मंगलवार, 3 मई 2022

भारतीय मतदाता संघ के ड्रीम सिटी स्थित मुख्य कार्यालय पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव व अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भगवान परशुराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जंयती मनाई

भारतीय मतदाता संघ के ड्रीम सिटी स्थित मुख्य कार्यालय पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव व अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भगवान परशुराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जंयती मनाई 







मेरठ। 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज)भारतीय मतदाता संघ के ड्रीम सिटी स्थित मुख्य कार्यालय पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव व अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भगवान परशुराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जंयती मनाई एवं फलों का वितरण किया और भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना की इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला संगठन के महासचिव वैध सुरेश पुनिया ने भगवान परशुराम जी को इस सृष्टि का सबसे महान योद्धा बताया इस दौरान विरेन्द्र फौजी छुर, योगेश गोस्वामी कक्केपुर, जितेन्द्र पूनिया, जयपाल जंगेठी आदि मौजूद रहे एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने भाईचारे की मिशाल कायम करते हुये आज ही के ईद उल फितर होने के कारण कई मुस्लिम मित्रों को ईद की शुभकामनाएं दी जयहिंद, जय परशुराम।



चिरजीवि भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह बड़े धूम धाम से मनाया

 चिरजीवि भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह बड़े धूम धाम से मनाया







मेरठ। 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) दिन मंगलवार को चिरजीवि भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव पूरे देश व प्रदेश में बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया वहीं मेरठ में जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न आयोजन किये गये जिसमें एक बहुत नही मुख्य कार्यक्रम भगवान परशुराम शोर्य यात्रा निकाली गयी जो कि चौ० चरण सिंह वि०वि० से प्रातः 10 बजे प्रारम्भ हुई जिस सोभा यात्रा में विभिन्न तरह के स्थ, डोले व भगवान परशुराम जी की झाकीया व भगवान शंकर की झाकीया रही साथ ही यात्रा में क्षेत्र के आस पास के गांव व कसबो से बड़ी तादाद में ट्रेक्टर, गाड़ियां व मोटरसाईकले इत्यादि यात्रा का महत्वपूर्ण भाग रहे वही पं० अरविन्द शर्मा जी ने बताया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव हमारी संस्कृति की पहचान है व इस महोत्सव पर हम लोगो ने भागवत व परशुराम कथा का आयोजन किया व दशावतार मंदिर में कलश व ध्वजा स्थापना कराई गई है जिससे नई पीढ़ी संस्कृति से जुड़ी रहे व ५० मनीष पहलवान ने बताया शोर्य यात्रा ब्राहमण त्यागी समाज व सनातन धर्मीयों की एकता का प्रतीक है इस मौके पर युवा ब्रहामण समाज सेवा समिति के जिला अध्यक्ष पं० अनुज कौशिक, मोहित कौशिक, ५० प्रशान्त भारद्ववाज, पं० दीपक शर्मा (चोटी), प० नितिश भारद्ववाज, रवि शर्मा, गौरव शर्मा, रिषभ पाराशर, पं० तरूण शर्मा, अशवनी कौशिक, हिमाशु मउखास शिवम सतवई, हरि शर्मा, निखिल पंडित, मंगल पाण्डेय, मयंक शर्मा, अमर शर्मा, शंभु पहलवान, शिवम शर्मा, आशु शर्मा, तमाम लोग रहे।



डीजे की धुन पर झूमे भगवान परशुराम के दीवाने ‌।




डीजे की धुन पर झूमे भगवान परशुराम के दीवाने ‌।






मेरठ। 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) भगवान परशुराम शौर्य यात्रा में शामिल हुए हजारों की संख्या में लोग।सैकड़ों गाड़ियों और ट्रैक्टरों का काफिला भगवा झंडा से हो रहा था शोभायमान शहर के व्यापारी नेता, राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग, भाजपा और विपक्षी दल सभी पार्टियों के ब्राह्मण दिखाई दिए भगवान परशुराम के झंडे के नीचे।बता दें कि 3 मई दिन मंगलवार अक्षय तृतीया का दिन भगवान परशुराम का जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है पिछले 2 वर्षों से लगातार कोरोना के चलते भगवान परशुराम शौर्य यात्रा स्थगित चल रही थी जिसके बाद एक बार फिर तीसरी बार मेरठ में भगवान परशुराम शोभायात्रा बड़ी ही धूमधाम से निकाली गई। जो चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से शुरू होकर गढ़वा रोड से होते हुए गांधी आश्रम चौराहा जादूगर पार्क भगवान परशुराम मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। इस बीच शहर के गणमान्य लोगों के साथ साथ सत्ता पक्ष एवं विपक्षी पार्टियों के सभी ब्राह्मण समाज के लोगों ने एक साथ भगवान परशुराम शौर्य यात्रा में शामिल होकर एकता का परिचय देते हुए बड़ी ही धूमधाम से भगवान परशुराम की शोभायात्रा शहर में निकाली। इस बीच सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन एवं पुलिस की कड़ी व्यवस्था रही जिन्होंने बड़ी ही सुरक्षा के साथ शौर्य यात्रा को संपन्न कराने का कार्य किया।



