संदेश

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को नोटिस, संपत्ति हो सकती है जब्त By - मेरठ खबर ( देश)

चित्र
  भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को नोटिस, संपत्ति हो सकती है जब्त  By - मेरठ खबर           ( देश) मुंबई। विशेष अदालत में पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है । कोर्ट ने उससे पूछा है कि क्यों नहीं उसकी संपत्तियों  को भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून केेेे जब्त कर लिया जाए। विशेष बर्डे ने मोदी को 11 जून से पहले अदालत ने खारिज होनेेे को कहा । अदालत ने कहा कि अगर आरोपी पेश नहींं होता तो उसके खिलाफ एफ ई ओ कानून के तहत कार्रवाई कार्यवाही की जाएगी। 

विपक्षियों को बदनाम करने का अभियान चला रही है भाजपा

चित्र
  विपक्षियों को बदनाम करने का अभियान चला रही है भाजपा By - मेरठ खबर  लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना महामारी में कालाबाजारी और महंगाई से लोग त्रस्त हैं सरकार लोगों की समस्या का कोई समाधान नहीं कर रही है उल्टा भाजपा द्वारा विपक्षी नेताओं को बदनाम करने का अभियान चलाया जा रहा है अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार शायद या समझती है कि जनता की आंखों पर झूठ का पर्दा डाल देगी पर ऐसा नहीं होगा ऑक्सीजन की कालाबाजारी दबाव और इंजेक्शन ओं में मुनाफाखोरी और अस्पतालों में लूट की सच्चाई रोज ही दिख रही है।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला एनसीआर के राज्यों को निर्देश प्रवासी श्रमिकों के भोजन और जाने का करें इंतजाम

चित्र
  सुप्रीम कोर्ट का फैसला एनसीआर के राज्यों को निर्देश प्रवासी श्रमिकों के भोजन और जाने का करें इंतजाम By - मेरठ खबर।   - प्रवेश कुमार रोहतगी नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना की दूसरी लहर के कारण प्रवासी श्रमिकों की परेशानी को देखते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश सरकार व हरियाणा की सरकारों को एनसीआर में सामुदायिक रसोई खोलने के आदेश दिए हैं। साथ ही, इन्हे मुफ्त राशन देने और गाव लौटने के लिए या बस से परिवार का इंतजाम करने को भी कहा है। जस्टिस अशोक जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एमआर शाह की पीठ ने अपने आदेश में तीन राज्य सरकारों से कहा मोम है कि एनसीआर में फंसे मजदूरों को सरकारी योजना के तहत राशन मुहैया कराई जाए । मजदूरों व उनके परिजनों को दो वक्त का भोजन दिया जाए । पीठ ने साफ तौर पर कहा है कि राशन के लिए मजदूरों को पहचान पत्र दिखाने के लिए बाध्य न किया जाए।  पीठ ने हर्ष मंदर, अंजलि भारद्वाज और जगदीश खोखर की याचिका पर राज्यों को यह निर्देश दिया है। याचिका कर्ताओ के वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि इस संकट के समय अपने पैतृक गांव जाने वाले प्रवासियों से निजी बस मालिक मनमाने पैसे वसूल र...

वरिष्ठ पत्रकार आरपी तोमर के बड़े भाई का दुखद निधन

चित्र
  वरिष्ठ पत्रकार आरपी तोमर के बड़े भाई का दुखद निधन -  May 14, 2021 मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पत्रकार आरपी तोमर के बड़े भाई हरपाल सिंह 70 वर्ष का आज मेरठ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।हालांकि उनकी कोरोना की उनकी रिपोर्ट नेगेटिव थी।लेकिन फेफड़ों व छाती में इंफेक्शन था। लाख कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नही जा सका। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है । By- मेरठ खबर -                                             शोक समाचार Comments Post a Comment

