एकता दिवस के अवसर पर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर 'अखिल भारतीय कवि सम्मेलन' का आयोजन हुआ
एकता दिवस के अवसर पर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर 'अखिल भारतीय कवि सम्मेलन' का आयोजन हुआ By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ ।आज दिनांक 31-10-2021 को एकता दिवस के अवसर पर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर 'अखिल भारतीय कवि सम्मेलन' का आयोजन 'उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान' द्वारा किया गया। उक्त आयोजन राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल, गढ़रोड़, मेरठ में किया गया। इस कार्यक्रम के सहयोगी पार्टनर 'रोटरी क्लव मेरठ प्रभात' रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि योगेश त्यागी व रोटरी क्लब मेरठ प्रभाव के अध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह ने दीप प्रजवल्लन से किया। कार्यक्रम का संचालन डा० शुभम त्यागी ने किया। इस अवसर पर प्रख्यात कविगणों क्रमश: डा. अर्जुन सिसौदिया, श्रीकान्त, डा. बलराम श्रीवास्तव, डा. अरुण पाण्डेय, प्रख्यात मिश्र, कमल आग्नेय, चेतन | चर्चित, मनोज कुमार मनोज, सौरभ कान्त शर्मा, व शुभम त्यागी जी ने कविता पाठ किया। समस्त कविगणों को मुमेन्टो, पटका तथा मालाओं से रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा सम्मानित किय...