बुधवार, 12 मई 2021

ब्लैक फंगस के दोनों मरीजों की हालत गंभीर

ब्लैक फंगस के दोनों मरीजों की हालत गंभीर

By - मेरठ खबर - (प्रवेश कुमार रोहतगी)

मेरठ/न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस बीमारी के दोनों मरीजों की हालत गंभीर है। अस्पताल के एमडी डॉक्टर संदीप गर्ग ने बताया कि एक मरीज वेंटिलेटर पर और दूसर ऑक्सीजन पर है। मरीज बिजनौर मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं।
यह फंगस त्वचा के साथ नाक , फेफड़ों और मस्तिष्क तक को नुकसान पहुंचा सकता है।
महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा और दिल्ली में मरीज मिल चुके हैं । अब बिजनौर और मुजफ्फरनगर जिले के मरीजों में मिला है ।काला फंगस पहले से ही हवा और जमीन में मौजूद है । जैसे ही कोई कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाला व्यक्ति इसके संपर्क में आता है , तो उसके चपेट में आने की आकांक्षा अधिक रहती है । जो मरीज जितने लंबे समय तक अस्पताल में रहेगा और जितनी अधिक उसे स्टेरॉइड, एंटीबायोटिक और एंटीफंगल दवाई चलती रहेगी , उसे इससे खतरा बढ़ जाएगा।  हवा में फंगस की मौजूदगी के कारण यह सबसे पहले नाक में घुसता है। फेफड़ों के बाद रक्त में मस्तिष्क तक पहुंच सकता है।  ब्लैक फंगस का संक्रमण जितना होगा उतना ही गंभीर होंगे। काला फंगस जब मस्तिष्क तक पहुंचेगा , तो व्यक्ति बेहोशी की हालत में रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...