मंगलवार, 3 मई 2022

इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) एवं यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (UPWJU) ने यूपी प्रेस क्लब में विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया।



इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) एवं यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (UPWJU) ने यूपी प्रेस क्लब में विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया।

पत्रकारों से समाज को बहुत उम्मीद है हमें उनकी इस कसौटी पर भी खरा उतरना है और अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी का निर्वहन भी करना होता है इन दोहरी चुनौतियों का हमें सामना बखूबी करना होता है।: के विक्रम राव

हम पत्रकारों को अपने जायज हक के लिए एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।: हसीब सिद्दीकि

आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर हमें आत्मावलोकन करना चाहिए। हमें अन्दर और बाहर हर मोर्चे पर संघर्ष करना पड़ता है।





लखनऊ । 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) एवं यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (UPWJU) ने यूपी प्रेस क्लब में विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर पत्रकार प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि मजदूर दिवस की शुरुआत अपने संघर्षो में शहादत देने वाले श्रमिकों की याद में मनाया जाता है। पत्रकार विजय मिश्र ने कहा कि समय के साथ-साथ पत्रकारों की चुनौतियां बढ़ी हैं, हमें एकजुट होकर प्रयास करना होगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सदस्य प्रेस परिषद्  सुमन गुप्ता ने कहा कि मई दिवस हमें एकजुट होकर संघर्ष की प्रेरणा देता है लेकिन वर्तमान समय में हमें अलग-अलग होकर संघर्ष कर रहे हैं इसका परिणाम यह है कि पत्रकारों को  उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है खबरें लिखने पर एफआईआर दर्ज हो रही है। उन्होंने कहा की वरिष्ठ पत्रकार एवं IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के विक्रम राव ने पत्रकरों के हितों के लिए बड़ा संघर्ष किया है। जबकी प्रेस काउंसिल अब पत्रकार हितों के लिए उतना सक्रिय नहीं है। सरकारी स्तर पर तमाम तरह की बाधाएं खड़ी की जा रही हैं। पत्रकारों को अपने हितों की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने एक मीडिया काउंसिल के गठन का प्रस्ताव भी दिया ।इस अवसर पर पत्रकार राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि पत्रकारों को कार्य स्थल पर अनुकूल वातावरण मिले,कार्य के घंटे तय हों और वेतन के रुप में मिलने वाले पारिश्रमिक की गारंटी हो। पत्रकार रजा रिजवी ने कहा कि एक समय था कि श्रमिक दिवस के अवसर पर सरकार के श्रम मंत्री बुलाने पर तुरंत चले आते थे। लेकिन अब कितना दुर्भाग्यपूर्ण समय है कि अब मंत्रियों के पास पत्रकारों को सम्मान देने के लिए आने का समय नहीं बचा। उन्होंने कहा की प्रेस काउंसिल में भी मीडिया काउंसिल के गठन का मुद्दा उठा था । लेकिन आपस के विरोध के चलते मीडिया काउंसिल का गठन नहीं हो सका।कार्यक्रम में यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के लखनऊ मंडल के अध्यक्ष शिवशरण सिंह ने कहा कि यूपी में पत्रकारों के संगठन बहुत कमजोर हो गए हैं|  पत्रकारों के हितों के लिए लड़ने वाले संगठनों में अब वह सक्रियता नहीं रही। हम अपने-अपने हितों में बंटे रहेंगे तो पत्रकारों के हितो की लड़ाई कमजोर होगी।टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता छोड़नी होगी। नौकरशाही पत्रकारों के हितों के लिए बनायी गयी योजनाओं को लटकाए रखती है। इसलिए आज के दिन हमारा यही संकल्प है कि हमकों एकजुट होना पड़ेगा।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्र ने कहा कि भारत में मई दिवस की शुरुआत 1923 में हुई थी । धाराएं-रास्ते भले ही कई हों  लेकिन लक्ष्य एक ही रहना चाहिए। उन्होंने ने बताया की श्री के विक्रम राव जी पत्रकारों के हितों में लंबी लड़ाई लड़ी है | हमारे बीच वह मजबूत आधार के रुप में हमें ताकत देते हैं। समाज के हर क्षेत्र में गिरावट है लेकिन पत्रकारों के आचरण पर ही सबकी निगाहें होती है। पत्रकार भी इसी समाज का अंग हैं यहा भी कुछ जरुर गिरावट हुई है हमें इसे ठीक कोशिश करनी होगी।कार्यक्रम में UPWJU अध्यक्ष हसीब सिद्दीकि ने कहा कि 52 साल हो गए पत्रकारिता करते और संगठन के लिए संघर्ष करते। पहले मजदूर दिवस पर अखबारों में पहले पेज पर कालम छपते थे इस दिवस के लिए। अब तो श्रमिक दिवस पर अधिकांश अखबारों ने इस दिवस पर मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश भी नहीं छापा। इस अवसर पर जो ज्ञापन दिया जाता था उसकी मांगे सरकार गंभीरता से लेकर उन्हे पूरा करती। उन्होंने मुख्यमंत्री को दिए जाने वाले ज्ञापन को पढ़ा। यह ज्ञापन सीएम को दिया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के . विक्रम राव ने कहा कि इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट प्रेस काउंसिल का खात्मा चाहता है। इसकी जगह मीडिया काउंसिल का गठन किया जाना चाहिये। इस काउंसिल से ही सभी पत्रकारों के हितों का संरक्षण हो सकेगा। पत्रकार बुद्धिकर्मी है। आई०एफ०डब्लू०जे० की मांग है कि वेज बोर्ड हर पांच साल में लाया जाये। रात्रि ड्यूटी प्राकृतिक न्याय सिद्धांत के खिलाफ है। केरल और तमिलनाडु मे मजदूरों को भी कुर्सी दिए जाने की व्यवस्था की गयी है। पर उत्तर भारत में इस विषय पर कभी सोचा भी नहीं गया।  गुजरात मे तीन दिन पहले हड़ताल में तीन साल तक प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। यह उचित नहीं। भारतीय मजदूर संघ ने भी कहा कि लेबर कोर्ट मजदूरों के हितों का दुश्मन है। इसमे सुधार किया जाना चाहिए। आज पत्रकारों की दुर्गति क्यों है। इस पर गंभीरता से विचार हो हमारी मांग है कि पत्रकारिता से जुड़ी संस्थाओं और फर्जी पत्रकारों की जांच हो। उनके फर्जीवाड़े का खुलासा हो तभी इस नोबल कार्य में लगे लोगों का सम्मान बचेगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारों और साथी यूनियनों ने प्रतिभागिता कर मई दिवस मनाया ।

