एस.ओ.जी टीम व थाना फलावदा पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण, 5 अभियुक्त गिफ्तार, कब्जे से 3 अवैध तमंचे मय कारतूस, 02 चोरी की मोटर साईकिल व 6 लाख 25 हजार रूपये नकद बरामद।
एस.ओ.जी टीम व थाना फलावदा पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण, 5 अभियुक्त गिफ्तार, कब्जे से 3 अवैध तमंचे मय कारतूस, 02 चोरी की मोटर साईकिल व 6 लाख 25 हजार रूपये नकद बरामद। मेरठ । 17 फरवरी 2022 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) एस.ओ.जी मेरठ व थाना फलावदा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु.अ.सं 20/2022 धारा 392 भादवि जो कि मोटर साईकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा प्रदीप रस्तोगी से अस्लाह दिखाकर 7 लाख 50 हजार रुपये लूटने की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त में लूटे गये 6,25,000/-रू तथा घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल, 03 अवैध तमन्चे सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 29.01.2022 सेल्समैन प्रदीप रस्तोगी कैश कलेक्शन कर फलावदा से मेरठ जा रहा था। ग्राम समसपुर से 500 कदम आगे पहुचा तो रास्तें में खडें तीन अज्ञात बदमाश तंमचा दिखाकर कर उसकी स्कूटी यू.पी 15 सी.ए 4250 की डिग्गी में रखे 7,50,000/- रूपये लूट कर मोटर साईकिल पर फरार हो गये थे। इस सम्बन्ध में थाना फलावदा पर मु.अ.सं 20 / 22 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर घटना का अनावरण करने...