गुरुवार, 12 मई 2022

वेंक्टेश्वरा में ’’सामान्य चिकित्सक एवं आशा बहन सम्मान समारोह’’ का हुआ शानदार आयोजन

वेंक्टेश्वरा में ’’सामान्य चिकित्सक एवं आशा बहन सम्मान समारोह’’ का हुआ शानदार आयोजन




मेरठ। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) आज वेंक्टेश्वरा संस्थान एवं ’’विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो के गाँवो एवं कस्बो में चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवाओ में कार्यरत 350 से अधिक सामान्य चिकित्सक बन्धुओ एवं ’’आशा बहनो’’ को उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट स्वास्थय सेवा कार्यो के लिए शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारम्भ पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर, वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, एम0एस0 डॉ0 एन0के0 कालिया, सी0ई0ओ0 डॉ0 अरशद इकबाल, डॉ0 इकराम इलाही, डॉ0 रजनी अग्रवाल आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि आप सभी को सम्मानित करते हुए वेंक्टेश्वरा परिवार स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर पी0सी0एम0ए0 के चेयरमैन डॉ0 एस0के0 शर्मा, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, जिला पंचायत सदस्य चौ0 नवेन्द्र सिंह, गुडडू प्रधान, डॉ0 रजनी अग्रवाल, डॉ0 शाहिद मीर, डॉ0 एस0एस0 मिश्रा, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, निदेशक एकेडिमिक डॉ0 राकेश यादव, डॉ0 राजेश सिंह, एस0एस0 बघेल, अरूण गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।



#meerutcity  #meerutcantt  #Meerutkhabarlivenews  #sardhana #daurala #kankarkheda #hastinapur #mawana #pratapura

भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मेरठ आगमन पर सर्किट हाउस में की मुलाकात और क्षेत्र की समस्याओं से कराया कराया अवगत

 भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  के मेरठ आगमन पर सर्किट हाउस में की मुलाकात और क्षेत्र की समस्याओं से कराया कराया अवगत




मेरठ। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज)आज भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी की मेरठ आगमन पर सर्किट हाउस में मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं को बड़े ध्यान से सुना एवं सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया और भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उप मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया इस दौरान मंडल अध्यक्ष सरूरपुर खुर्द पवन शर्मा साथ रहे एवं मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी राज्यसभा सांसद कांता कर्दम जी पूर्व जिला अध्यक्ष व विधायक रविंद्र भड़ाना जी, पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी जी वह पार्टी के जिला स्तर के पदाधिकारियों से शिष्टाचार भेंट हुई भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी जो वरिष्ठ समाजसेवी है और भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता है एवं राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री है जो लगातार मेरठ जिले में कार्यकर्ताओं की समस्याओं को जनता दरबार लगाकर सुनते रहते हैं और उनके निदान के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद, विधायक,आदि नेताओं से समस्या का समाधान कराते हैं उनकी यही कार्यशैली मेरठ और आसपास के जिलों में भामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी जी को राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में लोगों से अलग खड़ा करती है वह हमेशा लोगों के दुख सुख में सहभागिता निभाते रहते हैं जय भाजपा तय भाजपा।



#meerutcantt #meerutcity #sardhana #daurala #pratapura #hastinapur #mawana #kithor #modi #yogi #samili #saharanpur #baghpat #Delhi #noida #Lucknow  #ssp #dm #college #school #university #commisor

मेरठ आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले- मनरेगा में आ रही शिकायतों की होगी जांच, बनेंगे छह हजार अमृत सरोवर

 मेरठ आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले- मनरेगा में आ रही शिकायतों की होगी जांच, बनेंगे छह हजार अमृत सरोवर



मेरठ। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज़) आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मेरठ जिले में अमृत सरोवर के तहत चयनित तालाबों की खोदाई के कार्य का शुभारंभ किया। ग्राम्य विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री होने के चलते विभाग ने जिले के बिजौली और फफूंडा गांव के तालाब को चिह्नित किया है। इन दोनों गांवों के तालाब को अमृत सरोवर के तहत विकसित किया जाएगा। केशव प्रसाद मौर्य तकरीबन 4:00 बजे सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद प्रेसवार्ता की।उपमुख्यमंत्री ने ग्राम्य विकास सहित पांच विभागों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  ने कहा कि मनरेगा में आ रही शिकायतों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे। सभी शिकायतों की जांच की जाएगी।कहा कि प्रदेश में छह अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। इनमें मेरठ में 75 अमृत सरोवर को चिन्हित किया गया है। कहा कि हमारी सरकार पिछले पांच वर्षों की तरह ही कार्य करेगी। गरीब और नौजवान को साथ लेकर सरकार प्राथमिकता पर कार्य कर रही है। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने में हमारी सरकार तैयार हैं।