ईद के मौके पर आजम के बेटे ने दिया सियासी संदेश अखिलेश यादव के खिलाफ अभियान में शिवपाल को मिलेगा आजम का भी साथ

 ईद के मौके पर आजम के बेटे ने दिया सियासी संदेश अखिलेश यादव के खिलाफ अभियान में शिवपाल को मिलेगा आजम का भी साथ



लखनऊ।03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव के लिए विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद आयी ईद भी खुशियों की जगह कड़वाहट लेकर आयी। ईद की सुबह अखिलेश से नाराज चल रहे पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान ने चुप्पी तोड़ते हुए इशारों में अखिलेश यादव पर निशाना साधा। इसके कुछ देर बाद ही शिवपाल सिंह यादव ने ईद के मौके पर लोगों को मुबारकबाद देते हुए कहा है कि जिसे हमने चलना सिखाया, वह हमें रौंदता चला गया। शिवपाल के इस कथन को सीधे तौर पर अखिलेश पर हमला माना जा रहा है। इसके साथ ही अब लगभग-लगभग यह बात तय हो गई है कि देश के सबसे ताकतवर समझे जाने वाले यूपी के यादव परिवार से एक और शख्स अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना चुका है और इस अभियान में आजम खान का साथ भी उन्हें मिलेगा।



उप मुख्यमंत्री को यूनियन ने दिया 12 सूत्रीय ज्ञापन श्रमिक दिवस पर पारित हुए प्रस्ताव


उप मुख्यमंत्री को यूनियन ने दिया 12 सूत्रीय ज्ञापन श्रमिक दिवस पर पारित हुए प्रस्ताव



लखनऊ । 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की ओर से शिव शरण सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से सोमवार को उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है । 