मजदूर दिवस पर पत्रकारों के बच्चों ने किया रंगारंग कार्यक्रम

 मजदूर दिवस पर पत्रकारों के बच्चों ने किया रंगारंग कार्यक्रम







लखनऊ । 01 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) यूपी प्रेस क्लब एवं लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में यूपी प्रेस क्लब लखनऊ प्रांगण में आज पत्रकारों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही राकेश जादूगर का प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए यह आश्वस्त किया की जब भी यूनियन और प्रेस क्लब को हमारी जरूरत होगी हम हमेशा खड़े रहेंगे इस अवसर पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी महामंत्री प्रेम कांत तिवारी लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष शिवशरण सिंह, संयुक्त सचिव अनिल सैनी ,अविनाश शुक्ला ,देवराज सिंह सहित पत्रकार गण वह पत्रकारों के परिजन उपस्थित थे ।



इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) एवं यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (UPWJU) ने यूपी प्रेस क्लब में विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया।



इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) एवं यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (UPWJU) ने यूपी प्रेस क्लब में विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया।

पत्रकारों से समाज को बहुत उम्मीद है हमें उनकी इस कसौटी पर भी खरा उतरना है और अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी का निर्वहन भी करना होता है इन दोहरी चुनौतियों का हमें सामना बखूबी करना होता है।: के विक्रम राव

हम पत्रकारों को अपने जायज हक के लिए एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।: हसीब सिद्दीकि

आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर हमें आत्मावलोकन करना चाहिए। हमें अन्दर और बाहर हर मोर्चे पर संघर्ष करना पड़ता है।