पिकनिक स्पॉट की तर्ज पर विकसित होंगे तालाब


जिले में 76 तालाबों का चयन किया गया है। इन सभी तालाबों को एक एकड़ से लेकर अधिक क्षेत्रफल में पिकनिक स्पॉट की तर्ज पर विकसित किया जाना है। एक तालाब पर ग्राम पंचायत कम से कम 12 लाख रुपये खर्च कर सकती है। तालाब के चारों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स, ट्रैक, जाल लगाने के बाद बैठने के लिए बेंच लगाईं जाएंगी। वहीं, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया जाएगा। इसी को लेकर तैयारियां की जा रही है।



#yogi #modi  #keshav #dehradun #Delhi #noida #samili #saharanpur #muzaffarnagar #meerutcity #meerutcantt #gaurakhpur #gaziabad #Meerutkhabarlivenews

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल में कंस्ट्रक्शन साइट पर गिरा एक हिस्सा, परीक्षण के दौरान हुई घटना

 दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल में कंस्ट्रक्शन साइट पर गिरा एक हिस्सा, परीक्षण के दौरान हुई घटना

गाज़ियाबाद। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) दिल्ली-मेरठ रैपिड कॉरिडोर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस रैपिड कॉरिडोर के प्री-कास्ट सीमेंट सेगमेंट एक हिस्सा कंस्ट्रक्शन साइट पर फिसल कर गिर गया है। ये हादसा मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन के पास मंगलवार की शाम को हुआ है। लोड टेस्टिंग के दौरान ये हिस्सा बैरिकेड्स के करीब गिर गया।

कैसे हुई घटना

इस घटना की जानकारी प्रोजेक्ट का काम चला रहे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के प्रवक्ता द्वारा दी गई है। मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन के पास लॉन्चिंग गर्डर का परीक्षण हो रहा था। ये शाम 4.30 बजे की घटना है। परीक्षण के दौरान एक हिस्सा फिसल गया और बैरिकेडिंग के पास जा गिरा। यहां लॉन्चिंग गर्डर खंभों पर लगाए जाते हैं। जिसके बाद एक साथ प्री-कास्ट सेममेंट को आकार देने के लिए लगाया जाता है। जिसके ऊपर बाद में पटरियां बिछाई जाती हैं। इसके लिए भार क्षमता का परीक्षण हो रहा था। सभी इसका पहला हिस्सा उठाया जा रहा था। इसी दौरान कुछ ऊंचाई से वो हिस्सा फिसल गया और एक झटके के साथ नीचे आ गया।




#gaziabad #modinagar #Delhi #dehradun #Meerutkhabarlivenews #samili #saharanpur #muzaffarnagar #Lucknow #newdelhi #noida #baghpat #breli

योगी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश, विधायक के रहते पूर्व मंत्री को न बनाएं मुख्य अतिथि

 योगी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश, विधायक के रहते पूर्व मंत्री को न बनाएं मुख्य अतिथि



लखनऊ। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) योगी सरकार ने शासन को यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी सरकारी कार्यक्रम में विधान सभा या विधान परिषद के सदस्य के उपस्थित होने पर राज्य सरकार के पूर्व मंत्री या विधान मंडल के पूर्व सदस्य को मुख्य अतिथि बनाना उपयुक्त नहीं है। प्रमुख सचिव संसदीय कार्य जेपी सिंह ने सभी विभागों, मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को बुधवार को इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में कहा गया है कि विधान मंडल के सदस्यों के प्रति शिष्टाचार या अनुमन्य प्रोटोकाल के उल्लंघन से संबंधित मामलों पर विचार विमर्श करने के लिए संसदीय अनुश्रवण समिति की बैठक बुधवार को हुई। इस बैठक में समिति के सामने एक ऐसा मामला आया जिसमें एक सरकारी कार्यक्रम में जिला स्तर के अधिकारी ने विधान सभा के क्षेत्रीय सदस्य की बजाय भूतपूर्व मंत्री को मुख्य अतिथि बनाया।शासनादेश में बताया गया है कि 17 जुलाई 2013 को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किये गए राज्य के सहायक पूर्वताधिपत्र (सब्सिडियरी वारंट आफ प्रिसीडेंस) में कोटिक्रम निर्धारित किया गया है। इसमें निर्धारित कोटिक्रम में राज्य सरकार के पूर्व मंत्रियों तथा विधान सभा/विधान परिषद के पूर्व सदस्यों को स्थान नहीं दिया गया है। इससे साफ है कि राज्य के सहायक पूर्वताधिपत्र के अनुसार किसी सरकारी कार्यक्रम में विधान मंडल के वर्तमान सदस्यों के उपस्थित होने पर राज्य सरकार के पूर्व मंत्री या विधान सभा/विधान परिषद के पूर्व सदस्यों को मुख्य अतिथि बनाना उपयुक्त नहीं है।



