मंगलवार, 3 मई 2022

लाउडस्पीकर विवाद: AAP बोली लोगों की आस्था के साथ खेल रही है BJP,बताई अपनी रणनीति

 लाउडस्पीकर विवाद: AAP बोली लोगों की आस्था के साथ खेल रही है BJP,बताई अपनी रणनीति



नई दिल्ली। 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने की किसी भी कोशिश का वह विरोध करेगी। पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर लोगों की आस्था के साथ खेलने का भी आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा है कि पूरे देश में धार्मिक कार्यक्रमों में लाउडस्पीकर बजाए जाते हैं। उन्होंने रामललीला, हनुमान चालीसा और सुंदर कांड के पाठों का भी उदाहण दिया। दरअसल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार धार्मिक स्थलों और दूसरी जगहों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लगी है, आम आदमी पार्टी उसी पर तिलमिला गई है।


लाउडस्पीकर हटाने का विरोध करेगी एएपी- आतिशी


आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने मंगलवार को संवाददाताओं की ओर से यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी दिल्ली में धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने की कोशिश का विरोध करेगी, तो उन्होंने कहा कि 'हम निश्चित तौर पर इसका विरोध करेंगे।' वो बोलीं, 'रामलीला हो या सुंदर कांड का पाठ, इससे लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। मैं पूछना चाहती हूं कि लोगों की धार्मिक भावनाओं से उन्हें क्या समस्या है।' दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता की ओर से राजधानी के धर्म स्थानों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की मांग पर उनपर हमला करते हुए आम आदमी पार्टी की नेता ने कहा कि 'अब आप हमसे कहेंगे कि हम जागरण का आयोजन नहीं करें, कि हम सुंदर कांड का पाठ नहीं कर सकते, कि हनुमान चालीसा नहीं पढ़ सकते।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...