लखनऊ । 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) एवं यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (UPWJU) ने यूपी प्रेस क्लब में विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर पत्रकार प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि मजदूर दिवस की शुरुआत अपने संघर्षो में शहादत देने वाले श्रमिकों की याद में मनाया जाता है। पत्रकार विजय मिश्र ने कहा कि समय के साथ-साथ पत्रकारों की चुनौतियां बढ़ी हैं, हमें एकजुट होकर प्रयास करना होगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सदस्य प्रेस परिषद्  सुमन गुप्ता ने कहा कि मई दिवस हमें एकजुट होकर संघर्ष की प्रेरणा देता है लेकिन वर्तमान समय में हमें अलग-अलग होकर संघर्ष कर रहे हैं इसका परिणाम यह है कि पत्रकारों को  उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है खबरें लिखने पर एफआईआर दर्ज हो रही है। उन्होंने कहा की वरिष्ठ पत्रकार एवं IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के विक्रम राव ने पत्रकरों के हितों के लिए बड़ा संघर्ष किया है। जबकी प्रेस काउंसिल अब पत्रकार हितों के लिए उतना सक्रिय नहीं है। सरकारी स्तर पर तमाम तरह की बाधाएं खड़ी की जा रही हैं। पत्रकारों को अपने हितों की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने एक मीडिया काउंसिल के गठन का प्रस्ताव भी दिया ।इस अवसर पर पत्रकार राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि पत्रकारों को कार्य स्थल पर अनुकूल वातावरण मिले,कार्य के घंटे तय हों और वेतन के रुप में मिलने वाले पारिश्रमिक की गारंटी हो। पत्रकार रजा रिजवी ने कहा कि एक समय था कि श्रमिक दिवस के अवसर पर सरकार के श्रम मंत्री बुलाने पर तुरंत चले आते थे। लेकिन अब कितना दुर्भाग्यपूर्ण समय है कि अब मंत्रियों के पास पत्रकारों को सम्मान देने के लिए आने का समय नहीं बचा। उन्होंने कहा की प्रेस काउंसिल में भी मीडिया काउंसिल के गठन का मुद्दा उठा था । लेकिन आपस के विरोध के चलते मीडिया काउंसिल का गठन नहीं हो सका।कार्यक्रम में यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के लखनऊ मंडल के अध्यक्ष शिवशरण सिंह ने कहा कि यूपी में पत्रकारों के संगठन बहुत कमजोर हो गए हैं|  पत्रकारों के हितों के लिए लड़ने वाले संगठनों में अब वह सक्रियता नहीं रही। हम अपने-अपने हितों में बंटे रहेंगे तो पत्रकारों के हितो की लड़ाई कमजोर होगी।टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता छोड़नी होगी। नौकरशाही पत्रकारों के हितों के लिए बनायी गयी योजनाओं को लटकाए रखती है। इसलिए आज के दिन हमारा यही संकल्प है कि हमकों एकजुट होना पड़ेगा।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्र ने कहा कि भारत में मई दिवस की शुरुआत 1923 में हुई थी । धाराएं-रास्ते भले ही कई हों  लेकिन लक्ष्य एक ही रहना चाहिए। उन्होंने ने बताया की श्री के विक्रम राव जी पत्रकारों के हितों में लंबी लड़ाई लड़ी है | हमारे बीच वह मजबूत आधार के रुप में हमें ताकत देते हैं। समाज के हर क्षेत्र में गिरावट है लेकिन पत्रकारों के आचरण पर ही सबकी निगाहें होती है। पत्रकार भी इसी समाज का अंग हैं यहा भी कुछ जरुर गिरावट हुई है हमें इसे ठीक कोशिश करनी होगी।कार्यक्रम में UPWJU अध्यक्ष हसीब सिद्दीकि ने कहा कि 52 साल हो गए पत्रकारिता करते और संगठन के लिए संघर्ष करते। पहले मजदूर दिवस पर अखबारों में पहले पेज पर कालम छपते थे इस दिवस के लिए। अब तो श्रमिक दिवस पर अधिकांश अखबारों ने इस दिवस पर मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश भी नहीं छापा। इस अवसर पर जो ज्ञापन दिया जाता था उसकी मांगे सरकार गंभीरता से लेकर उन्हे पूरा करती। उन्होंने मुख्यमंत्री को दिए जाने वाले ज्ञापन को पढ़ा। यह ज्ञापन सीएम को दिया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के . विक्रम राव ने कहा कि इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट प्रेस काउंसिल का खात्मा चाहता है। इसकी जगह मीडिया काउंसिल का गठन किया जाना चाहिये। इस काउंसिल से ही सभी पत्रकारों के हितों का संरक्षण हो सकेगा। पत्रकार बुद्धिकर्मी है। आई०एफ०डब्लू०जे० की मांग है कि वेज बोर्ड हर पांच साल में लाया जाये। रात्रि ड्यूटी प्राकृतिक न्याय सिद्धांत के खिलाफ है। केरल और तमिलनाडु मे मजदूरों को भी कुर्सी दिए जाने की व्यवस्था की गयी है। पर उत्तर भारत में इस विषय पर कभी सोचा भी नहीं गया।  गुजरात मे तीन दिन पहले हड़ताल में तीन साल तक प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। यह उचित नहीं। भारतीय मजदूर संघ ने भी कहा कि लेबर कोर्ट मजदूरों के हितों का दुश्मन है। इसमे सुधार किया जाना चाहिए। आज पत्रकारों की दुर्गति क्यों है। इस पर गंभीरता से विचार हो हमारी मांग है कि पत्रकारिता से जुड़ी संस्थाओं और फर्जी पत्रकारों की जांच हो। उनके फर्जीवाड़े का खुलासा हो तभी इस नोबल कार्य में लगे लोगों का सम्मान बचेगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारों और साथी यूनियनों ने प्रतिभागिता कर मई दिवस मनाया ।

ईद के मौके पर आजम के बेटे ने दिया सियासी संदेश अखिलेश यादव के खिलाफ अभियान में शिवपाल को मिलेगा आजम का भी साथ

 ईद के मौके पर आजम के बेटे ने दिया सियासी संदेश अखिलेश यादव के खिलाफ अभियान में शिवपाल को मिलेगा आजम का भी साथ



लखनऊ।03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव के लिए विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद आयी ईद भी खुशियों की जगह कड़वाहट लेकर आयी। ईद की सुबह अखिलेश से नाराज चल रहे पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान ने चुप्पी तोड़ते हुए इशारों में अखिलेश यादव पर निशाना साधा। इसके कुछ देर बाद ही शिवपाल सिंह यादव ने ईद के मौके पर लोगों को मुबारकबाद देते हुए कहा है कि जिसे हमने चलना सिखाया, वह हमें रौंदता चला गया। शिवपाल के इस कथन को सीधे तौर पर अखिलेश पर हमला माना जा रहा है। इसके साथ ही अब लगभग-लगभग यह बात तय हो गई है कि देश के सबसे ताकतवर समझे जाने वाले यूपी के यादव परिवार से एक और शख्स अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना चुका है और इस अभियान में आजम खान का साथ भी उन्हें मिलेगा।



