गुरुवार, 12 मई 2022

मेरठ आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले- मनरेगा में आ रही शिकायतों की होगी जांच, बनेंगे छह हजार अमृत सरोवर

 मेरठ आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले- मनरेगा में आ रही शिकायतों की होगी जांच, बनेंगे छह हजार अमृत सरोवर



मेरठ। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज़) आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मेरठ जिले में अमृत सरोवर के तहत चयनित तालाबों की खोदाई के कार्य का शुभारंभ किया। ग्राम्य विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री होने के चलते विभाग ने जिले के बिजौली और फफूंडा गांव के तालाब को चिह्नित किया है। इन दोनों गांवों के तालाब को अमृत सरोवर के तहत विकसित किया जाएगा। केशव प्रसाद मौर्य तकरीबन 4:00 बजे सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद प्रेसवार्ता की।उपमुख्यमंत्री ने ग्राम्य विकास सहित पांच विभागों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  ने कहा कि मनरेगा में आ रही शिकायतों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे। सभी शिकायतों की जांच की जाएगी।कहा कि प्रदेश में छह अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। इनमें मेरठ में 75 अमृत सरोवर को चिन्हित किया गया है। कहा कि हमारी सरकार पिछले पांच वर्षों की तरह ही कार्य करेगी। गरीब और नौजवान को साथ लेकर सरकार प्राथमिकता पर कार्य कर रही है। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने में हमारी सरकार तैयार हैं।


पिकनिक स्पॉट की तर्ज पर विकसित होंगे तालाब


जिले में 76 तालाबों का चयन किया गया है। इन सभी तालाबों को एक एकड़ से लेकर अधिक क्षेत्रफल में पिकनिक स्पॉट की तर्ज पर विकसित किया जाना है। एक तालाब पर ग्राम पंचायत कम से कम 12 लाख रुपये खर्च कर सकती है। तालाब के चारों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स, ट्रैक, जाल लगाने के बाद बैठने के लिए बेंच लगाईं जाएंगी। वहीं, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया जाएगा। इसी को लेकर तैयारियां की जा रही है।



#yogi #modi  #keshav #dehradun #Delhi #noida #samili #saharanpur #muzaffarnagar #meerutcity #meerutcantt #gaurakhpur #gaziabad #Meerutkhabarlivenews

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...