श्रमिक दिवस 1 मई के अवसर पर प्रेस क्लब में आईएफडब्ल्यूजे एवं यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की विचार गोष्ठी में पत्रकारों की विभिन्न मांगों से संबंधित 12 सूत्रीय प्रस्तावों को पास किया गया और मुख्यमंत्री को भेजे जाने वाले इस ज्ञापन को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को सौंपा गया है।

यूनियन के ज्ञापन में राज्य सरकार से मांग की गई है कि अखबारों में मजीठिया वेज बोर्ड की सिफारिशों को लागू करने के लिए सरकार त्रिपक्षीय समिति का गठन करे।

2 - पीजीआई में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह है 1973 के शासनादेश के दायरे में आने वाले सभी श्रमजीवी पत्रकारों को राज्य कर्मियों के समान निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए ।

3 - सरकार 1973 के शासनादेश के तहत प्रदेश के सभी श्रमजीवी पत्रकारों को राज्यकर्मियों की तरह है चिकित्सा कार्ड उपलब्ध कराकर उनके निशुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराए।

 4- उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का तुरंत गठन हो। पूर्व की भांति हमारे संगठन सहित अन्य पत्रकार संगठनों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाए ।

 5 - प्रेस काउंसिल भंग कर प्रेस मीडिया काउंसिल का गठन किया जाए और इसके तहत इलेक्ट्रॉनिक एवं पोर्टल के पत्रकारों को भी रखा जाए।  

6 -  सूचना विभाग द्वारा डेस्क कर्मियों (संपादक से प्रूफफ्रीडर तक) मिलने वाली प्रेस मान्यता बहाल की जाए ।इस श्रेणी की नई मान्यताएं भी जारी की जाएं।

7 -  पत्रकारों के उत्पीड़न एवं अन्य शिकायतों के निराकरण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा गठित पत्रकार बंधु को पुनर्जीवित किया जाए ।

8 - प्रदेश के प्रमुख शहरों में विकास प्राधिकरण एवं आवास विकास परिषद के माध्यम से विकसित हो रही कालोनियों में जनपदों में श्रमजीवी पत्रकारों को लखनऊ के तर्ज पर पूर्व की भांति योजना बनाकर निश्चित संख्या में भूखंड - फ्लैटों का आवंटन प्राथमिकता पर किया  जाए ।

 9 - सभी अखबार कलियों को सरकारी खर्च पर पांच लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा और श्रमजीवी पत्रकारों को पेंशन की व्यवस्था लागू की जाए।

 10 -  प्रादेशिक हाईवे पर लगने वाले टोल टैक्स को माफ किया जाए। यह सुविधा राज्य में जिला स्तरीय पत्रकारों के साथ श्रमजीवी पत्रकारों को भी उपलब्ध हो । इसके लिए पास जारी किए जाएं ।

11 - सरकारी विज्ञापनों का लाभ अधिकांश बड़े अखबारों को मिल रहा है । जबकि लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के महत्व से इनकार नहीं किया जा सकता।  

अतः आपसे अनुरोध है कि इस श्रेणी के अखबारों के विज्ञापन के लिए अलग से बजट की धनराशि निश्चित की जाए।

 12 - इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के दौर में यु -ट्यूब आधारित वेबसाइट  लिए प्रदेश स्तर पर नीति तय की जाए और उनसे संबंध पत्रकारों की मान्यता के लिए अहर्ताएं निर्धारित की जाएं।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को 12 सूत्री इन मांगों का  ज्ञापन यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन की ओर से लखनऊ मंडल के अध्यक्ष शिव शरण सिंह के नेतृत्व में गए 6 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें सौंपा । 



प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पत्रकार अविनाश शुक्ला, देवराज सिंह ,सुश्री मुकुल मिश्रा, शिव विजय सिंह  एवं अनिल सैनी , आनन्द द्विवेदी साथ थे ।

मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

योगी सरकार की नई शोगात शामली से शुरु होगा 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे, जुडेंगे ये 22 शहर

 

योगी सरकार की नई शोगात शामली  से शुरु होगा 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे, जुडेंगे ये 22 शहर




