बुधवार, 12 मई 2021

रोडवेज कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया जाए

रोडवेज कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया जाए



By - मेरठ खबर - (प्रवेश कुमार रोहतगी)
मेरठ/ कोरोना संक्रमण का असर रोडवेज कर्मियों पर भी पड़ रहा है। अब तक करब 20 फ़ीसदी से ज्यादा रोडवेज कर्मचारी संक्रमित है। कर्मचारी संगठन के नेताओं ने कहा है कि सरकार को रोडवेज कर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करना चाहिए। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय मंत्री लाखन सिंह ने बताया कि उनके संगठन ने सीएम और परिवहन मंत्री को पत्र भेजकर कर्मचारियों को सेहत और उनके परिजनों का ख्याल करते हुए फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी में शामिल करने की मांग की है लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका है । यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन मेरठ शाखा के मंत्री राजेश त्यागी ने बताया कि रोडवेज बस स्टॉप हर समय खतरे में रहता है। यात्रियों के बीच होने से चलते उनके संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होता है । यही स्टाफ सबसे ज्यादा संगठित होकर बीमार पड़ा है। सरकार इन कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी में शामिल कर ले तो न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि व संचालन पर भी इसका असर नहीं पड़ेगा। उनके संगठन ने कर्मचारी हित में विचार करने के लिए सरकार के पास मांग पत्र भेजा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...