संदेश

सीआरटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन एंड श्री राम आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में टेक्फेसट एंड बीटेक स्टूडेंट्स के फेयरवेल का आयोजन किया गया।

चित्र
 सीआरटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन एंड श्री राम आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में टेक्फेसट एंड बीटेक स्टूडेंट्स के फेयरवेल का आयोजन किया गया। मेरठ । ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) परतापुर बाईपास स्थित सीआरटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन एंड श्री राम आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में टेक्फेसट एंड बीटेक स्टूडेंट्स के फेयरवेल का आयोजन किया गया।इसके साथ ही बीटेक फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स ने अपने द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स को एग्जीबिशन भी किया जिसको डीन डॉ एसएस गौरव ने सभी प्रोजेक्ट को बहुत अच्छी तरह देखा और बच्चों को प्रोत्साहित किया।इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में सीसीएस यूनिवर्सिटी के डीन डॉ एसएस गौरव चेयरमैन डॉ राजेंद्र यादव मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ कंगना यादव डीन एकेडमिक्स डॉ जितेंद्र राणा उपस्थित रहे।कॉलेज के चेयरमैन डॉ राजेंद्र यादव ने बच्चों को अपने भविष्य में सफलता पाने की सफलता के लिए उन बच्चों को प्रोत्साहित किया और आगे आने वाले भविष्य में सफलता की कामना की बीटेक फेयरवेल आयोजन में मिस्टर फेयरवेल उत्कर्ष और मिस फेयरवेल आयुषी को चुना गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंसिपल देवेंद्र यादव बीट

नगर निगम परिवर्तन दल की टीम ने अधिकारियों के साथ मेरठ फुटबॉल चौक से लेकर बागपत बायपास तक योगी का बुलडोजर

चित्र
नगर निगम परिवर्तन दल की टीम ने अधिकारियों के साथ मेरठ फुटबॉल चौक से लेकर बागपत बायपास तक योगी का बुलडोजर मेरठ ।( मेरठ खबर लाइव न्यूज़ ) फुटबॉल चौक से लेकर बागपत बायपास तक नगर निगम की टीम ने रोड के किनारे अवैध निर्माण को किया। ध्वस्त नगर निगम की टीम बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है आज के लोगों ने रोड को अपनी जागीर समझ रखा है, जो रोड के किनारे तक अपनी दुकान को बढ़ाकर कार्य कर रहे हैं, जो नियम विरुद्ध है इसीलिए नगर निगम की टीम इस कार्य मैं लगी हुई है। इस शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए योगी जी का बुलडोजर अवैध जमीनों पर अवैध होर्डिंग ऊपर अवैध निर्माण पर यूं ही चलता रहेगा जब तक पूरा भारत स्वच्छ ना हो जाए। नगर निगम परिवर्तन दल की टीम के शक्ति सिंह, रुपेश, मुनेंद्र राजा राजस्व निरीक्षक, अभय प्रताप लेखपाल, राजकुमार, जितेंदर तोमर, प्रवीण तोमर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।  कृपया मेरठ खबर के सभी प्लेटफार्म लिंक को फॉलो करें : Facebook - https://www.facebook.com/meerutkhabarlivenews/ . . Instagram- https://instagram.com/meerutkhabar?igshid=YmMyMTA2M2Y= . . YouTube - https://youtube.com/channe

सुभारती विश्वविद्यालय में बुद्ध मेले का हुआ शुभारंभ

चित्र
सुभारती विश्वविद्यालय में बुद्ध मेले का हुआ शुभारंभ मेरठ । ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय स्थित बोधि उपवन में दो दिवसीय बुद्ध मेले का भव्य शुभारंभ हुआ।बुद्ध मेले का शुभारंभ सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण बौद्ध, प्रतिकुलाधिपति डा.के.टी.एस. सराव, कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के.थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज, सुभारती ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. हिरो हितो ने बोधि उपवन में फीता काट कर किया।डा. अतुल कृष्ण बौद्ध ने देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि आज का दिन बड़ा गौरवशाली है, क्योंकि आज ही के दिन विश्व को एकता के सूत्र में बांधने वाले तथागत गौतम बुद्ध का भारत की पावन धरती पर जन्म आगमन हुआ। उन्होंने बताया कि संघमाता डा. मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउंडेशन के परिप्रेक्ष्य में बुद्ध पूर्णिमा के महापर्व पर मेरठ की धरती पर यह प्रथम ऐसा आयोजन है, जिसमें बुद्ध कला, संस्कृति एवं भारतीय इतिहास को जानने के साथ मनोरंजन के विभिन्न साधन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मेला हमारे भारतीय संस्कारों में विशेष महत्व रखता है, जिसमें ज्ञानवर्

लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल गगोल परतापुर रोड स्थित स्कूल में हुआ विज्ञापन और तकनीकी व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन।