शामली।25 अप्रैल ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) दिल्ली के लोगों को भारतमाला परियोजना द्वारा नया एक्सप्रेस-वे मिलने वाला है जिसका रास्ता ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे शामली को गोरखपुर से जोड़ेगा। दूसरी तरफ DPR ( डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट ) तैयार करने के लिए कंसलटेंट एजेंसी Appoint कर दी गयी है।बता दें कि ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे शामली से गोरखपुर भारतमाला परियोजना द्वारा नया एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है जो करीब 700 किलोमीटर लंबा और 90 से 100 मीटर चौड़ा एक्सप्रेस-वे है और इसके DPR बनने कि तैयारी भी शुरू हो गयी है। इस एक्सप्रेस-वे कि बात करे तो यह उत्तर प्रदेश के 22 जिलों की 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा ।हालाँकि, यह एक्सप्रेस वे पंजाब-नॉर्थ ईस्ट कॉरिडोर का हिस्सा है और इस एक्सप्रेस-वे को अंबाला शामली एक्सप्रेस-वे से मिलाया जाएगा, जी कि करीब को 110 किलोमीटर लंबा है। जिसकी Land acquisition की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। बता दें कि यह अंबाला-शामली एक्सप्रेस-वे 2024 तक बनकर तैयार होगा।यह एक्सप्रेस वे बनने के बाद 200 किलोमीटर का सफर जहां गोरखपुर जाने के लिए दिल्ली होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर जाना पड़ता है अब वह कम हो जायेगा, जिसकी दूरी अभी 912 किलोमीटर है।



मेरठ में आंधी से भड़की आग, बत्ती गुल, पेड़ गिरने से आवासीय क्षेत्रों में आफत

 

मेरठ में आंधी से भड़की आग, बत्ती गुल, पेड़ गिरने से आवासीय क्षेत्रों में आफत






मेरठ। 25 अप्रैल (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )सोमवार की रात को आंधी से जनपदवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नई बस्ती में निर्माणाधीन दीवार गिर गई और गंगानगर थाना के समीप समेत जिलेभर में एक दर्जन इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आईं। घंटों आंधी ने जमकर आफत मचाईथाने के ऊपर से जा रहे बिजली के तार में स्पार्किंग हुई जिसने मालखाने को अपनी चपेट में ले लिया। देखते-देखते थाने के बाहर रखे जब्त 150 वाहन स्वाहा हो गए। आग पर काबू पाने में पुलिसकर्मियों और दमकल के पसीने छूट गए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में ईंट-भट्ठों की वजह से भी कई जगह आग भड़की। आंधी की वजह से जगह-जगह पेड़ गिर गए जिससे बिजली के तार टूट गए। सड़कों पर आवागमन रुक गया और अधिकांश इलाकों की बत्ती गुल हो गई।

50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा बहने का था पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने पहले ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा के कई जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अंदेशा जताया था। पूर्वानुमान के मुताबिक दिनभर की तपिश के बाद रात 10 बजे आंधी चली। मौसम में आए एकाएक बदलाव से सड़कों पर भागमभाग मच गई। देखते-देखते ही सड़कों पर सन्नाटा छा गया। पौन घंटे से अधिक समय तक आंधी ने लोगों की नींद उड़ाए रखी। आंधी की वजह से एहतियातन बिजली काट दी गई। पेड़ गिरने से सदर में दो सहित कुल छह बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। रात में 11.45 बजे के बाद आपूर्ति बहाल होने लगी, हालांकि टूटी बिजली की लाइनों को ठीक करने में रात दो बजे तक बिजलीकर्मी जुटे हुए थे।



योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में नौ प्रस्ताव पास: बेसिक शिक्षा विभाग के अनुदेशकों का अनुदान बढ़ा, इथेलान के उत्पादन को मिली मंजूरी

 

योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में नौ प्रस्ताव पास: बेसिक शिक्षा विभाग के अनुदेशकों का अनुदान बढ़ा, इथेलान के उत्पादन को मिली मंजूरी



लखनऊ। 25 अप्रैल ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज  ) उत्तर प्रदेश की सत्ता पर लगातार दूसरी बार काबिज होने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने विकास कार्य का रोड मैप तैयार कर लिया है। इसको क्रमवार लागू करने के लिए सरकार कैबिनेट बैठक में मुहर भी लगाती है। योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में सम्पन्न हो गई। इसमें दस में से नौ प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में लोक निर्माण विभाग नाबार्ड की आरआइडीएफ योजना के तहत वित्तपोषित की जाने वाली सड़कों के निर्माण के एस्टीमेट प्रस्तुत करते समय उसमे पांच वर्षों के रखरखाव की लागत को जोड़ने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। इसमें रखरखाव की लागत परियोजना लागत की अधिकतम 10 प्रतिशत होगी। इन मार्गों के वर्षवार रखरखाव की दरें विभागीय उच्च स्तरीय तकनीकी समिति समय-समय पर निर्धारित करेगी जिसे लोक निर्माण विभागाध्यक्ष अनुमोदित करेंगे।



