शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

यूपी : दावत में रसगुल्ला न मिलने पर घमासान, चले लाठी-डंडे, महिलाओं सहित आधा दर्जन घायल

 

यूपी : दावत में रसगुल्ला न मिलने पर घमासान, चले लाठी-डंडे, महिलाओं सहित आधा दर्जन घायल

By - मेरठ खबर( सह संपादक प्रवेश )कुमार रोहतगी।। बागपत

जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि घटना की तहरीर मिल गई है। जांच करके कार्रवाई की जाएगी।


बागपत के रमाला थानाक्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। वजह थी कि दावत में रसगुल्ले कम पड़ गए। दावत में आए गांव के कुछ लोगों ने रसगुल्ला मांगा तो दावत के आयोजकों ने उन्हें दूसरी मिठाई खाने को कहा जिस पर वे बिफर गए और कहासुनी हो गई, जिसके बाद बात मारपीट तक जा पहुंची। मौके पर भगदड़ मच गई। वहीं मारपीट में तीन महिलाओं सहित कुल सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया।
शादी में रसगुल्ला बना जगड़े का कारण



















इंस्पेक्टर रवेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार को क्षेत्र के गुंगाखेड़ी
 गांव में सावन पुत्र महावीर की शादी थी। उसकी शुक्रवार को मुजफ्फरनगर बरात जानी थी। सावन के घर गुरुवार को दावत चल रही थी। इसी दौरान रसगुल्ले कम पड़ गए। 
दावत में आए गांव के सतीश, नरेश और राजू रसगुल्ले मांगने लगे। घरवालों ने उन्हें रसगुल्ले खत्म होने की बात कहते हुए रसगुल्ले की जगह दूसरी मिठाई खाने का आग्रह किया। इस पर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई और जमकर लाठी-डंडे चले।

मारपीट के दौरान प्रीतम, अमरपाल, अशोक, राजेश व तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसकी जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि घटना की तहरीर मिल गई है। जांच करके कार्रवाई की जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...