संदेश

एस.ओ.जी टीम व थाना फलावदा पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण, 5 अभियुक्त गिफ्तार, कब्जे से 3 अवैध तमंचे मय कारतूस, 02 चोरी की मोटर साईकिल व 6 लाख 25 हजार रूपये नकद बरामद।

चित्र
  एस.ओ.जी टीम व थाना फलावदा पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण, 5 अभियुक्त गिफ्तार, कब्जे से 3 अवैध तमंचे मय कारतूस, 02 चोरी की मोटर साईकिल व 6 लाख 25 हजार रूपये नकद बरामद। मेरठ । 17 फरवरी 2022 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) एस.ओ.जी मेरठ व थाना फलावदा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु.अ.सं 20/2022 धारा 392 भादवि जो कि मोटर साईकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा प्रदीप रस्तोगी से अस्लाह दिखाकर 7 लाख 50 हजार रुपये लूटने की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त में लूटे गये 6,25,000/-रू तथा घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल, 03 अवैध तमन्चे सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 29.01.2022 सेल्समैन प्रदीप रस्तोगी कैश कलेक्शन कर फलावदा से मेरठ जा रहा था। ग्राम समसपुर से 500 कदम आगे पहुचा तो रास्तें में खडें तीन अज्ञात बदमाश तंमचा दिखाकर कर उसकी स्कूटी यू.पी 15 सी.ए 4250 की डिग्गी में रखे 7,50,000/- रूपये लूट कर मोटर साईकिल पर फरार हो गये थे। इस सम्बन्ध में थाना फलावदा पर मु.अ.सं 20 / 22 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर घटना का अनावरण करने...

बीजेपी से बड़ा संगठन किसी के पास नहीं,कार्यकर्ता सतर्क होकर करें काम : सांसद

चित्र
बीजेपी से बड़ा संगठन किसी के पास नहीं,कार्यकर्ता सतर्क होकर करें काम : सांसद सांसद से बढ़कर आपकी मां हूं , आपका दुख मेरा दुःख : मेनका ओमप्रकाश पांडे बजरंगी अच्छे इंसान उनकी दिल खोलकर करें मदद : मेनका संजय गांधी सुलतानपुर ।17 फरवरी 2022( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने चार दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र आई पूर्व केंद्रीय मंत्री व  सांसद मेनका संजय गांधी ने मंगलवार को इसौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडे उर्फ बजरंगी के पक्ष में इसौली व अरवल गांव में जनसभा को संबोधित किया।इससे पूर्व श्रीमती गांधी ने सुलतानपुर, जयसिंहपुर, कादीपुर एवं लंभुआ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में  प्रचार प्रसार किया।श्रीमती गांधी ने मतदाताओं से अपील किया कि भाजपा प्रत्याशियों की जीत के बाद ही जनपद सुल्तानपुर का  विकास हो सकेगा।उन्होंने कहा स्थानीय विधायक होने से नागरिकों को राज्य व केंद्र की डबल इंजन की सरकार की योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ मिल सकेगा।अपने चुनावी दौरे के अंतिम दिन इसौली व अरवल गांव में पार्टी प्रत्याशी ओम प्रकाश पाण्डे...

संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 58वें हफ्ते का आयोजन संस्था के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने अपने विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर मेट्रो प्लाजा चौराहे पर आयोजित किया।

चित्र
संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 58वें हफ्ते का आयोजन संस्था के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने अपने विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर मेट्रो प्लाजा चौराहे पर आयोजित किया। मेरठ । 17 फरवरी 2022 को ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) ईश्वर की अनुकंपा से संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 58वें हफ्ते का आयोजन संस्था के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने अपने विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर मेट्रो प्लाजा चौराहे पर आयोजित किया। अन्न सेवा संकल्प के अंतर्गत प्रशान्त कौशिक, सीमा कौशिक ने राहगीरों, रिक्शा चालकों और श्रमिकों को बिस्कुटों के पैकेटों का वितरण कर अन्न सेवा का कार्य किया। संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने बताया कि संवाद फाउंडेशन लगातार संस्था के सदस्यों और सामाजिक लोगों के सहयोग से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। सत्यपाल दत्त शर्मा, शशि बाला शर्मा, मिनाक्षी शर्मा, पंडित अश्वनी कौशिक, डॉ. गौरव पाठक, संजय शर्मा, शशि प्रकाश शर्मा, जीतू सिंह नागपाल, पूजा सिंह, जगमोहन शाकाल, डॉ. विशाल शर्मा, संजीव कुमार शर्मा एडवोकेट, राजकुमार गोयल, अनिरुद्ध शर्मा, सचिन अरोड़ा, शरद गुप्ता, दीपक...

