मंगलवार, 3 मई 2022

मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की सुगबुगाहट, एक सीट के लिए इन नामों पर कांग्रेस का मंथन

 मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की सुगबुगाहट, एक सीट के लिए इन नामों पर कांग्रेस का मंथन





इंदौर। 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) मध्यप्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनावों को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया है, जहां अब कांग्रेस भी राज्यसभा सीट पर प्रत्याशी उतारने की तैयारियां तेज करती नजर आ रही है।इस बीच कांग्रेस में प्रत्याशी के नाम पर मंथन का सिलसिला जारी है।कांग्रेस हाईकमान छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश तीनों राज्यों में होने वाले राज्यसभा चुनाव को देखते हुए, प्रत्याशी के नाम पर मंथन कर रहा है।कांग्रेस से राज्यसभा जाने वाले नेताओं की लंबी लिस्ट है, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह समेत तमाम बड़े नाम शामिल हैं। उधर, वर्तमान में राज्यसभा के सांसद विवेक तंखा को भी एक बार फिर मध्यप्रदेश से ही राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो चली है।मध्य प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटें जून-जुलाई में रिक्त हो रही हैं, जिसमें राज्यसभा सांसद एमजे अकबर, संपतिया उइके और कांग्रेस के विवेक तंखा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। विधानसभा में सदस्यों की संख्या के आधार पर देखा जाए तो तीन राज्यसभा सीटों में से कांग्रेस को एक सीट मिलने की संभावना है, जिस पर कांग्रेस को प्रत्याशी उतारना होगा। वहीं इस सीट पर उतारे जाने वाला प्रत्याशी कांग्रेस की ओर से राज्यसभा भेजा जाएगा, जहां अब राज्यसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चली है। बहरहाल, देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस राज्यसभा के लिए आखिर किस नेता को अपना प्रत्याशी चुनती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...