सीता राम येचुरी के पुत्र व पत्रकार आशीष का कोरोना के चलते निधन

चित्र
  सीता राम येचुरी के पुत्र व पत्रकार आशीष का कोरोना के चलते निधन -  May 14, 2021 नई दिल्ली। सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी का कोविड के कारण निधन हो गया। आशीष पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार शुरू में उन्हें दो सप्ताह पहले होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में स्थिति गंभीर होने पर गुरुग्राम ट्रांसफर कर दिया गया था।  आशीष 34 साल के थे और नई दिल्ली के एक प्रमुख समाचार पत्र में सीनीयर कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे थे। सीताराम येचुरी ने अपने बड़े बेटे की मौत की जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने सभी डॉक्टरों, नर्सों और अन्य लोगों का भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके बेटे का इलाज किया।  सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर दी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “बहुत दुख के साथ मुझे यह सूचित करना पर रहा है कि मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को आज सुबह COVID-19 के कारण खो दिया। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें आशा दी और जिन्होंने उसका इलाज किया – डॉक्टर...

रोडवेज कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया जाए

चित्र
रोडवेज कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया जाए By - मेरठ खबर - (प्रवेश कुमार रोहतगी) मेरठ/ कोरोना संक्रमण का असर रोडवेज कर्मियों पर भी पड़ रहा है। अब तक करब 20 फ़ीसदी से ज्यादा रोडवेज कर्मचारी संक्रमित है। कर्मचारी संगठन के नेताओं ने कहा है कि सरकार को रोडवेज कर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करना चाहिए। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय मंत्री लाखन सिंह ने बताया कि उनके संगठन ने सीएम और परिवहन मंत्री को पत्र भेजकर कर्मचारियों को सेहत और उनके परिजनों का ख्याल करते हुए फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी में शामिल करने की मांग की है लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका है । यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन मेरठ शाखा के मंत्री राजेश त्यागी ने बताया कि रोडवेज बस स्टॉप हर समय खतरे में रहता है। यात्रियों के बीच होने से चलते उनके संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होता है । यही स्टाफ सबसे ज्यादा संगठित होकर बीमार पड़ा है। सरकार इन कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी में शामिल कर ले तो न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि व संचालन पर भी इसका असर नहीं पड़ेगा। उनके संगठन ने कर्मचारी हित में विचार करने के...

ब्लैक फंगस के दोनों मरीजों की हालत गंभीर

चित्र
ब्लैक फंगस के दोनों मरीजों की हालत गंभीर By -  मेरठ खबर - (प्रवेश कुमार रोहतगी) मेरठ/न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस बीमारी के दोनों मरीजों की हालत गंभीर है। अस्पताल के एमडी डॉक्टर संदीप गर्ग ने बताया कि एक मरीज वेंटिलेटर पर और दूसर ऑक्सीजन पर है। मरीज बिजनौर मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। यह फंगस त्वचा के साथ नाक , फेफड़ों और मस्तिष्क तक को नुकसान पहुंचा सकता है। महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा और दिल्ली में मरीज मिल चुके हैं । अब बिजनौर और मुजफ्फरनगर जिले के मरीजों में मिला है ।काला फंगस पहले से ही हवा और जमीन में मौजूद है । जैसे ही कोई कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाला व्यक्ति इसके संपर्क में आता है , तो उसके चपेट में आने की आकांक्षा अधिक रहती है । जो मरीज जितने लंबे समय तक अस्पताल में रहेगा और जितनी अधिक उसे स्टेरॉइड, एंटीबायोटिक और एंटीफंगल दवाई चलती रहेगी , उसे इससे खतरा बढ़ जाएगा।  हवा में फंगस की मौजूदगी के कारण यह सबसे पहले नाक में घुसता है। फेफड़ों के बाद रक्त में मस्तिष्क तक पहुंच सकता है।  ब्लैक फंगस का संक्रमण जितना होगा उतना ही गंभीर होंगे। काला फंगस जब...