मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

शांति निकेतन विद्यापीठ में चल रहे चार दिवसीय बैडमिंटन खेल

 शांति निकेतन विद्यापीठ में चल रहे चार दिवसीय बैडमिंटन खेल



मेरठ। 16/02/22 (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) में स्थित शांति निकेतन विद्यापीठ में बेडमिन्टन 4 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है  , आज तीसरे दिन U - 17 आयु वर्ग के बच्चों के मैच मे देश के अलग - अलग क्षेत्रो से हिस्सा लिया | इस प्रतियोगिता में लगभग 450 प्रतिभागियों मैचो को प्रदर्शिता से कराने के लिए दिल्ली से रेफरी श्री रवि चौहान को बुलाया गया | सभी बच्चों के रहने व खाने की व्यवस्था भी कराई गई ।

इस प्रतियोगिता में देहरादून का दबदबा भी रहा  और SNUP के युवराज सिवाच बालक वर्ग डबल मे U - 15 में रजत जीता |

कन्या डबल्स मे अनन्या चौधरी व दिव्यांशी चौधरी एस एन वी पी से उपविजेता और आयुषी एवं दिव्यांशी चौधरी एस एनवीपी से विजेता रही।

लड़कों के सिंगल्स मे राजस्थान का दबदबा रहा। डबल्स मे गाज़ियाबाद के खिलाडिय़ों का दबदबा  रहा।

आज मुख्य आयोजक विशेष काकरान ने सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी  दी और सभी कोच को ट्रैक सूट  (Track suit) देकर सम्मानित किया ( उनका मानना है , कि उनको हर बच्चे में अगला चैंपियन दिखता है और  वो मानते हैं कि हारा हुआ प्रतिभागी कल जीत कर देश का नाम रोशन कर सकता है। यही सोचकर उन्होंने सभी कोच , बच्चों का ध्यान दिया । आयोजन की शुरुआत शांति निकेतन विद्यापीठ के प्रधानाचार्य व रवि चौहान चीफ रेफरी  ने की  और पुरस्कार वितरण श्री गौरखराज देव के हाथों से हुआ । शांति निकेतन विद्यापीठ में विशेष काकरान जी आगे भी ऐसे आयोजन -करवाते रहे । ऐसी मंगलकामना की । इसमें शांति निकेतन के निदेशक डॉ  विशाल जैन भी मौजूद रहे उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की ।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...