शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

चिंता छोड़कर एकाग्रता से परिश्रम करें विद्यार्थी- श्री ब्रिजेश पाठक, माननीय कानून मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार

 


चिंता छोड़कर एकाग्रता से परिश्रम करें विद्यार्थी- श्री ब्रिजेश पाठक, माननीय कानून मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में भव्य रूप से मनाया गया आठवां दीक्षांत समारोह। एमबीबीएस ओवर ऑल टॉपर 2019 में पास आउट अर्शित सिंह व एमबीबीएस ओवर ऑल टॉपर 2020 में पास आउट अफिफा जमशेद को मिला गोल्ड मेडल। बीडीएस ओवर ऑल टॉपर 2019 में पास आउट ईशा माहेश्वरी व बीडीएस ओवर ऑल टॉपर 2020 में पास आउट परिधि शर्मा को भी मिला गोल्ड मेडल। बेस्ट बॉय का खिताब बीएएलएलबी के छात्र रमेश धर द्विवेदी को मिला। बेस्ट गर्ल का खिताब बीडीएस की छात्रा ईशा माहेश्वरी को मिला।

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के मांगल्या प्रेक्षागृह में हाइब्रिड दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता सुभारती विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व पूर्व आईएएस श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड़ ने की।  मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय कानून मंत्री श्री ब्रिजेश पाठक जी उपस्थित रहे। उन्होंने मेधावि विद्यार्थियों को डिग्रीयां व गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।परीक्षा नियंत्रक श्रीमति पूनम कौशिक के नेतृत्व में सभी संकायों एवं विभागें के प्राचार्यो ने गाउन पहन कर मांगल्या प्रेक्षागृह में विधिवत प्रवेश किया। इस दौरान सभी छात्र छात्राओं ने तालियां बजाकर सभी का अभिवादन किया।








कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड ने मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय कानून मंत्री श्री ब्रजेश पाठक, सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एमरेटस डा. वी.पी. सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज, सुभारती ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. हिरो हितो व प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन करके किया। इस दौरान बौद्ध विद्वान वोनीता ने मंगलाचरण वंदना प्रस्तुत की तथा फाईन आर्ट कॉलिज के विद्यार्थियों ने सरस्वती गान प्रस्तुत किया।






स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एमरेटस डा.वी.पी. सिंह ने स्वागत भाषण में सुभारती विश्वविद्यालय के सभी संकायों एवं विभागों में चलाएं जा रहे विभिन्न कोर्स के बारे में सभी को जानकारी दी। उन्हांने विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने छात्र छात्राओं को डिग्रीयां मिलने पर अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को संकल्प दिलाया कि सुभारती विश्वविद्यलाय का प्रत्येक छात्र भविष्य में अपने संस्कारों एवं अपनी योग्यता के दम पर भारत का नाम विश्व पटल पर स्वर्णिम अक्षरों में लिखने में अपना भरपूर योगदान देंगे।






अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलाधिपति श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड ने कहा कि आज का दिन सभी विद्यार्थियों के लिये स्वर्णिम अवसर है हमारे विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं देश का भविष्य है और मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में सभी विद्यार्थी अपनी क्षमता से देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि जीवन में हमेशा सकारात्मक मानसिकता एवं रचनात्मक विचारधारा के साथ कार्य करना चाहिए, जिससे सफलता प्राप्त होती है। जीवन में कभी हार से डरना नही चाहिए क्यांकि असफलता ही सफलता को प्राप्त करने का कारण बनती है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण दीक्षांत समारोह का आयोजन नही हो सका था, लेकिन इस वर्ष जिस प्रकार सुभारती विश्वविद्यालय ने कोरोना प्रोटोकॉल पर अमल करते हुए हाइब्रिड रूप में भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया है, इसके लिये विश्वविद्यालय प्रबंधन बधाई के पात्र है। साथ ही हाइब्रिड दीक्षांत समारोह आयोजित करके सुभारती विश्वविद्यालय ने तकनीक के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता को भी प्रदर्शित किया है।





मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय कानून मंत्री श्री ब्रिजेश पाठक ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करके एकाग्रता के साथ मेहनत करनी चाहिए जिससे निश्चित सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि चिंता को छोड़कर काम पर ध्यान देना चाहिए और लगन से काम करने वाले विद्यार्थीं ही जीवन में सफलत होते है। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण को हाइब्रिड माध्यम से भव्य दीक्षांत समारोह के आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि  सुभारती विश्वविद्यालय का प्रत्येक कॉलिज एवं विभाग भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का प्रतीक है, जो बड़ी सराहनीय बात है। उन्होंने कोरोना काल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किये गये विभिन्न कार्यो का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य किया है और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में 100 करोड़ से अधिक लोगो को वैक्सीन लगाने का गौरवान्वित कार्य किया गया, जो विकसित देशों की तुलना में कहीं अधिक है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तक 13 करोड़ से ज्यादा लोग वैक्सीन की डोज ले चुके है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से भी वैक्सीन लगवानी की अपील करते हुए देशहित में अपना योगदान देने की बात कही।कुलाधिपति श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड एवं कुलपति प्रोफेसर एमरेटस डा. वी.पी. सिंह व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिहृ देकर सम्मानित किया।









सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप युवा हैं और देश का भविष्य है और आने वाले समय में आप अपनी क्षमताओं से देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह किसी भी विद्यार्थी के जीवन का एक ऐसा क्षण होता है जिसमें छात्र ज्ञान अर्जित करके देश के भविष्य निर्माण में जुट जाते है। उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को मेरी शुभकामनाएं है कि सुभारती से संस्कार लेकर राष्ट्र निमार्ण में भागीदार बनें और भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन करें।दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक सुभारती डेन्टल कॉलिज के प्राचार्य डा. निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 1284 स्नातक, 344 परास्नातक, डिप्लोमा 163,  पीएचडी 42 आदि सहित विभिन्न कोर्सो की उपाधियां देकर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही 82 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किये गये तथा 19 विद्यार्थियों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र दिया गया है। कार्यक्रम में सभी प्राचार्यो ने अपने कॉलिज एवं विभाग के मेधावि विद्यार्थियों के बारे में जानकारी दी। प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कुलाधिपति श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड ने विधिवत दीक्षांत समारोह के समापन की घोषणा की। वंदेमातरम गायन से दीक्षांत समारोह का समापन हुआ।

गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं-

एमबीबीएस ओवर ऑल टॉपर 2019 में पास आउट अर्शित सिंह व एमबीबीएस ओवर ऑल टॉपर 2020 में पास आउट अफिफा जमशेद रही। बीडीएस ओवर ऑल टॉपर 2019 में पास आउट ईशा माहेश्वरी रही व बीडीएस ओवर ऑल टॉपर 2020 में पास आउट परिधि शर्मा रही।बीबीए 2019 में टॉपर शिवानी मलिक, बीबीए 2020 में टॉपर पूर्वा शरिन रही। बीएड 2019 में टॉपर छवि तोमर, 2020 में टॉपर ऐश्वर्या शर्मा रही।  बीपीएड 2019 में टॉपर वरून्द्र सिंह, 2020 में शुभम बालियान रहे।बीपीईएस 2019 में अंकित सिंह व 2020 में रूपेश नेहरा रहे। बीएफए 2019 में प्रियांशी खंडेलवाल व 2020 में शिवांगी अग्रवाल रही। बीएससी नर्सिंग 2019 में जसकिरत व 2020 में वैशाली चौहान रही। बीजेएमसी 2019 में जया कुमारी व 2020 में शकिब मजिद रहे। बीएएलएलबी 2019 में रवि सक्सैना व 2020 में नूपुर कुलश्रेष्ठ रहे। बीटेक 2019 में विभा सिंह व 2020 में शबनम शब्बीर रही। बैचलर ऑफ फार्मेसी 2019 में विपिन कुमार व 2020 में साक्षी त्यागी रही। फिजियोथैरेपी 2019 में शिवांगी चौधरी व 2020 में हर्षिता शर्मा रही। बीसीए 2019 में पुष्पेन्द्र कुमार व 2020 में पारूल रही। बि.लिब 2019 में करूणा झा व 2020 में पुनीत माथुर रहे। बीकॉम 2019 में रोहिनी सहोता व 2020 में उज्जवल सिंह रहे। बीएचएम 2019 में निर्मला राय व 2020 में नितेश रहे। बीएनवाईएस 2019 में सलोनी कोहली व 2020 में जमयंग छोदेन रहे। बीकॉम एच 2019 में शीन खान व 2020 में रिया त्यागी रही। बीएससी होम साइंस 2019 में रिया व 2020 में अनुकृति सिंह रही।

मंच का संचालन डा. विवेक कुमार, डा. सिम्मी गुरवारा, डा. अंशुल त्रिवेदी ने किया।

इनकी रही विशेष उपस्थिती- सम्पर्क प्रभारी कानून मंत्री श्री विकास पंडित, कुलसचिव डी. के सक्सैना, परीक्षा नियंत्रक पूनम कौशिक, दीक्षांत समारोह के सहायक समन्वयक डा. सत्यम खरे, डा. डी.सी. सक्सैना, अतिरिक्त कुलसचिव सैयद जफर हुसैन, मेडिकल कॉलिज के प्राचार्य डा.ए.के.श्रीवास्वत, डा. वैभव गोयल भारतीय, डा.गीता परवंदा, डा. पिंटू मिश्रा, डा. सोकिन्द्र तोमर, डा. सुधीर त्यागी, डा. मनोज कपिल, डा. संदीप कुमार, डा. नीरज कर्ण सिंह, डा. आर.के.घई, डा. अनुज राज, डा. मुकेश रूहेला, डा.मनोज त्रिपाठी, डा. मयूर कौशिक, डा. शिवमोहन वर्मा, डा. जासमीन, डा. अभय शंकरगौड़ा सहित सभी संकायों एवं विभागों के प्राचार्य, फैकल्टी मैंबर डॉ महावीर सिंह,डॉ नीलिमा चौहान,सहित दीक्षांत समारोह आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...