रविवार, 9 मई 2021

दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन को एक सप्ताह लिए और आगे बढ़ाया

 

दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन को एक सप्ताह लिए और आगे बढ़ाया

by प्रवेश कुमार रोहतगी4 hours ago in दिल्ली

दिल्ली में कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और आगे बढ़ा दिया है। अब 17 मई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा। वहीं, दिल्ली में कर से मेट्रो का संचालन भी बंद किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा एक निश्चित आपूर्ति देने के बाद भी ऑक्सीजन की मांग लगातार की जा रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में लगा लॉकडाउन जारी रहेगा। यह अगले सोमवार सुबह पांच बजे तक बढ़ाया गया है। इस दौरान अति आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी। वहीं, मेट्रो का संचालन भी कल से बंद कर दिया जाएगा।

जानकारी हो कि दिल्ली में सरकारी तंत्र की बड़ी लापरवाही से हालात बिगड़े हुए हैं। पिछले 20 दिनों में दिल्ली के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। जबकि सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र ने तेजी के साथ कोरोना को काबू करने का काम किया है। महाराष्ट्र मॉडल की हर जगह चर्चा हो रही है। लोगों के मुताबिक दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर, इंजेक्शन की कालाबाजारी सामने आ रही है। इतना ही नहीं, सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के यहां से ऑक्सीजन सिलेंडर के स्टॉक बरामद किए गए हैं।

BIG BREAKING : यूपी में फिर बढ़ा लॉकडाउन

वहीं, भाजपा नेताओं की माने तो ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर सीएम केजरीवाल हर रोज मांग कर देते हैं। केंद्र का कहना है कि दिल्ली को मांग के अनुसार ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। परंतु दिल्ली सरकार की मांग हर रहोज 100 मिट्रिक टन बढ़ जाती है। आंकड़ो के अनुसार पहले सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को 750 मिट्रिक टन हर रोज आवश्यकता है। जिसके बाद केंद्र ने इतनी आपूर्ति दी। आपूर्ति के अगले दिन ही यह मांग 950 मिट्रिक टन हो गई।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि 26 अप्रैल के बाद से कोरोना के केस कम होने शुरू हुए और पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35% से घटकर 23% हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...