शुक्रवार, 4 मार्च 2022

मेरठ, रक्षापुरम स्थित मिलेनियम किड्स स्कूल के बच्चों ने की कोरोना को खत्म करने के लिए भगवान से प्रार्थना

 मेरठ, रक्षापुरम स्थित मिलेनियम किड्स स्कूल के बच्चों ने की  कोरोना को खत्म करने के लिए भगवान से प्रार्थना












मेरठ। 4 मार्च, ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) रक्षापुरम मेरठ में स्कूल के अंदर बच्चो ने स्वच्छ वातावरण के लिए और कोरोना को खत्म करने के लिए प्रार्थना की। स्कूल की प्रधानाचार्या अंजली सिंह ने बताया बच्चों में पढ़ाई को लेकर और स्कूल आने को लेकर काफी उत्साह दिखा। अपने मित्रों के साथ बच्चे काफी खुश दिखाई दिए। डॉयरेक्टर लक्ष्मी सिंह ने बताया शिक्षको एवं अभिभावकों में काफी उत्साह रहा, उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है जिसे अब हम पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।


शांति निकेतन विद्यापीठ के तत्वाधान में "ओ एम जी)एडवेंचर एक्सट्रीम एटीवी पार्क का शुभारंभ

 शांति निकेतन विद्यापीठ के तत्वाधान में "ओ एम जी)एडवेंचर एक्सट्रीम एटीवी पार्क का शुभारंभ












मेरठ। 4 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) शांति निकेतन विद्यापीठ के तत्वाधान में एडवेंचर एक्सट्रीम एटीवी पार्क का शुभारंभ उद्घघाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुसुम जैन, मोहित जैन,  प्रियंका जैन, डॉ विशाल जैन, विनीता जैन, प्रधानाचार्य जिजिष जोसेफ, मो. पीयूष कौशिक आदि रहे।ओएमजी एडवेंचर एक्सट्रीम एटीवी पार्क स्टार्टिंग पॉइंट लिमिटेड राइड्स उपलब्ध है। यह पार्क शहर वासियों के सभी मनोरंजन के लिए बनाया गया है। यहां अपने समय को अपने परिवार के साथ मनोरंजन कर भरपूर आनंद उठा सकते हैं। एवेंचर एटीवी पार्क में आकर अपनी छुट्टियों को अपने परिवार के साथ आकर और अधिक यादगार बनाएं। शांतिनिकेतन व सेंट जेवियर्स के सभी  विद्यार्थी  एटीवी गाड़ियों को चलाकर उत्साह और आनंद से झूम उठे। उन्होंने इन अपनी मस्ती भरे पलों को भरपूर आनंद उठाया।विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन  एवं प्रधानाचार्य जिजीष जोसेफ जी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मेरठ वेस्टर्न रोड पर स्थित निखार सैलून का हुआ भव्य शुभारंभ

मेरठ वेस्टर्न रोड पर स्थित निखार सैलून का हुआ भव्य शुभारंभ











मेरठ। 04 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) मेरठ वेस्टर्न रोड स्थित निखार सैलून का आज विजय ओब्रॉय ने फिता काटकर किया भव्य शुभारंभ विजय ओब्रॉय ने बताया कि  यह सैलून आम जनमानस की सुविधाओं और पार्किंग की व्यवस्था को लेकर बनाया गया है। यहां पर स्त्री और पुरुष दोनों ही अपना ब्यूटी पार्लर में कार्य करा सकते हैं ।उन्होंने बताया कि यह निखार सॉल्यूशन सैलून की तीसरी ब्रांच है।  इसमें और ब्यूटी पार्लर के मुताबिक काम से काम खर्चे पर बेहतरीन मेकअप किया जाता है। प्रीत ओब्रॉय, विजय ओब्रॉय भी मुख्यय रूप सेे मौजूद रहे।

मेरठ के कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में डीएम मेरठ महोदय की अध्यक्षता में सिवालखास विधानसभा के प्रत्याशियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई

मेरठ के कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में डीएम मेरठ महोदय की अध्यक्षता में सिवालखास विधानसभा के प्रत्याशियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई 


मेरठ। आज 4 मार्च 2022 को ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) मेरठ के कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में डीएम मेरठ महोदय की अध्यक्षता में सिवालखास विधानसभा के प्रत्याशियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जो प्रातः कालीन 10:00 बजे से शुरू हुई बैठक में 14 टेबलो पर होने वाली मतगणना के तहत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए । जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलट और उसके बाद चुनावी कार्मिकों की मतों की गणना की जाएगी और उसके बाद अन्य मतों की गणना की जाएगी मतगणना स्थल पर कोई भी मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक आइटम ज्वलनशील पदार्थ माचिस इत्यादि ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। कृषि विश्वविद्यालय में होने वाली मतगणना में विशेष तौर पर एसपी ट्रैफिक ने कहा कि कोई भी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को एजेंट ना बनाया जाए मतगणना की प्रत्येक चरण में फाइनल रिपोर्ट पत्रकारों के माध्यम से प्रसारित कर दी जाएगी। मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ से परहेज करें और विजय.जुलूस निकालने से भी परहेज करें ऐसी अपील भी की गई मतगणना और मतगणना स्थल के बाहर की सभी गतिविधियां कैमरे में रिकॉर्ड की जाएंगी। आज की बैठक में प्रत्याशियों में कुलदीप आम आदमी पार्टी जगदीश शर्मा कांग्रेस सहित अन्य प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

गुरुवार, 3 मार्च 2022

यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र को लगी गोली, कीव के अस्पताल में भर्ती

 

यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र को लगी गोली, कीव के अस्पताल में भर्ती



देश/विदेश। 04 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज)रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष में एक भारतीय छात्र की जान जाने के कुछ दिनों बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में एक और भारतीय छात्र को गोली लगी है। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (MoS) जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को पोलैंड के रेज़ज़ो हवाई अड्डे पर इसकी जानकारी दी।

वीके सिंह ने एएनआई को बताया, "कीव के एक छात्र को गोली लगने की सूचना मिली है। उसे तुरंत कीव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" उन्होंने कहा, "भारतीय दूतावास ने पहले ही प्राथमिकता से इस बात को साफ कर दिया था कि सभी को कीव छोड़ देना चाहिए। युद्ध की स्थिति में बंदूक की गोली किसी के धर्म और राष्ट्रीयता को नहीं देखती है।"

नवीन की हो गई थी मौत


रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का सीधा असर भारत पर भी दिखने लगा है। यूक्रेन में छिड़ी जंग में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई थी। मृतक छात्र की पहचान कर्नाटक के रहने वाले नवीन के तौर पर हुई थी। बताया गया कि कर्नाटक का रहने वाला नवीन गवर्नर हाउस के पास कुछ अन्य लोगों के साथ खाने का सामान लेने के लिए स्टोर के पास खड़ा था, उसी वक्त वह रूसी सैनिकों की गोलीबारी की चपेट में आ गया।

आपको बता दें कि भारतीय छात्र वर्तमान में युद्धग्रस्त देश यूक्रेन से भाग रहे हैं और अपनी सुरक्षित भारत वापसी के लिए पोलैंड की सीमा तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। चार केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह यूक्रेन से सटे देशों में रेस्क्यू ऑपरेशन की देखरेख कर रहे हैं।

रूसी हमलों से कांप उठी यूक्रेन की राजधानी, अब तक किसे कितना नुकसान

 

रूसी हमलों से कांप उठी यूक्रेन की राजधानी, अब तक किसे कितना नुकसान




देश/विदेश। 04 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज)रूस के हमलों से गुरुवार को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहर कांप उठे। कीव में चार शक्तिशाली धमाके हुए जिनकी गूंज जमीन के नीचे बने बंकरों तक सुनी गई। उत्तरी शहर चेर्निहिव में 33 नागरिकों के मारे जाने की खबर है। ऑयल डिपो भी जलकर खाक हो गया। भारी बमबारी के बाद मारियुपोल में भी बड़े स्तर पर लोग हताहत हुए हैं। वहीं, खारकिव और अन्य शहरों व कस्बों में रूसी मिसाइलें, गोले और रॉकेट लगातार आवासीय भवनों और शहर के प्रमुख केंद्रों को निशाना बना रहे हैं।

खेरसॉन पर पूर्ण कब्जा : रूस ने कहा कि उसके सशस्त्रत्त् बलों ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसॉन पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने दावा किया कि शहर में भोजन और जरूरी चीजों की कमी नहीं है।

रिजर्व रेडियो, टीवी केंद्र निष्क्रिय किया : कोनाशेनकोव ने दावा किया कि रूसी सेना ने कीव में एक रिजर्व रेडियो और टेलीविजन केंद्र को निष्क्रिय कर दिया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सुरक्षा सेवा द्वारा ‘मनोवैज्ञानिक कार्यों’ के लिए इस केंद्र का उपयोग होता था।