केंद्रीय मंत्री से जीजीआईसी में फर्नीचर की व्यवस्था कराने की मांग

चित्र
   केंद्रीय मंत्री से जीजीआईसी में फर्नीचर की व्यवस्था कराने की मांग  मेरठ।17/02/22 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में काजी शादाब ने बताया कि प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत मेरठ शहर में अभी तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सदभाव मंडप तथा कॉमन सर्विस सेंटर का निर्माण नहीं हो पाया है जबकि शहर वासियों को सदभाव मंडप तथा कॉमन सर्विस सेंटर की अत्यधिक आवश्यकता है। इसके साथ ही हापुड़ रोड पर जीजीआईसी में छात्राओं के बैठने के लिए अभी तक भी फर्नीचर की व्यवस्था नहीं हो पाई है । कॉलेज में छात्राएं जमीन पर बैठकर पढ़ाई करती है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द से जल्द  जीजीआईसी में फर्नीचर की व्यवस्था कराने तथा सदभाव मंडप व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराने का आदेश दिया । इस मौके पर प्रमुख रूप से फरीद खान,फैसल जैदी,सोहेल हाशमी आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड में आधी आबादी ही तय करेगी किसके पास रहेगी सत्ता की चाबी

चित्र
  उत्तराखंड में आधी आबादी ही तय करेगी किसके पास रहेगी सत्ता की चाबी देहरादून। 17 फरवरी ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )  उत्तराखंड में चुनाव परिणाम जो भी हों लेकिन ये तय है कि सत्ता की चाबी किस​के हाथ में रहेगी ये आधी आबादी ही तय करने जा रही हैं। मतदान का फाइनल डेटा सामने आने के बाद साफ हो गया है कि इस बार आधी आबादी ने लोकतंत्र के महापर्व में पूरे उत्साह के साथ बढ-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदेश में मतदान करने में महिलाओं का प्रतिशत 67.20 रहा है। मैदान में हरिद्वार की महिलाओं ने 73.64 परसेंट के साथ टॉप किया है। जबकि पहाड़ में उत्तरकाशी की महिलाओं ने 70.53 परसेंट के साथ टॉप किया है। अल्मोड़ा में 58.91 परसेंट के साथ सबसे कम महिलाओं ने मतदान किया है। इस तरह से साफ है कि इस बार सत्ता तक पहुंचाने में आधी आबादी का आशाीर्वाद मिलना जरुरी है। महिलाएं पुरूषों से आगे निकली बुधवार देर रात चुनाव आयोग ने 14 फरवरी को उत्तराखंड की 70 सीटों पर हुए मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया है। उत्तराखंड में कुल 65.37% मतदान हुआ है। जिसमें महिलाएं पुरूषों से कई आगे निकली हैं। महिलाओं की वोटिंग का आंकड़ा पुरुषों की त...

सपा प्रत्याशी ताहिर खान ने सपा नेता मेराज अहमद को लगाया गले बोले हमारा कोई विवाद नहीं था और ना कभी होगा

चित्र
सपा प्रत्याशी ताहिर खान ने सपा नेता मेराज अहमद को लगाया गले बोले हमारा कोई विवाद नहीं था और ना कभी  होगा सुल्तानपुर ।सपा इसौली प्रत्याशी ताहिर खान ने गले मिलकर पुराने विवाद को किया खत्म सपा प्रत्याशी ताहिर खान के लिए करेंगे सपा नेता मेराज खान प्रचार  प्रसार और दिलाएंगे जीत इसौली के सपा प्रत्याशी ताहिर को दिलाएंगे जीत मेराज खान सुल्तानपुर- सपा से इसौली विधानसभा से सपा के प्रत्याशी ताहिर खान और मेराज खान का विवाद अब खत्म हो गया दोनों नेताओं  ने एक दूसरे से गले मिलकर लंबे समय से चल रहे विवाद को खत्म कर दिया है! तू वही सपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद ताहिर खान का कहना है कि उन दोनों के बीच कोई विवाद नहीं था बस आपसी मनमुटाव था जिसको लेकर दोनों नेताओं ने आपस में मिलकर बातचीत  कर मामले को सुलझा लिया है ! और अब ताहिर का विरोध कर रहे थे  अब वह उनके लिए जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगे मेराज कभी ताहिर खान का विरोध करते थे अब उनके लिए वोट मांगेंगे और इसौली विधानसभा के  हर क्षेत्र में और हर घर में पहुंचकर ताहिर खान और समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे मेराज खान। क्या था मेर...

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में किसी मामले को लेकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी से की मुलाकात

चित्र
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में किसी मामले को लेकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी से की मुलाकात मेरठ। 16/02/22  ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) आज आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी  से मुलाकात कर उनको अवगत कराया किठौर विधानसभा से आप प्रत्याशी राहुल चौधरी भाटीपुरा उनकी माताा व उनके छोटे भाई के खिलाफ किठौर थाने में झूठा मुकदमा गंभीर धाराओं में पंजीकृत किया गया जबकि मौके पर राहुल चौधरी मौजूद ही नहीं थे। पुलिस को 112 पर जानकारी राहुल चौधरी ने पहले दी उसके बाद भी 452 जैसे गंभीर धारा में इन्हीं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। गांव में राशन डीलर से विवाद हुआ जिसमें राहुल भाई की माता जी और राहुल जी को भी पुलिस ने नामजद किया जिसको लेकर एसएसपी मेरठ से मामले में निष्पक्ष कार्रवाई व जांच करने को लेकर आज मुलाकात की एसएसपी साहब ने वार्ता के पश्चात आश्वाशन दिया की मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी । आज के प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, राहुल चौधरी, कुलदीप त्यागी, जीएस राजवंशी , देशवीर , मनोज शर्मा, ...