गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

उत्तराखंड में आधी आबादी ही तय करेगी किसके पास रहेगी सत्ता की चाबी

 

उत्तराखंड में आधी आबादी ही तय करेगी किसके पास रहेगी सत्ता की चाबी


देहरादून। 17 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) उत्तराखंड में चुनाव परिणाम जो भी हों लेकिन ये तय है कि सत्ता की चाबी किस​के हाथ में रहेगी ये आधी आबादी ही तय करने जा रही हैं। मतदान का फाइनल डेटा सामने आने के बाद साफ हो गया है कि इस बार आधी आबादी ने लोकतंत्र के महापर्व में पूरे उत्साह के साथ बढ-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदेश में मतदान करने में महिलाओं का प्रतिशत 67.20 रहा है। मैदान में हरिद्वार की महिलाओं ने 73.64 परसेंट के साथ टॉप किया है। जबकि पहाड़ में उत्तरकाशी की महिलाओं ने 70.53 परसेंट के साथ टॉप किया है। अल्मोड़ा में 58.91 परसेंट के साथ सबसे कम महिलाओं ने मतदान किया है। इस तरह से साफ है कि इस बार सत्ता तक पहुंचाने में आधी आबादी का आशाीर्वाद मिलना जरुरी है।







महिलाएं पुरूषों से आगे निकली

बुधवार देर रात चुनाव आयोग ने 14 फरवरी को उत्तराखंड की 70 सीटों पर हुए मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया है। उत्तराखंड में कुल 65.37% मतदान हुआ है। जिसमें महिलाएं पुरूषों से कई आगे निकली हैं। महिलाओं की वोटिंग का आंकड़ा पुरुषों की तुलना में 4.60% ज़्यादा रहा है। उत्तराखंड में 62.60 परसेंट पुरूषों ने जबकि 67.20 परसेंट महिला वोटरों ने मतदान किया है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार उत्तराखंड में 81,72,173 सामान्य वोटर हैं और 94,471 सर्विस वोटर हैं। इनमें से कुल 53,42,462 वोटरों ने मतदान किया है। जो कि 65.37% रहा है। 2017 में कुल 65.56% वोटिंग हुई थी यानी इस साल 0.18 परसेंट कम मतदान हुआ। 2017 में 61.11% पुरुषों और 68.72% महिलाओं ने वोटिंग की थी। प्रदेश के 13 जिलों में से 12 जिलों में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं से अधिक मतदान किया। केवल हरिद्वार में पुरूष मतदाताओं ने महिला मतदाताओं से अधिक वोट डाला।









उत्तरकाशी में महिलाओं ने दिखाया जबरदस्त उत्साह

पहाड़ में उत्तरकाशी जिले की महिलाओं ने दूसरे जिलों को आईना दिखाया है। उत्तरकाशी की पुरोला, यमुनोत्री व गंगोत्री विधानसभा में इस बार 236526 मतदाता पंजीकृत हैं। इन मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या 115054 है, जबकि पुरुष मतदाता 121472 हैं। इस बार के चुनाव में 67.32 प्रतिशत मतदान हुआ। तीनों विधानसभा में महिला मतदाता वोट डालने में आगे रही। महिलाओं का मतदान प्रतिशत 70.33 रहा, जबकि पुरुष का मतदान प्रतिशत 64.55 रहा है।







पार्टी ने टिकट देने में दिखाई कंजूसी, महिलाएं वोट देने में आगे

पहाड़ में महिलाओं की ​जीवन सबसे मुश्किलों भरा रहता है। दूरवर्ती क्षेत्रों में महिलाओं को अपने जीवनचर्या का काम करने के लिए कई मीलों पैदल भी चलना पड़ता है। घर के काम से लेकर खेती-बाड़ी तक महिलाओं के लिए पहाड़ की जिंदगी में पहाड़ जैसी चुनौतियां रहती है। लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 में पहाड़ की नारी ने पूरे प्रदेश के सामने मिसाल खड़ी कर दी है। ​खासकर ​सीमांत क्षेत्र उत्तरकाशी की महिलाओं ने मतदान करने में सबसे आगे रहकर ​दूसरों को आईना दिखाया है। महिलाओं का वोट साइलेंट और निर्णायक माना जाता है। इसके साथ ही महिलाओं का वोट मुद्दों पर और एक तरफा ही रहता आया है। ऐसे में अगर इस बार महिलाओं के वोट परसेंट में उछाल है तो फिर ये सियासी दलों के गणित को बिगाड़ सकती है। जो कि सत्ता की चाबी को अपने हाथों में रखेगी। टिकट देने में भले ही सियासी दलों ने कंजूसी दिखाई हो लेकिन वोट देने में महिलाओं ने कतई कंजूसी नहीं दिखाई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि महिलाओं ने सिलेंडर के मु्द्दे पर वोट की चोट की है या केन्द्र की योजनाओं पर मुहर लगाई है।

मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

सपा प्रत्याशी ताहिर खान ने सपा नेता मेराज अहमद को लगाया गले बोले हमारा कोई विवाद नहीं था और ना कभी होगा

सपा प्रत्याशी ताहिर खान ने सपा नेता मेराज अहमद को लगाया गले बोले हमारा कोई विवाद नहीं था और ना कभी  होगा



सुल्तानपुर।सपा इसौली प्रत्याशी ताहिर खान ने गले मिलकर पुराने विवाद को किया खत्म सपा प्रत्याशी ताहिर खान के लिए करेंगे सपा नेता मेराज खान प्रचार  प्रसार और दिलाएंगे जीत इसौली के सपा प्रत्याशी ताहिर को दिलाएंगे जीत मेराज खान सुल्तानपुर- सपा से इसौली विधानसभा से सपा के प्रत्याशी ताहिर खान और मेराज खान का विवाद अब खत्म हो गया दोनों नेताओं  ने एक दूसरे से गले मिलकर लंबे समय से चल रहे विवाद को खत्म कर दिया है! तू वही सपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद ताहिर खान का कहना है कि उन दोनों के बीच कोई विवाद नहीं था बस आपसी मनमुटाव था जिसको लेकर दोनों नेताओं ने आपस में मिलकर बातचीत  कर मामले को सुलझा लिया है ! और अब ताहिर का विरोध कर रहे थे  अब वह उनके लिए जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगे मेराज कभी ताहिर खान का विरोध करते थे अब उनके लिए वोट मांगेंगे और इसौली विधानसभा के  हर क्षेत्र में और हर घर में पहुंचकर ताहिर खान और समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे मेराज खान।

क्या था मेराज खान और ताहिर खान का विवाद जानिए क्या है पूरा मामला

यह मामला है 16 जुलाई का 2021 का

दरअसल,   को सुल्तानपुर जिले में सपा का धरना प्रदर्शन चल रहा था। आरोप है कि इस दौरान पूर्व सांसद ताहिर खान ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव को खुलेआम पीट दिया. सपा नेताओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में किसी मामले को लेकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी से की मुलाकात


आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में किसी मामले को लेकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी से की मुलाकात







मेरठ। 16/02/22  ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) आज आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी  से मुलाकात कर उनको अवगत कराया किठौर विधानसभा से आप प्रत्याशी राहुल चौधरी भाटीपुरा उनकी माताा व उनके छोटे भाई के खिलाफ किठौर थाने में झूठा मुकदमा गंभीर धाराओं में पंजीकृत किया गया जबकि मौके पर राहुल चौधरी मौजूद ही नहीं थे। पुलिस को 112 पर जानकारी राहुल चौधरी ने पहले दी उसके बाद भी 452 जैसे गंभीर धारा में इन्हीं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। गांव में राशन डीलर से विवाद हुआ जिसमें राहुल भाई की माता जी और राहुल जी को भी पुलिस ने नामजद किया जिसको लेकर एसएसपी मेरठ से मामले में निष्पक्ष कार्रवाई व जांच करने को लेकर आज मुलाकात की एसएसपी साहब ने वार्ता के पश्चात आश्वाशन दिया की मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी । आज के प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, राहुल चौधरी, कुलदीप त्यागी, जीएस राजवंशी , देशवीर , मनोज शर्मा, हर्ष वशिष्ठ ,विशाल शर्मा आसिफ, संजय जोशी बबली देवी  मौजूद रहे।

शांति निकेतन विद्यापीठ में चल रहे चार दिवसीय बैडमिंटन खेल

 शांति निकेतन विद्यापीठ में चल रहे चार दिवसीय बैडमिंटन खेल



मेरठ। 16/02/22 (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) में स्थित शांति निकेतन विद्यापीठ में बेडमिन्टन 4 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है  , आज तीसरे दिन U - 17 आयु वर्ग के बच्चों के मैच मे देश के अलग - अलग क्षेत्रो से हिस्सा लिया | इस प्रतियोगिता में लगभग 450 प्रतिभागियों मैचो को प्रदर्शिता से कराने के लिए दिल्ली से रेफरी श्री रवि चौहान को बुलाया गया | सभी बच्चों के रहने व खाने की व्यवस्था भी कराई गई ।