बंदरगाह पर कब्जा किया : रूसी सेना ने यूक्रेन के एक प्रमुख बंदरगाह पर नियंत्रण कर लिया। जबकि एक अन्य की घेराबंदी कर ली है। स्थानीय यूक्रेनी अधिकारियों ने पुष्टि की कि रूसी बलों ने काला सागर बंदरगाह में स्थानीय सरकारी मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है, जिससे यह रूस के कब्जे में आने वाला पहला बड़ा शहर बन गया।

परमाणु संयंत्र पर यूक्रेन का नियंत्रण: रूस के दावे के उलट यूक्रेन की परमाणु कंपनी ने कहा कि वह अभी भी दक्षिण भाग में दो प्रमुख परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को नियंत्रित कर रही है। इसमें यूरोप का सबसे बड़ा जापुरीझझिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र भी शामिल है। हालांकि, परमाणु कंपनी एनरगोटॉम के कार्यवाहक प्रमुख पेट्रो कोटिन ने कहा, रूसी सेनाएं लगातार पास आ रही हैं।

रूस के शीर्ष जनरल की मौत: रूस की सातवीं एयरबोर्न डिवीजन के कमांडिंग जनरल मेजर जनरल आंद्रे सुखोवेत्स्की की यूक्रेन में संघर्ष के दौरान इस हफ्ते मौत हो गई। रूस के स्थानीय अधिकारियों ने मौत की पुष्टि की है। अभी यह साफ नहीं है कि उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।

किसे-कितना नुकसान

● रूस के रक्षा मंत्रालयने दावा किया है कि सशस्त्रत्त् बलों ने यूक्रेन के 1600 से अधिक सैन्य ठिकाने तबाह किए






हथियारबंद रूसी सैनिकों के सामने खड़े होकर यूक्रेनियों ने 'गो होम' के लगाए नारे, प्रोटेस्ट के बीच चली गोली

 

हथियारबंद रूसी सैनिकों के सामने खड़े होकर यूक्रेनियों ने 'गो होम' के लगाए नारे, प्रोटेस्ट के बीच चली गोली




देश/ विदेश । 04 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) रूस की सेनाएं यूक्रेन के कई शहरों में घुस चुकी हैं और कब्जा जमाने में लगी हुई हैं। रूसी सेनाओं ने कई शहरों में तो भारी तबाही मचाई है। इसके बावजूद यूक्रेन की जनता इस दमन का कड़ा विरोध कर रही है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें यूक्रेन के लोग रूस के कब्जे का विरोध करते नजर आ रहे हैं। ये लोग 'Go Home!' के नारे लगा रहे हैं।  वीडियो यूक्रेन के मेलिटोपोल शहर का है। यहां के निवासी अपने शहर पर रूसी कब्जे का कड़ा विरोध कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि ये लोग सशस्त्र रूसी सैनिकों के सामने खड़ा हो जाते हैं, उन्हें 'घर जाने' के लिए नारे लगाते हैं। साथ ही यूक्रेनी झंडे भी लहराए जा रहे हैं। विरोध के दौरान गोलियों के चलने की आवाज भी सुनी जा सकती है। हथियारबंद रूसी सेना के सामने यूक्रेनी प्रदर्शनकारी निहत्थे हैं।

रूस के हमलों से कांप उठी राजधानी कीव

अगर राजधानी कीव की बात करें तो रूस के हमलों से यह शहर कांप उठा है। कीव में चार शक्तिशाली धमाके हुए जिनकी गूंज जमीन के नीचे बने बंकरों तक सुनी गई। उत्तरी शहर चेर्निहिव में 33 नागरिकों के मारे जाने की खबर है। ऑयल डिपो भी जलकर खाक हो गया। भारी बमबारी के बाद मारियुपोल में भी बड़े स्तर पर लोग हताहत हुए हैं।

रूसी सेना का यूक्रेन के प्रमुख बंदरगाह पर नियंत्रण

खारकिव और अन्य शहरों व कस्बों में रूसी मिसाइलें, गोले और रॉकेट लगातार आवासीय भवनों और शहर के प्रमुख केंद्रों को निशाना बना रहे हैं। रूसी सेना ने यूक्रेन के एक प्रमुख बंदरगाह पर नियंत्रण कर लिया और देश को उसकी तटरेखा से अलग करने के प्रयासों के तहत एक अन्य की घेराबंदी कर ली है। दूसरी तरफ, यूक्रेन ने अपने नागरिकों से आक्रमणकारियों के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध छेड़ने का आह्वान किया है।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...