मंगलवार, 3 मई 2022

ईद पर दो साल बाद फैंस से मिलने निकले शाहरुख खान और सलमान खान

 ईद पर दो साल बाद फैंस से मिलने निकले शाहरुख खान और सलमान खान




मुंबई । 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान और सलमान खान को आज ईद की मुबारकबाद देने के लिए उनके फैंस उनके बंगले के सामने जुटे। हजारों की संख्‍या में जुटे फैंस ने शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर के सामने जुटे और वी लव शाहरुख खान चिल्‍लाते नजर आए। वर्षों से, शाहरुख ने ईद पर अपनी बालकनी से बाहर निकलने और अपने प्रशंसकों को हाथ हिलाने की परंपरा बना दी थी। वह पिछले दो साल से महामारी के कारण ऐसा नहीं कर रहे थे लेकिन आज फिर शाहरुख खान अपने प्रसंशकों के लिए बालकनी में आए और हाथ हिलाकर फैंस को मुबारकबाद दी। ऐसे ही सलमान खान ने भी अपने घर की बालकनी में आकर अपने फैंस की ईद मुबारकबाद स्‍वीकार की।


शाहरुख ने फोटो शेयर कर लिखी ये बात


शाहरूख खान ने अपने फैंस की भीड़ के साथ बालकनी से अपनी फोटो शेयर करते हुए एक्‍टर ने लिखा- ईद पर आप सभी से मिलकर कितना अच्छा लगा.... अल्लाह आपको प्यार भरी खुशियां दें और आपके अतीत में जो सबसे अच्छा हुआ उससे भी अच्‍छा आपके भविष्य में हो। ईद मुबारक!!


सलमान ने बालकनी में आकर फैंस पर लुटाया प्‍यार


वहीं अभिनेता सलमान खान ने अपने अपार्टमेंट की बालकनी के बाहर ईद पर उनकी एक झलक पाने के लिए एकत्र हुए प्रशंसकों को बधाई दी। सलमान ने हाथ हिलाकर सबका वेलकम किया और जाते समय सलाम और अंत में सबको हाथ जोड़कर नमस्‍ते करके धन्यवाद दिया। सलमान की एक झलक पाकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे।



भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

 भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया   







मेरठ। 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज)आज चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से भगवान परशुराम जन्मोत्सव की शोभायात्रा शुभ आरंभ की गई सोहराब गेट बस डिपो गांधी आश्रम चौक स्थित दशावतार भगवान परशुराम राधा कृष्ण मंदिर में शिखर स्थापना एवं भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। यहां से भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई। जिसमें भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा जी एवं पूर्व महापौर हरिकांत अहलूवालिया जी नमामि गंगे जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के संयोजक अंकित शर्मा खेडा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नितीश भारद्वाज  राहुल भारद्वाज जी ने भगवान परशुराम जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।  राकेश गौड़, सच्चिदानंद शर्मा, मुकेश शर्मा, मधुमय शर्मा, सुभाष शर्मा, विवेक गौड़, राधेश्याम शर्मा, माधव अमन, ज्ञानेंद्र शर्मा व  अजय वशिष्ठ ऋषि शर्मा आदि उपस्थित रहे।



देश भर में ईद हर्ष उल्लास के साथ मनाईं गयी

 देश भर में ईद हर्ष उल्लास के साथ मनाईं गयी    





मेरठ। 03 (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) देश भर में ईद हर्ष उल्लास के साथ मनाईं गयी। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी समाज के लोगों ने आपस में गले मिलकर बधाई दी। तो कहीं बच्चीया शीर बांटती हूई नज़र आईं और सभी धर्मों के लोगों में प्यार ओर एकता की सोगात पैश की।



भारतीय मतदाता संघ के ड्रीम सिटी स्थित मुख्य कार्यालय पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव व अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भगवान परशुराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जंयती मनाई

भारतीय मतदाता संघ के ड्रीम सिटी स्थित मुख्य कार्यालय पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव व अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भगवान परशुराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जंयती मनाई 







मेरठ। 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज)भारतीय मतदाता संघ के ड्रीम सिटी स्थित मुख्य कार्यालय पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव व अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भगवान परशुराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जंयती मनाई एवं फलों का वितरण किया और भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना की इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला संगठन के महासचिव वैध सुरेश पुनिया ने भगवान परशुराम जी को इस सृष्टि का सबसे महान योद्धा बताया इस दौरान विरेन्द्र फौजी छुर, योगेश गोस्वामी कक्केपुर, जितेन्द्र पूनिया, जयपाल जंगेठी आदि मौजूद रहे एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने भाईचारे की मिशाल कायम करते हुये आज ही के ईद उल फितर होने के कारण कई मुस्लिम मित्रों को ईद की शुभकामनाएं दी जयहिंद, जय परशुराम।



