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जो कदम उठाए गए उनकी जानकारी बैठक में आई सभी बहनों को दी गई । बैठक में 40 बहनों ने प्रतिभाग किया।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल की उपाध्यक्ष उषा , अनुराधा , शारदा ,रश्मि एवं मीडिया प्रभारी शिवानी शर्मा और साधना शर्मा का विशेष योगदान रहा।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रसायन विभाग में हुआ दिवाली कार्यक्रम By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

चित्र
 चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रसायन विभाग में हुआ  दिवाली कार्यक्रम By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । आज शनिवार, 30 अक्टूबर 2021, को चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय के रसायन विभाग में रंगोली, दीया और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमे सभी पाठ्यक्रम के छात्रों ने न केवल उत्साह के साथ हिस्सा लिया   बल्कि अपनी प्रतिभा के द्वारा को संदेश देने का भी प्रयास किया। अपनी रंगोली के माध्यम से छात्रों ने 'हर कन्या लक्ष्मी का रूप जैसे समाजिक सन्देश को प्रस्तुत किया एवं देश में निर्मित उत्पादनों का प्रयोग करने के लिये प्रोत्साहित किया दीया सजावर एवं पोस्टर के माध्यम से छात्रों ने सभी के निरोगी रहने एवं कोविड 19 के खिलाफ जंग जारी, रखने का भी आह्वान किया । विभागाध्यक्ष प्रो. आर. के सोनी  ने विजेता छत्र - छात्राओं को पुरुस्कार वितरण किया।  तथा सभी को कोविङ- 19 के बचाव के साथ दीपावली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान डॉ मनीषा, डा. मीन डॉ मुक्ति का सहयोग रहा।

देश के राज्य त्रिपुरा में हो रही घटनाओं पर सरकार अंकुश लगाए और अल्पसंख्यक वर्ग की जान व माल की रक्षा की जाये

चित्र
 देश के राज्य त्रिपुरा में हो रही घटनाओं पर सरकार  अंकुश लगाए और अल्पसंख्यक वर्ग की जान व माल की रक्षा की जाये By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर । देश के राज्य त्रिपुरा में गत कई दिनों से असामाजिक तत्वों द्वारा मुसलमानो के मकानो/ दुकानो व मस्जिदों में तोड़-फोड व आगजनी की घटनाये हो रही है। जोकि एक पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा है और राज्य सरकार व प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ऐसा लगता है कि वह कुम्भकरण की नींद में सो रहा है, जिसकी वजह से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलन्द है और हजारो मुसलमान प्लायन को मजबूर हो रहे है, वहाँ की खबरे तक नहीं दिखाई नहीं जा रही है, जबकि जुल्म व सितम का सिलसिला जारी है। मुसलमानो को खुलेआम निशाना बनाया जा रहा है, वहाँ की सरकार मुसलमानो व उनकी सम्पत्ति की सुरक्षा करने में नामाक साबित हुई है। दरअसल जब भी देश में असामाजिक तत्तों को मौका मिलता है वह मुसलमानों पर जुल्म व सितम की हदे पार कर जाते है, क्योकि बहुसंख्यक वर्ग के सामने अल्पसंख्यक वर्ग को दुश्मन के तौर पर पेश किया जा रहा है और सबका...

चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता           का आयोजन  By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ     मेरठ । विधि अध्ययन संस्थान, चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 30-10-2021 को Revocation of Special Status of Jammu & Kashmir : An Opportunity Gain or Lost to Unite India विषय पर किया गया।  कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के समन्वयक डा0 विवेक कुमार जी ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती सुदेशना, सहायक आचार्य ने निर्णयक मण्डल का परिचय एवं स्वागत किया। कार्यक्रम में श्री आशीष कौशिक, सहायक आचार्य ने कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिता किसी संस्था में कराना शिक्षण एवं विद्यार्थी के व्यक्तित्व मे सुधार का एक अच्छा तरीका है। उन्होनंे बताया कि सन् 1950 में जो परिस्थितियां थी उसके अनुसार जम्मू कश्मीर राज्य को अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा देना उचित थ...

पुलिस चौकी बड़ोखर के पुलिस स्टाफ की एंटी करप्शन कमिटी के बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने की प्रशंसा

चित्र
 पुलिस चौकी बड़ोखर के पुलिस स्टाफ की एंटी करप्शन कमिटी के बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने की प्रशंसा  By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। प्रयागराज प्रयागराज  ।के थाना कोरांव के अंतर्गत पुलिस चौकी बड़ोखर के चौकी प्रभारी कनक कुमार यादव, पुलिस कांस्टेबल योगेंद्र,राहुल, कुलदीप,संतोष एवं समस्त स्टाफ के द्वारा कोविड-19 के दौरान शांति व्यवस्था को कायम रखते हुए अच्छे ढंग में कार्य किया जा रहा है खनन माफियाओं में दहशत बनी हुई है गांजा के तस्करों में दहशत बना हुआ है खनन माफियाओं के कई ट्रैक्टर बालू गिट्टी लोड ट्रैक्टर चौकी पर सीज कर दिया गया है। जिसके संबंध में एंटी करप्शन कमेटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने पुलिस चौकी बड़ोखर पर जाकर पुलिस चौकी बड़ोखर के समस्त स्टाफ से मुलाकात कर बात की है पूरी सच्चाई की जानकारी मिली पता चला कि यहां के भू माफियाओं पत्रकारों के द्वारा पुलिस चौकी पर प्रेशर बनाकर अवैध तरीके का कार्य करवाना चाहते हैं जब उनके मर्जी से कार्य नहीं होता तो पुलिस चौकी के समस्त स्टाफ को बदनाम करते हैं। बीरेन्द्र कुमार मिश्र पुलि...

चिंता छोड़कर एकाग्रता से परिश्रम करें विद्यार्थी- श्री ब्रिजेश पाठक, माननीय कानून मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार

चित्र
  चिंता छोड़कर एकाग्रता से परिश्रम करें विद्यार्थी- श्री ब्रिजेश पाठक, माननीय कानून मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में भव्य रूप से मनाया गया आठवां दीक्षांत समारोह। एमबीबीएस ओवर ऑल टॉपर 2019 में पास आउट अर्शित सिंह व एमबीबीएस ओवर ऑल टॉपर 2020 में पास आउट अफिफा जमशेद को मिला गोल्ड मेडल। बीडीएस ओवर ऑल टॉपर 2019 में पास आउट ईशा माहेश्वरी व बीडीएस ओवर ऑल टॉपर 2020 में पास आउट परिधि शर्मा को भी मिला गोल्ड मेडल। बेस्ट बॉय का खिताब बीएएलएलबी के छात्र रमेश धर द्विवेदी को मिला। बेस्ट गर्ल का खिताब बीडीएस की छात्रा ईशा माहेश्वरी को मिला। मेरठ । स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के मांगल्या प्रेक्षागृह में हाइब्रिड दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता सुभारती विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व पूर्व आईएएस श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड़ ने की।  मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय कानून मंत्री श्री ब्रिजेश पाठक जी उपस्थित रहे। उन्होंने मेधावि विद्यार...