उप मुख्यमंत्री को यूनियन ने दिया 12 सूत्रीय ज्ञापन श्रमिक दिवस पर पारित हुए प्रस्ताव


उप मुख्यमंत्री को यूनियन ने दिया 12 सूत्रीय ज्ञापन श्रमिक दिवस पर पारित हुए प्रस्ताव



लखनऊ । 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की ओर से शिव शरण सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से सोमवार को उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है । 

श्रमिक दिवस 1 मई के अवसर पर प्रेस क्लब में आईएफडब्ल्यूजे एवं यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की विचार गोष्ठी में पत्रकारों की विभिन्न मांगों से संबंधित 12 सूत्रीय प्रस्तावों को पास किया गया और मुख्यमंत्री को भेजे जाने वाले इस ज्ञापन को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को सौंपा गया है।

यूनियन के ज्ञापन में राज्य सरकार से मांग की गई है कि अखबारों में मजीठिया वेज बोर्ड की सिफारिशों को लागू करने के लिए सरकार त्रिपक्षीय समिति का गठन करे।

2 - पीजीआई में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह है 1973 के शासनादेश के दायरे में आने वाले सभी श्रमजीवी पत्रकारों को राज्य कर्मियों के समान निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए ।

3 - सरकार 1973 के शासनादेश के तहत प्रदेश के सभी श्रमजीवी पत्रकारों को राज्यकर्मियों की तरह है चिकित्सा कार्ड उपलब्ध कराकर उनके निशुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराए।

 4- उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का तुरंत गठन हो। पूर्व की भांति हमारे संगठन सहित अन्य पत्रकार संगठनों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाए ।

 5 - प्रेस काउंसिल भंग कर प्रेस मीडिया काउंसिल का गठन किया जाए और इसके तहत इलेक्ट्रॉनिक एवं पोर्टल के पत्रकारों को भी रखा जाए।  

6 -  सूचना विभाग द्वारा डेस्क कर्मियों (संपादक से प्रूफफ्रीडर तक) मिलने वाली प्रेस मान्यता बहाल की जाए ।इस श्रेणी की नई मान्यताएं भी जारी की जाएं।

7 -  पत्रकारों के उत्पीड़न एवं अन्य शिकायतों के निराकरण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा गठित पत्रकार बंधु को पुनर्जीवित किया जाए ।

8 - प्रदेश के प्रमुख शहरों में विकास प्राधिकरण एवं आवास विकास परिषद के माध्यम से विकसित हो रही कालोनियों में जनपदों में श्रमजीवी पत्रकारों को लखनऊ के तर्ज पर पूर्व की भांति योजना बनाकर निश्चित संख्या में भूखंड - फ्लैटों का आवंटन प्राथमिकता पर किया  जाए ।

 9 - सभी अखबार कलियों को सरकारी खर्च पर पांच लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा और श्रमजीवी पत्रकारों को पेंशन की व्यवस्था लागू की जाए।

 10 -  प्रादेशिक हाईवे पर लगने वाले टोल टैक्स को माफ किया जाए। यह सुविधा राज्य में जिला स्तरीय पत्रकारों के साथ श्रमजीवी पत्रकारों को भी उपलब्ध हो । इसके लिए पास जारी किए जाएं ।

11 - सरकारी विज्ञापनों का लाभ अधिकांश बड़े अखबारों को मिल रहा है । जबकि लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के महत्व से इनकार नहीं किया जा सकता।  

अतः आपसे अनुरोध है कि इस श्रेणी के अखबारों के विज्ञापन के लिए अलग से बजट की धनराशि निश्चित की जाए।

 12 - इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के दौर में यु -ट्यूब आधारित वेबसाइट  लिए प्रदेश स्तर पर नीति तय की जाए और उनसे संबंध पत्रकारों की मान्यता के लिए अहर्ताएं निर्धारित की जाएं।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को 12 सूत्री इन मांगों का  ज्ञापन यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन की ओर से लखनऊ मंडल के अध्यक्ष शिव शरण सिंह के नेतृत्व में गए 6 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें सौंपा । 



प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पत्रकार अविनाश शुक्ला, देवराज सिंह ,सुश्री मुकुल मिश्रा, शिव विजय सिंह  एवं अनिल सैनी , आनन्द द्विवेदी साथ थे ।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...