शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

एसएसपी की नई पहल : थाने-चौकियों में पुलिसवाले पैसा मांगे तो सीधे करें कॉल, जारी किए नंबर

 

एसएसपी की नई पहल : थाने-चौकियों में पुलिसवाले पैसा मांगे तो सीधे करें कॉल, जारी किए नंबर

By- मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

बताया गया कि एसएसपी ऑफिस में कई थानेदारों और पुलिस की शिकायत आने पर एसएसपी ने ऐसी पहल की है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि पुलिस वालों पर माथे पर भ्रष्टाचार का दाग बर्दाश्त नहीं करेंगे।

मेरठ । में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के लिए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने अच्छी पहल की है। उनकी ओर से कहा गया है कि थानों और चौकियों में अगर कोई पुलिस वाला रिश्वत मांगता है तो उन्हें कॉल की जा सकती है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी














उन्होंने कहा कि एक रुपया किसी पुलिस वाले को देने की जरूरत नहीं है। शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। रिश्वत मांगने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई होगी। इस बारे में थानों और चौकियों के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। एसएसपी के इस कदम से पुलिसकर्मियों में खलबली मची हुई है।

आम जनता की मदद के लिए एसएसपी ने हेल्पलाइन नंबर 8077974308 जारी किया है। वहीं, पोस्टरों पर लिखा है कि पासपोर्ट सत्यापन, सूचना रिपोर्ट पंजीकरण, विवेचना, चरित्र प्रमाण पत्र, शस्त्र लाइसेंस और अन्य किसी भी मामले में अगर कोई पुलिस वाला आपसे रिश्वत मांगे तो आप सिर्फ इस नंबर पर एक कॉल कर दें। आपका नाम पता गोपनीय रखा जाएगा और आपका काम प्राथमिकता पर होगा। गुरुवार को ही थानों और चौकियों के बाहर पोस्टर चस्पा कराए है।

बताया गया कि एसएसपी ऑफिस में कई थानेदारों और पुलिस की शिकायत आने पर एसएसपी ने ऐसी पहल की है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि पुलिस वालों पर माथे पर भ्रष्टाचार का दाग बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार पुलिस को प्रतिमाह वेतन देती है। रिश्वत मांगने वाले पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...