थाना भावनपुर पुलिस द्वारा अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाने वाले 05 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार, भारी मात्रा मे माल बरामद।
थाना भावनपुर पुलिस द्वारा अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाने वाले 05 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार, भारी मात्रा मे माल बरामद।
मेरठ। आज दिनांक 31.10.2021 गिरफ्तारी 05 नफर अभियुक्त व बरामदगी 08 तमंचे पूर्ण चालू हालत में शिकंजा, वैल्डिग मशीन व अवैध तमंचा बनाने के उपकरण छोटे बडे हथौडे, दो ड्रिल मशीन एक छोटी व एक बडी रंग लाल, व एक हैण्ड ग्रेण्डर (घिसाइ मसीन), पाँच पीस घिसाई वाले ग्रेण्डर मशीन के व दो हाथ से चलाने वाले बर्मा (छोटे- बडे) जिस पर उपर मुठिया लगी है, डाई आठ, गैस मशीन एक, पिन वाइस बर्मा एक, इंची टैप एक, कुल्हाडी एक, पैचकस दो छोटे व दो बडे, एक चाबी, तीन पाना, ड्राई चुडी काटने वाले एक, आरी पत्ता एक, आरी बडी एक, आरी छोटी एक, तिकोर रेती तीन, रेती तिकौना तीन, सादा रेती सात, सिंकचा दो, जम्भूड, पाईप रिंच एक, ड्राई मशीन एक, ड्राई पैचकस गुच्छा छः, पैन वाइस एक, गुनिया (पैमाना) एक, सरिया चार जिनमे तीन सूत एक, ढाई सूत तीन, लकडी छिलना (निहान) एक, ट्रैगर पत्ती एक, चाबी छः व पाँच अदद खोखे 315 बोर
अवगत कराना है कि दिनांक 30/10/2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में चैकिग सदिग्ध व्यक्ति/वाहन व वाँछित अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान मे क्षेत्राधिकारी सदर देहात के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना भावनपुर मेरठ मय हमराही फोर्स के थाना क्षेत्र मे चैकिग सदिग्ध व्यक्ति/वाहन मे मामूर थे, तो मुखबिर खास की सूचना मिली की एक व्यक्ति रूकनपुर ईट भट्टे के पास से अवैध तमंचे लेकर आने वाला है। मुखबिर की सूचना पर रूकनपुर ईट भट्टे के पास से एक व्यक्ति को 02 अवैध तमंचे साईलेंसर युक्त (नाल) के गिरफ्तार किया गया । पकडे गये अभियुक्त से बरामद अवैध तमंचो के बारे मे पूछा गया तो बताया कि मै यह तमंचे गुफरान उर्फ पप्पू से खरीदकर लाया हूँ जो अपने साथियो के साथ यहाँ से 200 मीटर दूर तमंचे बना रहा है । अभियुक्त की निशादेही पर रूकनपुर ईट भट्टे से 200 मीटर दूर ईख के खेत से अभियुक्तगण को अवैध तमंचे बनाते समय भारी मात्रा मे तमंचे व उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनसे विस्तृत पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण ने बताया कि हम सभी लोग अवैध तमंचा बनाने के लिए रात्रि मे सामान लेकर आते है और बनाकर यहाँ बेचकर चले जाते है । जिससे हमे काफी लाभ हो जाता है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अपराधी है जो पूर्व मे अवैध तमंचे बनाने के अपराध मे अन्य थानो से जेल जा चुके है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:-
1.शहजाद पुत्र शकूर निवासी ग्राम भमबाडा थाना रतनपुरी जिल मुजफ्फरनगर
2.गुफरान उर्फ पप्पू पुत्र इकलास निवासी ग्राम पिठलौकर थाना सरधना जिला मेरठ
3.शहजाद पुत्र मारूफ निवासी ग्राम पिठलोकर थाना सरधना जिला मेरठ
4.खालिद पुत्र ईशाक निवासी ग्राम पिठलोकर थाना सरधना जिला मेरठ
5.वारिस अली पुत्र इसाक निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर
बरामदगी का विवरण:-
1. 06 अदद तमंचे 315 बोर
2. एक अदद तमंचा 32 बोर
3. एक अदद तमंचा 12 बोर
4. शिकंजा
5. वैल्डिग मशीन
6. छोटे बडे हथौडे
7. दो ड्रिल मशीन एक छोटी व एक बडी रंग लाल
8. एक हैण्ड ग्रेण्डर (घिसाइ मसीन)
9. पाँच पीस घिसाई वाले ग्रेण्डर मशीन
10. दो हाथ से चलाने वाले बर्मा (छोटे- बडे)
11. डाई आठ
12. गैस मशीन एक
13. पिन वाइस बर्मा एक
14. इंची टैप एक
15. कुल्हाडी एक
16. पैचकस दो छोटे व दो बडे
17. एक चाबी
18. तीन पाना
19. ड्राई चुडी काटने वाले एक
20. आरी पत्ता एक
21. आरी बडी एक
22. आरी छोटी एक
23. तिकोर रेती तीन
24. रेती तिकौना तीन
25. सादा रेती सात
26. सिंकचा दो
27. जम्भूड
28. पाईप रिंच एक
29. ड्राई मशीन एक
30. ड्राई पैचकस गुच्छा छः
31. पैन वाइस एक
32. गुनिया (पैमाना) एक
33. सरिया चार जिनमे तीन सूत एक ढाई सूत तीन
34. लकडी छिलना (निहान) एक
35. ट्रैगर पत्ती एक 36.चाबी छः
37. पाँच अदद खोखे 315 बोर
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास:-
1. शहजाद पुत्र शकूर निवासी ग्राम भमबाडा थाना रतनपुरी जिल मुजफ्फरनगर
1.मु0अ0स0-397/2021 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना भावनपुर मेरठ
2. गुफरान उर्फ पप्पू पुत्र इकलास निवासी ग्राम पिठलौकर थाना सरधना जिला मेरठ
अपराधिक इतिहास:
1.मु0अ0स0- 513/11 धारा 147/323/504/506 भादवि
2.मु0अ0स0- 90/12 धारा 110 जी सीआरपीसी
3.मु0अ0स0- 982/18 धारा 3/25 आयुध अधिनियम
4.मु0अ0स0-397/2021 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना भावनपुर मेरठ
3. शहजाद पुत्र मारूफ निवासी ग्राम पिठलोकर थाना सरधना जिला मेरठ
अपराधिक इतिहास:
1.मु0अ0स0- 513/11 धारा 147/323/504/506 भादवि
2.मु0अ0स0-396/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना भावनपुर मेरठ
4. खालिद पुत्र ईशाक निवासी ग्राम पिठलोकर थाना सरधना जिला मेरठ
अपराधिक इतिहासः
1.मु0अ0स0- 604/18 धारा 5/25 आयुध अधिनियम थाना सरधना जिला मेरठ
5. वारिस अली पुत्र इसाक निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर
अपराधिक इतिहासः
1.मु0अ0स0- 104/04 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सरधना जिला मेरठ
2.मु0अ0स0- 105/07 धारा 323/324/504/506 भादवि
3.मु0अ0स0- 186/07 धारा 110 जी सीआरपीसी
4.मु0अ0स0- 647/07 धारा 5/25 आयुध अधिनियम
5.मु0अ0स0- 486/17 धारा 5/25 आयुध अधिनियम
6.मु0अ0स0-397/2021 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना भावनपुर मेरठ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें