शुक्रवार, 4 मार्च 2022

मेरठ के कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में डीएम मेरठ महोदय की अध्यक्षता में सिवालखास विधानसभा के प्रत्याशियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई

मेरठ के कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में डीएम मेरठ महोदय की अध्यक्षता में सिवालखास विधानसभा के प्रत्याशियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई 


मेरठ। आज 4 मार्च 2022 को ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) मेरठ के कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में डीएम मेरठ महोदय की अध्यक्षता में सिवालखास विधानसभा के प्रत्याशियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जो प्रातः कालीन 10:00 बजे से शुरू हुई बैठक में 14 टेबलो पर होने वाली मतगणना के तहत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए । जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलट और उसके बाद चुनावी कार्मिकों की मतों की गणना की जाएगी और उसके बाद अन्य मतों की गणना की जाएगी मतगणना स्थल पर कोई भी मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक आइटम ज्वलनशील पदार्थ माचिस इत्यादि ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। कृषि विश्वविद्यालय में होने वाली मतगणना में विशेष तौर पर एसपी ट्रैफिक ने कहा कि कोई भी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को एजेंट ना बनाया जाए मतगणना की प्रत्येक चरण में फाइनल रिपोर्ट पत्रकारों के माध्यम से प्रसारित कर दी जाएगी। मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ से परहेज करें और विजय.जुलूस निकालने से भी परहेज करें ऐसी अपील भी की गई मतगणना और मतगणना स्थल के बाहर की सभी गतिविधियां कैमरे में रिकॉर्ड की जाएंगी। आज की बैठक में प्रत्याशियों में कुलदीप आम आदमी पार्टी जगदीश शर्मा कांग्रेस सहित अन्य प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...