रविवार, 9 मई 2021

पश्चिम बंगाल हिंसा: गृह मंत्रालय की 4 सदस्यीय टीम हुगली पहुंची, लोगों से जानकारी ली

 

पश्चिम बंगाल हिंसा: गृह मंत्रालय की 4 सदस्यीय टीम हुगली पहुंची, लोगों से जानकारी ली

by प्रवेश कुमार रोहतगी - 3 hours ago in देश

पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजे आने के बाद हुई हिंसा में कई लोगों की हत्या कर दी गई। इस मामले में भाजपा ने आरोप लगाया कि उनके 9 से अधिक कार्यकर्ताओं की जिनमें महिलाएं शामिल हैं उनकी टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पीट-पीटकर हत्या की है। पहले टीमएसी नेता हिंसा से इनकार करते रहे। बाद में सीएम ममता बनर्जी ने मृत लोगों के परिवार वालों को मुआवजा देने का ऐलान कर दिया। पूरे मामले को लेकर गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम ने रविवार को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया ओर लोगों से वार्ता की।

गृहमंत्रालय की टीम हुगली के चुचुरा में पहुंची। जहां सबसे ज्यादां हिंसा हुई। जानकारी हो कि बंगाल में जीत के बाद टीमएसी कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि भाजपा कार्यालयों में आग लगा दी गई, भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में घुसकर तोड़फोड़ की गई वहीं, महिलाओं के साथ दुष्कर्म व पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

अफगानिस्तान में स्कूल के पास बम विस्फोट, 25 की मौत

लोगों के आरोप है कि बंगाल में खूब हिंसा भड़कती रही, परंतु ममता बनर्जी चुप्पी साधे रहीं। कुछ समय के लिए टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं ने हिंसा होने से ही इनकार किया। परंतु जब मामला ज्यादा फैला और ममता बनर्जी की आलोचना होने लगी तो उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान कर मामला शांत करने की कोशिश की।

हालांकि इस मामले में दूसरी पार्टियां लगातार हिंसा की जांच की मांग कर रहीं थी। राज्य सरकार द्वारा उचित जांच ना कराते देख रविवार को गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम पश्चिम बंगाल में पूरे मामले की जांच करने पहुंची है। टीम हुगली में पहुंची। जहां सबसे ज्यादा हिंसा होना बताया गया। आपको जानकारी हो कि चुनाव के समय भी टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं पर कई बार हमले किए। , तीन दिन पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पर हमला किया गया। उनकी कार के शीशे तोड़ दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...