सुभारती के मीडिया फेस्ट वहिरंग में लगी पुरस्कारों की झड़ी



सुभारती के मीडिया फेस्ट वहिरंग में लगी पुरस्कारों की झड़ी





मेरठ। 25 अप्रैल (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मीडिया फेस्ट वहिरंग 2022 में मिस्टर वहिरंग का अवार्ड इस बार मेरठ कॉलेज के तुषार सैनी को मिला। तुषार ने तीन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया था। उन्होंने मेंहदी व रंगोली में प्रथम स्थान जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एक विशेष आयोजन में तुषार को मिस्टर वहिरंग की ट्रॉफी और सार्टिफिकेट से कला एवं समाज विज्ञान के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ नीरज कर्ण सिंह ने प्रदान किया।मालूम हो कि दो दिवसीय मीडिया फेस्ट वहिरंग में ग्यारह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। ओपन माईक में एमआईईटी के प्रवर पनेजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरा सुभारती विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी कॉलेज के छात्र गाजी जैदी ने वहीं तीसरा गाजियाबाद की काव्या भारद्वाज विजेता रहीं। क्वीज में सुभारती विश्वविद्यालय के सनी प्रथम जबकि द्वितीय स्थान प्रिंस ने हासिल किया। निबंध लेखन में प्रथम स्थान सुभारती की मेहवीश आरिफ व द्वितीय दीवान कॉलेज के अभय शाही ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में मेरठ कॉलेज के तुषार ने जबकि द्वितीय दीवान कॉलेज की योगिता रही। फोटोग्राफी में पहला स्थान एक्सपोजर से प्रीत नगन द्वितीय स्थान एक्सपोजर के ही युवराज सिंह रहे। सोलो सॉंग में पहला स्थान शिवम शाक्य जबकि द्वितीय मेरठ कॉलेज की आकांक्षा शर्मा थी। रंगोली की प्रथम विजेता तुषार सैनी द्वितीय सुभारती के प्रिया और रत्नेश रहे। डिबेट में प्रथम स्थान भावनी जबकि द्वितीय दिव्यांशु धीमान को मिला। मेहंदी में प्रथम स्थान तुषार सैनी जबकि द्वितीय निशा यादव रही। ग्रुप सिंगिंग में प्रथम स्थान सुभारती की खान बहनों ने जबकि द्वितीय स्थान एमआईईटी की आर्य चौरसिया और ग्रुप ने जीता। नृत्य में प्रथम स्थान रिया मल्होत्रा ने जबकि द्वितीय प्रखर शर्मा रहे। गु्रप डॉस की विजेता टीम लार्ड डांस सेटर था।कार्यक्रम के समापन पर प्रोफेसर डॉ नीरज कर्ण सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस फेस्ट से स्पॉन्सर के तौर पर जुड़े बणी ठणी कलेक्शन्स, केन सिंह स्टूडियो, द आरडेंस्ट, एक्सपर्टन्स द कैरियर गाईडस, क्रिएटिफ डिजाइनिंग का भी उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने पूर्व विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।मंच संचालन विद्यार्थी काजल दत्त शर्मा व अमरजीत शर्मा ने किया। इस अवसर पर  प्रोफेसर अशोक त्यागी, डॉ मनोज कुमार त्रिपाठी, डॉ दुर्वेश कुमार, डॉ हरीश कुमार, डॉ कमल उपाध्याय, विनोद कुमार, राम प्रकाश तिवारी, संजय जुगरान, डॉ नेहा, श्रुति नागर, जहीर अहमद, डॉ रफत खानम आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुहेल सैफी, ईशिका जैन, आकृति सिंह, तरूण शर्मा, कुणाल कनौजिया, सिकेब मजिद, प्रिति, रश्मी, कनक, निकेत, रमाकांत, शुभम, मोहित, पुष्पेंद्र, मानी, कोमल, चिराग, अंकित शर्मा आदि विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।



भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...