#Lucknow #yogi #modi #comisnor #dm #ssp#Delhi #dehradun #meerutcantt #muzaffarnagar #saharanpur #baghpat #meerutcity #bijnor #brelil #muradabad

आज दोपहर गर्मी के बढ़ते पारे ने बढ़ा दिया डीएम और एसएसपी का पारा पहुंचे बिना सूचना के मुजफ्फरनगर जेल का किया निरीक्षण मचा जेल के स्टाफ में हड़कम

 आज दोपहर गर्मी के बढ़ते पारे ने बढ़ा दिया डीएम और एसएसपी का पारा पहुंचे बिना सूचना के मुजफ्फरनगर जेल का किया निरीक्षण मचा जेल के स्टाफ में हड़कम



मुजफ्फरनगर। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। महिला बैरक में बंद बंदियों के बच्चों के लिए बनाए स्कूल की जानकारी ली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल इस स्कूल का उद्घाटन करेंगी।दोनों अधिकारी बुधवार दोपहर जिला कारागार पहुंचे। उन्होंने महिला बैरक का निरीक्षण किया। वहां मौजूद महिला बंदियों से बातचीत की। उनसे परेशानी पूछी और खानपान की सुविधा की जानकारी ली। दोनों अधिकारियों ने महिला बैरक में जिला कारागार प्रशासन द्वारा बनाए बच्चों के स्कूल को देखा। इसके बाद जिला कारागार में मुलाकाती रजिस्टर को देखा।दोनों अधिकारियों ने सभी बैरकों का हाल देखा। वहां रह रहे बंदियों से मुलाकात की। बैरकों में सुविधाओं को देखा। भोजनालय व परिसर में साफ सफाई की हालात देखी। बंदियों को दी जा रही सुविधाओं व प्रतिदिन दिए जाने वाले खाने की जानकारी ली। जिला कारागार अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि राज्यपाल बृहस्पतिवार को महिला बैरक में बनाए बच्चों के स्कूल का उद्घाटन किया जाएगा।



#muzaffarnagar#samili#saharanpur #bijnor#baghpat#nazibabad#meerutcity #Meerutkhabarlivenews#dehradun#Delhi #noida #Lucknow #yogi #modi

मंगलवार, 3 मई 2022

लाउडस्पीकर विवाद: AAP बोली लोगों की आस्था के साथ खेल रही है BJP,बताई अपनी रणनीति

 लाउडस्पीकर विवाद: AAP बोली लोगों की आस्था के साथ खेल रही है BJP,बताई अपनी रणनीति



नई दिल्ली। 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने की किसी भी कोशिश का वह विरोध करेगी। पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर लोगों की आस्था के साथ खेलने का भी आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा है कि पूरे देश में धार्मिक कार्यक्रमों में लाउडस्पीकर बजाए जाते हैं। उन्होंने रामललीला, हनुमान चालीसा और सुंदर कांड के पाठों का भी उदाहण दिया। दरअसल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार धार्मिक स्थलों और दूसरी जगहों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लगी है, आम आदमी पार्टी उसी पर तिलमिला गई है।


लाउडस्पीकर हटाने का विरोध करेगी एएपी- आतिशी


आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने मंगलवार को संवाददाताओं की ओर से यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी दिल्ली में धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने की कोशिश का विरोध करेगी, तो उन्होंने कहा कि 'हम निश्चित तौर पर इसका विरोध करेंगे।' वो बोलीं, 'रामलीला हो या सुंदर कांड का पाठ, इससे लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। मैं पूछना चाहती हूं कि लोगों की धार्मिक भावनाओं से उन्हें क्या समस्या है।' दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता की ओर से राजधानी के धर्म स्थानों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की मांग पर उनपर हमला करते हुए आम आदमी पार्टी की नेता ने कहा कि 'अब आप हमसे कहेंगे कि हम जागरण का आयोजन नहीं करें, कि हम सुंदर कांड का पाठ नहीं कर सकते, कि हनुमान चालीसा नहीं पढ़ सकते।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...