शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन


चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता           का आयोजन 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












   

मेरठ। विधि अध्ययन संस्थान, चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 30-10-2021 को Revocation of Special Status of Jammu & Kashmir : An Opportunity Gain or Lost to Unite India विषय पर किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के समन्वयक डा0 विवेक कुमार जी ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती सुदेशना, सहायक आचार्य ने निर्णयक मण्डल का परिचय एवं स्वागत किया। कार्यक्रम में श्री आशीष कौशिक, सहायक आचार्य ने कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिता किसी संस्था में कराना शिक्षण एवं विद्यार्थी के व्यक्तित्व मे सुधार का एक अच्छा तरीका है। उन्होनंे बताया कि सन् 1950 में जो परिस्थितियां थी उसके अनुसार जम्मू कश्मीर राज्य को अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा देना उचित था। लेकिन वर्ष 2019 की परिस्थितियों के अनुसार कानून द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाया जाना सरकार का उचित कदम है। उन्होंने सबरीमाला केस का उदाहरण देते हुये सुप्रीम कोर्ट के विचार वर्तमान परिपेक्ष्य में समझायें। साथ ही उन्होेंने इस बिन्दु पर विद्यार्थियों को अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी। डा0 कुसुमा वती, सहायक आचार्य ने बताया कि सरदार पटेल को लोह पुरूष कहा जाता है, क्योंकि उन्होेंने देश में छोटी-छोटी रियासतों को मिलाया और भारत में एकता स्थापित की। उनकी राजनीतिक कूटनीति के कारण ही जूनागढ़ हैदराबाद को भारत में मिलाना सम्भव हो पाया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में विधि अध्ययन संस्थान के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय Revocation of Special Status of Jammu & Kashmir : An Opportunity Gain or Lost to Unite India  के पक्ष में ऐश, जानवी शर्मा, हर्ष कुमार, तेजस्वनी राज, निधि त्यागी, नीकिता, रोहन स्वरूप, जीनत जहान आदि ने अपने विचार रखें। विषय के विपक्ष में सायदा जमाल जैहरा जैदी, सुमित प्रकाश, साहिद खान, गुन्जन तोमर एवं निगम बोध ने अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निगम बौध, एलएल-एम0 द्वितीय वर्ष व रोहन स्वरूप, बी0ए0एलएल-बी0 द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हर्ष कुमार, बी0ए0एलएल-बी0 चतुर्थ वर्ष ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में तृतीय स्थान छात्रा निधि त्यागी, एलएल-एम0 द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया।

डा0 विवेक कुमार, समन्वयक एवं सहयुक्त आचार्य, विधि अध्ययन संस्थान ने सरदार पटेल जी के जन्म दिवस की बधाई दी एवं सरदार पटेल जी के योगदान एवं एकता दिवस के महत्व को समझाते हुये । विद्यार्थियों को विधि का अर्थ समझाया। उन्होेने विद्यार्थियों को बताया कि सही गलत का फैसला न्यायपालिका करती है, हमें तो अपनी बात को मजबूती से रखना आना चाहिए। आगे उन्होंने बताया कि विधि और विधि में परिवर्तन के लिये हमारे संविधान में संशोधन की व्यवस्था है और जम्मू कश्मीर मामले में कहा कि किसी भाई-बहन को कोई अधिकार न हो ऐसे समाज की कल्पना नही की जा सकती, इसलिये कानून में संशोधन किया गया। इसके पश्चात उन्होेंने वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के अच्छे प्रदर्शन पर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किये। 

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अपेक्षा चैधरी जी ने किया। कार्यक्रम के अन्त में डा0 विकास कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में डा0 सुशील कुमार शर्मा, डा0 धनपाल, श्री तरूण कुमार, श्री अंकित, श्री आदेश कुमार एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...