इस प्रतियोगिता में देहरादून का दबदबा भी रहा  और SNUP के युवराज सिवाच बालक वर्ग डबल मे U - 15 में रजत जीता |

कन्या डबल्स मे अनन्या चौधरी व दिव्यांशी चौधरी एस एन वी पी से उपविजेता और आयुषी एवं दिव्यांशी चौधरी एस एनवीपी से विजेता रही।

लड़कों के सिंगल्स मे राजस्थान का दबदबा रहा। डबल्स मे गाज़ियाबाद के खिलाडिय़ों का दबदबा  रहा।

आज मुख्य आयोजक विशेष काकरान ने सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी  दी और सभी कोच को ट्रैक सूट  (Track suit) देकर सम्मानित किया ( उनका मानना है , कि उनको हर बच्चे में अगला चैंपियन दिखता है और  वो मानते हैं कि हारा हुआ प्रतिभागी कल जीत कर देश का नाम रोशन कर सकता है। यही सोचकर उन्होंने सभी कोच , बच्चों का ध्यान दिया । आयोजन की शुरुआत शांति निकेतन विद्यापीठ के प्रधानाचार्य व रवि चौहान चीफ रेफरी  ने की  और पुरस्कार वितरण श्री गौरखराज देव के हाथों से हुआ । शांति निकेतन विद्यापीठ में विशेष काकरान जी आगे भी ऐसे आयोजन -करवाते रहे । ऐसी मंगलकामना की । इसमें शांति निकेतन के निदेशक डॉ  विशाल जैन भी मौजूद रहे उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की ।


 

राधा गोविंद हॉस्पिटल ने किया फ्री ओ.पी.डी ऐलान।

 

राधा गोविंद हॉस्पिटल ने किया फ्री ओ.पी.डी ऐलान।

मेरठ। 15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) मेरठ में स्थित राधा गोविंद हॉस्पिटल में फ्री ओ.पी.डी करने का ऐलान किया है। ऐसे में जहां हर डॉक्टर और हॉस्पिटल इतनी महंगाई कर रहे हैं इतनी बड़ी महामारी के बीच से अभी लोग सुरक्षित नहीं हैं। वही राधा गोविंद हॉस्पिटल ने कुशल डॉक्टर द्वारा 10:00 से 2:00 तक फ्री ओ.पी.डी कर दी है। अनुयोगीपुरम गढ़ रोड मेरठ में स्थिति यह है राधा गोविंद हॉस्पिटल जिसका प्रचार बड़ी जोरो के साथ चल रहा है। फ्री ओ.पी.डी करे जाने से लोगों में बहुत ही उत्साह है। राधा गोविंद हॉस्पिटल द्वारा सभी को एक समान मानते हुए फ्री ओ.पी.डी के विषय पर लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

सेल्फी ने ले ली चार युवकों की जान।

 

सेल्फी ने ले ली चार युवकों की जान।

रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आए युवक।


गुरुग्राम। (एजेंसी) 15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) दिल्ली-रेवाड़ी रेल मार्ग पर बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से चार युवकों की मौत हो गई। हादसे के वक्त जन शताब्दी एक्सप्रेस जयपुर की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि चार युवक रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े होकर अपने मोबाइल से ट्रेन के साथ सेल्फी ले रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। शवों की पहचान नहीं हो सकी है। रेलवे पुलिस पहचान करने में लगी हुई है। घटना मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे हुई। शव क्षत-विक्षत होने से पहचान करने में परेशानी हो रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामलकी जांच कर रही है।

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

 

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

मेरठ/सरधना।15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) थाना सरधना क्षेत्र के मुल्हेड़ा गांव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद परिजनों में मातम का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पी.एम के लिए भेज दिया है।सरधना के मुल्हेडा गांव में 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार देर शाम की है जब प्रिंस बागड़ी नामक युवक ने कमरे का दरवाजा बंद करके घटना को अंजाम दिया। घटना के समय वह घर में अकेला था। पंखे में रस्सी बांधकर उसने मौत को गले लगा लिया। कमरे का दरवाजा तोड़कर उसके शव को नीचे उतारा गया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रिंस शोभायात्रा में झांकी निकलने के काम से जुड़ा था। चर्चा है कि वह अपने साथ काम करने वाली एक लड़की से परिजनों की मर्जी के बैगर शादी करना चाहता था। आशंका जताई जा रही है कि इसी बात को लेकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...