चिरजीवि भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह बड़े धूम धाम से मनाया

 चिरजीवि भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह बड़े धूम धाम से मनाया







मेरठ। 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) दिन मंगलवार को चिरजीवि भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव पूरे देश व प्रदेश में बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया वहीं मेरठ में जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न आयोजन किये गये जिसमें एक बहुत नही मुख्य कार्यक्रम भगवान परशुराम शोर्य यात्रा निकाली गयी जो कि चौ० चरण सिंह वि०वि० से प्रातः 10 बजे प्रारम्भ हुई जिस सोभा यात्रा में विभिन्न तरह के स्थ, डोले व भगवान परशुराम जी की झाकीया व भगवान शंकर की झाकीया रही साथ ही यात्रा में क्षेत्र के आस पास के गांव व कसबो से बड़ी तादाद में ट्रेक्टर, गाड़ियां व मोटरसाईकले इत्यादि यात्रा का महत्वपूर्ण भाग रहे वही पं० अरविन्द शर्मा जी ने बताया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव हमारी संस्कृति की पहचान है व इस महोत्सव पर हम लोगो ने भागवत व परशुराम कथा का आयोजन किया व दशावतार मंदिर में कलश व ध्वजा स्थापना कराई गई है जिससे नई पीढ़ी संस्कृति से जुड़ी रहे व ५० मनीष पहलवान ने बताया शोर्य यात्रा ब्राहमण त्यागी समाज व सनातन धर्मीयों की एकता का प्रतीक है इस मौके पर युवा ब्रहामण समाज सेवा समिति के जिला अध्यक्ष पं० अनुज कौशिक, मोहित कौशिक, ५० प्रशान्त भारद्ववाज, पं० दीपक शर्मा (चोटी), प० नितिश भारद्ववाज, रवि शर्मा, गौरव शर्मा, रिषभ पाराशर, पं० तरूण शर्मा, अशवनी कौशिक, हिमाशु मउखास शिवम सतवई, हरि शर्मा, निखिल पंडित, मंगल पाण्डेय, मयंक शर्मा, अमर शर्मा, शंभु पहलवान, शिवम शर्मा, आशु शर्मा, तमाम लोग रहे।



डीजे की धुन पर झूमे भगवान परशुराम के दीवाने ‌।




डीजे की धुन पर झूमे भगवान परशुराम के दीवाने ‌।






मेरठ। 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) भगवान परशुराम शौर्य यात्रा में शामिल हुए हजारों की संख्या में लोग।सैकड़ों गाड़ियों और ट्रैक्टरों का काफिला भगवा झंडा से हो रहा था शोभायमान शहर के व्यापारी नेता, राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग, भाजपा और विपक्षी दल सभी पार्टियों के ब्राह्मण दिखाई दिए भगवान परशुराम के झंडे के नीचे।बता दें कि 3 मई दिन मंगलवार अक्षय तृतीया का दिन भगवान परशुराम का जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है पिछले 2 वर्षों से लगातार कोरोना के चलते भगवान परशुराम शौर्य यात्रा स्थगित चल रही थी जिसके बाद एक बार फिर तीसरी बार मेरठ में भगवान परशुराम शोभायात्रा बड़ी ही धूमधाम से निकाली गई। जो चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से शुरू होकर गढ़वा रोड से होते हुए गांधी आश्रम चौराहा जादूगर पार्क भगवान परशुराम मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। इस बीच शहर के गणमान्य लोगों के साथ साथ सत्ता पक्ष एवं विपक्षी पार्टियों के सभी ब्राह्मण समाज के लोगों ने एक साथ भगवान परशुराम शौर्य यात्रा में शामिल होकर एकता का परिचय देते हुए बड़ी ही धूमधाम से भगवान परशुराम की शोभायात्रा शहर में निकाली। इस बीच सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन एवं पुलिस की कड़ी व्यवस्था रही जिन्होंने बड़ी ही सुरक्षा के साथ शौर्य यात्रा को संपन्न कराने का कार्य किया।



मजदूर दिवस पर पत्रकारों के बच्चों ने किया रंगारंग कार्यक्रम

 मजदूर दिवस पर पत्रकारों के बच्चों ने किया रंगारंग कार्यक्रम







लखनऊ । 01 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) यूपी प्रेस क्लब एवं लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में यूपी प्रेस क्लब लखनऊ प्रांगण में आज पत्रकारों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही राकेश जादूगर का प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए यह आश्वस्त किया की जब भी यूनियन और प्रेस क्लब को हमारी जरूरत होगी हम हमेशा खड़े रहेंगे इस अवसर पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी महामंत्री प्रेम कांत तिवारी लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष शिवशरण सिंह, संयुक्त सचिव अनिल सैनी ,अविनाश शुक्ला ,देवराज सिंह सहित पत्रकार गण वह पत्रकारों के परिजन उपस्थित थे ।



भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...