मंगलवार, 3 मई 2022

चिरजीवि भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह बड़े धूम धाम से मनाया

 चिरजीवि भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह बड़े धूम धाम से मनाया







मेरठ। 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) दिन मंगलवार को चिरजीवि भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव पूरे देश व प्रदेश में बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया वहीं मेरठ में जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न आयोजन किये गये जिसमें एक बहुत नही मुख्य कार्यक्रम भगवान परशुराम शोर्य यात्रा निकाली गयी जो कि चौ० चरण सिंह वि०वि० से प्रातः 10 बजे प्रारम्भ हुई जिस सोभा यात्रा में विभिन्न तरह के स्थ, डोले व भगवान परशुराम जी की झाकीया व भगवान शंकर की झाकीया रही साथ ही यात्रा में क्षेत्र के आस पास के गांव व कसबो से बड़ी तादाद में ट्रेक्टर, गाड़ियां व मोटरसाईकले इत्यादि यात्रा का महत्वपूर्ण भाग रहे वही पं० अरविन्द शर्मा जी ने बताया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव हमारी संस्कृति की पहचान है व इस महोत्सव पर हम लोगो ने भागवत व परशुराम कथा का आयोजन किया व दशावतार मंदिर में कलश व ध्वजा स्थापना कराई गई है जिससे नई पीढ़ी संस्कृति से जुड़ी रहे व ५० मनीष पहलवान ने बताया शोर्य यात्रा ब्राहमण त्यागी समाज व सनातन धर्मीयों की एकता का प्रतीक है इस मौके पर युवा ब्रहामण समाज सेवा समिति के जिला अध्यक्ष पं० अनुज कौशिक, मोहित कौशिक, ५० प्रशान्त भारद्ववाज, पं० दीपक शर्मा (चोटी), प० नितिश भारद्ववाज, रवि शर्मा, गौरव शर्मा, रिषभ पाराशर, पं० तरूण शर्मा, अशवनी कौशिक, हिमाशु मउखास शिवम सतवई, हरि शर्मा, निखिल पंडित, मंगल पाण्डेय, मयंक शर्मा, अमर शर्मा, शंभु पहलवान, शिवम शर्मा, आशु शर्मा, तमाम लोग रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...