चित्र
लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल गगोल परतापुर रोड स्थित स्कूल में हुआ विज्ञापन और तकनीकी व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन। मेरठ । ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल गगोल परतापुर रोड स्थित स्कूल में हुआ विज्ञापन और तकनीकी व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन। जिसमे बच्चो ने अपनी मेहनत और लगन से काफी प्रोजेक्टर बनाए। जैसे कंप्यूटर , एजुकेशन का पूरा नाम क्या होता है। एजुकेशन के विषय में एक बच्चे ने बड़े अस्छे शब्दो में बताया।पर्यावरण को लेकर भी प्रोजेक्ट बनाए की कैसे हम पर्यावरण को बचा सकते हैं।विज्ञान की बात करे तो लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल के बच्चे किसी से पीछे नहीं है। किसी बच्चे ने जीव विज्ञान के विषय में बताया और एक हार्ट भी बनाया। तो किसी ने मनुष्य के पूरे शरीर की संरचना भी बनाई। इन बच्चों की मेहनत और लगन का श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह और हेड मैम व सभी अध्यापकों को दिया जाता है। वे इतनी मेहनत कर बच्चों के भविष्य को बनाने में अथक प्रयास कर रहे हैं। प्रधानाचार्य की बात करें तो उन्होंने मेरठ खबर लाइव न्यूज़ द्वारा दिए इंटरव्यू में सभी समाज के लोगो को अपने शब्दो में अहम विच

सिद्धू ने की सुनील जाखड़ की तारीफ, कहा- वो बेशकीमती नेता, मतभेद सुलझाए पार्टी

चित्र
 सिद्धू ने की सुनील जाखड़ की तारीफ, कहा- वो बेशकीमती नेता, मतभेद सुलझाए पार्टी चंडीगढ़ । ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) आज पंजाब में कांग्रेस की सत्ता चली गई, लेकिन उसके नेताओं में आपसी घमासान खत्म नहीं हुआ। शनिवार को पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका लगा, जहां वरिष्ठ नेता और पूर्व पीसीसी चीफ सुनील जाखड़ ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे से पहले फेसबुक लाइव किया और पार्टी को गुडलक बोला। अब नवजोत सिंह सिद्धू जाखड़ के समर्थन में उतर आए हैं। साथ ही उन्हें बेहतरीन नेता बताते हुए पार्टी से बातचीत करने की अपील की।सिद्धू ने कहा कि सुनील जाखड़ बेशकीमती नेता हैं। उन्होंने इस्तीफा दे दिया, लेकिन पार्टी को उन्हें गंवाना नहीं चाहिए। अगर पार्टी और उनमें कोई मतभेद हो, तो उसे बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है। वैसे सिद्धू का ये ट्वीट देख कांग्रेस नेता हैरान हैं, क्योंकि उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तलवार लटक रही है। कृपया मेरठ खबर के सभी प्लेटफार्म लिंक को फॉलो करें : Facebook - https://www.facebook.com/meerutkhabarlivenews/ . . Instagram- https://instagram.com/meerutkhabar?igshid=YmMyMTA2M2Y= . . YouTube -

काले हिरणों की पूजा क्यों करता है राजस्थान का बिश्नोई समाज

चित्र
 काले हिरणों की पूजा क्यों करता है राजस्थान का बिश्नोई समाज जयपुर । ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) देश में काले हिरणों का शिकार फिर सुर्खियों में है। शनिवार तड़के मध्य प्रदेश के गुना के आरोन में शिकारियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या की गई है। काले हिरणों को बचाने के प्रयास में मध्य प्रदेश पुलिस के एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव व संतराम को जान गंवानी पड़ी है। काले हिरणों की रक्षा करता है बिश्नोई समाज जोधपुर का बिश्नोई समाज इस मामले को राजस्थान हाई कोर्ट तक ले गया था। मध्य प्रदेश में काले हिरणों का शिकार और पुलिसकर्मियों की हत्या की घटनाएं पर जानिए आखिर राजस्थान का बिश्नोई समाज काले हिरणों से इतनी मोहब्बत क्यों करता है? बिश्नोई समाज जाम्भोजी का उपासक दरअसल, राजस्थान का बिश्नोई समाज लोकदेवता जाम्भोजी की पूजा करते हैं। बिश्नोई बीस (20) और नोई (9) से मिलकर बना है। यानी​ बिश्नोई समाज 29 नियमों का पालन करता है। इन्हीं नियमों में से एक नियम शाकाहारी रहना और हरे पेड़ नहीं काटना भी शामिल है। जीवों से प्रेम करना है। काले ​हिरणों के बारे में अधिक जानकारी हिंदू प

बढ़ती गर्मी से गरमाया फेज ए आम कॉलेज का माहौल कर्मचारियों और क्लर्को से कर रहे कार्यवाहक प्रधानाचार्य जुल्फिकार अपने समर्थको के साथ मिलकर की बादशलुकी और मारपीट कर दिया दबंगई माहौल

चित्र
 बढ़ती गर्मी से गरमाया फेज ए आम कॉलेज का माहौल कर्मचारियों और क्लर्को से कर रहे कार्यवाहक प्रधानाचार्य जुल्फिकार अपने समर्थको के साथ मिलकर की बादशलुकी और मारपीट कर दिया दबंगई माहौल मेरठ । ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) फैज़ ए आम इंटर कॉलेज मेरठ में तकरीब एक महा से चल रहे कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद पर विवाद चल रहा है। तैयब अली को कॉलेज प्रबंधक समिति द्वारा सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित कर  कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त कर दिया गया है। जबकि जुल्फिकार अली के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ से सांठ गांठ करके अपने हस्ताक्षर प्रमाणित करा लिए। जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ के इस आदेश के विरुद्ध अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) शिक्षा शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक, मेरठ के आदेश दिनांक 05/03/2022 व 22/03/2022 के आदेशों को नियम विरुद्ध होने के आदेश पत्र दिनांक 29/03/2022 द्वारा  पारित कर दिए गए। उसके बाद अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा शिक्षा निदेशक (मा0 शी0) शिक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा दूसरे आदेश पत्र दिनांक 21/04/2022 द्वारा पहले वाले