सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ के जवानों को दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।

 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ के जवानों को दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।

मेरठ। 15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला मेरठ द्वारा राजराजेश्वरी मंदिर सम्राट पैलेस में 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ के जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई। महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत हिंदुस्तान में जब भी वीरों की गाथा सुनाई जाएगी इन नामों को अवश्य याद किया जाएगा। इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध गुप्ता, जिला महामंत्री विपुल सिंघल, सोनम वर्मा, सुनील गुप्ता, रुचि गर्ग, बबीता गुप्ता, विजय आर्य, रितिका गुप्ता, मीनू सक्सेना, संगीता गुप्ता प्रमोद गुप्ता आदि शामिल रहे।

यूनिवर्सल प्ले स्कूल में पुलवामा में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

 

यूनिवर्सल प्ले स्कूल में पुलवामा में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि।


मेरठ ।15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) यूनिवर्सल प्ले स्कूल में पुलवामा में शहीद सी.आर.पी.एफ के जवानों को स्कूल के चेयरमैन देवराज सोम व बबीता सोम के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही बच्चों को अवगत कराया गया कि जवान जो हमारी देश की रक्षा करते हैं जिनके कारण आज हम सभी अपने घर पर सुरक्षित बैठे हुए हैं। जो हमारे देश से प्रेम करते हैं और जो हमारी सेवा में अपने प्राण न्योछावर भी कर देते हैं। इसी दिन 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर में कुछ जवान शहीद हो गए थे साथ ही प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह के द्वारा मातृ पितृ दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चों को अवगत कराया गया कि माता पिता हमारे जीवन में बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं बिना मात-पिता के हमारा जीवन व्यर्थ है। हमारा सच्चा प्यार हमारे माता-पिता होते हैं जिसके माध्यम से बच्चों ने अपने माता पिता के पैर छुए और उनकी आरती उतारते हुए हमको प्यार का एहसास कराया। प्रोग्राम को सफल बनाने में स्कूल की अध्यापिका कीर्ति, रिशु गर्ग, नंदिनी, सारिका, मनु आदि का विशेष योगदान रहा।

विपिन मनोठिया पर हुए हमले को लेकर आम आदमी पार्टी ने जताया रोष।

 

विपिन मनोठिया पर हुए हमले को लेकर आम आदमी पार्टी ने जताया रोष।

मेरठ ।15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस के दिन दिनांक 10.2.2022 को मेरठ दक्षिण विधानसभा के शास्त्री नगर के.ब्लॉक विद्या स्कूल में भाजपाई गुंडों के द्वारा सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष वाल्मीकि समाज के भाई विपिन मनोठिया पर हुए आत्मघाती हमले के विरोध में आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष(संस्कृतिक प्रकोष्ठ) व वरिष्ठ समाजसेवी जूही त्यागी विपिन मनोठिया से मिलकर अपना व अपनी पार्टी की तरफ से पूर्ण समर्थन दिया। साथ ही इस निंदनीय घटना पर रोष जताया व पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की। जूही त्यागी ने कहा की मैं चाहे किसी भी राजनीति पार्टी की क्यों ना हूँ जो गलत है वो गलत है चाहे किसी भी पार्टी के नेता या कार्यकर्ता के साथ हो राजनीति अपनी जगह पर गुंडागर्दी बर्दास्त नही होगी

संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 57वें हफ्ते का आयोजन।

 

संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 57वें हफ्ते का आयोजन।

मेरठ ।15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 57वें हफ्ते का आयोजन संस्था में सबके बेहद प्रिय सदस्यों में से एक वत्सल कौशिक के द्वारा आयोजित किया गया। अन्न सेवा संकल्प के अंतर्गत 14 वर्ष के वत्सल कौशिक ने अपने संचय किए गए पैसों में से रिक्शा चालकों और श्रमिकों को बिस्कुट पैकेटों का वितरण कर अन्न सेवा का कार्य किया। संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने बताया कि संवाद फाउंडेशन लगातार संस्था के सदस्यों और सामाजिक लोगों के सहयोग से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। वत्सल कौशिक के द्वारा अन्न सेवा संकल्प में सहभागिता करने के लिए संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने वत्सल का उत्साहवर्धन किया और बताया कि वत्सल को सामाजिक कार्य करना बहुत अच्छा लगता है और यह इसकी अपनी इच्छा थी कि अपने जुड़े पैसों से मैं यह सेवा करूं। वत्सल की इस इच्छा का सम्मान करते हुए वत्सल के द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य में उसका सभी ने उत्साहवर्धन किया। वत्सल को इस अच्छे कार्य के लिए सत्यपाल दत्त शर्मा, शशि बाला शर्मा, मिनाक्षी शर्मा, पंडित अश्वनी कौशिक, डा.गौरव पाठक, संजय शर्मा, शशि प्रकाश शर्मा, जीतू सिंह नागपाल, पूजा सिंह, जगमोहन शाकाल, डा.विशाल शर्मा, संजीव कुमार शर्मा एडवोकेट, राजकुमार गोयल, अनिरुद्ध शर्मा, सचिन अरोड़ा, शरद गुप्ता, दीपक शर्मा, विजय शर्मा, दुष्यन्त शर्मा, अनिल भारद्वाज ने अपना आशीर्वाद देने के साथ इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना हम सभी का दायित्व है।

भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद करने के बाद पुलिस ने एक युवक को भेजा जेल

 

भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद करने के बाद पुलिस ने एक युवक को भेजा जेल।

मेरठ/सरधना। 15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव  न्यूज) थाना क्षेत्र में गांव पिठलोकर के जंगल में सरधना पुलिस व एस.टी.एफ की टीम ने संयुक्त रुप से छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद करने के साथ एक युवक को मौके से पकड़ा पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल व मोबाइल भी बरामद किया है। इस दौरान पकड़े गए युवक के 2 साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ की जिसके बाद में उसे जेल भेज दिया गया है। सी.ओ सरधना आर.पी शाही ने थाना सरधना में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शनिवार की शाम सरधना पुलिस ने एस.टी.एफ की टीम के साथ मिलकर पिठलोकर गांव के जंगल मैं छापेमारी की थी जहाँ से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध तमंचे बरामद किए थे। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक युवक को भी पकडा था मौके से दो युवक भागने में कामयाब हो गए थे। पकडे गए युवक ने अपना नाम शहज़ाद पुत्र मारूफ निवासी पिठलोकर बताया है। जिसके पास से एक काले रंग की बिना नंबर की मोटर साईकिल एक मोबाइल व 19 तमंचे 315 बोर बरामद किए गए। बताया गया की  मौके भागे युवकों के नाम खालिद पुत्र इसाक निवासी पिठलोकर व गुफरान उर्फ़ पप्पू पुत्र इकलास निवासी गांव पिठलोकर बताया है। शहज़ाद ने पूछताछ में बताया के वह इन तमंचों को गांव पिठलोकर के ही रहने वाले आशु पुत्र रशीद को बेचने के लिए सरधना ले जा रहे थे। बताया गया कि वह तमंचे बनाकर दूर-दराज तक सप्लाई करते थे। सी.ओ सरधना आर.पी शाही ने बताया की मौके से भागे शहज़ाद के साथी खालिद व गुफरान की तलश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है शीघ्र ही उन्हें भी पकड़कर जेल भेजा जायेगा। इस दौरान थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा मौजूद रहे।

वाल्मीकि समाज का अल्टीमेटम सोमवार तक नहीं हुई कार्रवाई तो ठप होगी जिले की सफाई व्यवस्था।

 

वाल्मीकि समाज का अल्टीमेटम सोमवार तक नहीं हुई कार्रवाई तो ठप होगी जिले की सफाई व्यवस्था।

मतदान के दिन सपा नेता विपिन मनोठिया के हुई मारपीट ने पकडा तूल।


मेरठ। 15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) मतदान के दिन सपा नेता विपिन मनोठिया के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। विपिन मनोठिया के साथ हुई मारपीट के बाद से वाल्मीकि समाज में आक्रोश है। हालांकि इस मामले में विपिन मनोठिया द्वारा मेडिकल थाने में चार नामजद और 50-60 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के कई घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित वाल्मीकि समाज ने शनिवार सूरज कुंड रोड पर एक महापंचायत  कर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वाल्मीकि समाज ने पंचायत में यह फैसला किया कि अगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर नामजद युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतरेगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। वाल्मीकि समाज का कहना है कि भाजपा के प्रत्याशी सोंमेंद्र तोमर के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए। आरोप लगाया कि विपिन मनोठिया के साथ हुई मारपीट भाजपा प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर के इशारे पर हुई है। इस दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों ने एक सुर में कहा कि विपिन के साथ हुई घटना वाल्मीकि समाज का अपमान है और समाज अपना अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। हमे अपने अपमान का बदला लेना अच्छी तरह से आता है। वाल्मीकि समाज के नेता विनेश मनोठिया ने कहा कि सोमवार तक अगर कार्रवाई नहीं होती है। तो वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतरेगा। महापंचायत में धर्मराज छावरिया, कोरी, गौरव कुमा, उमेश कुमा, मुकेश कुमार, प्रवीण वाल्मीकि, गौरव वाल्मीकि, कृष्ण कुमार वाल्मीकि, संजय वाल्मीकि, अमित प्रधान अपने विचार रखे। व्यापारी नेता शैंकी वर्मा समेत विभिन्न संगठनों के लोगों ने पहुंचकर समर्थन दिया। जग रोशन जाटव अश्वनी जाटव भोला जाटव रामजीवन जाटव आदि मौजूद रहे।

ये था पूरा मामला:

घटना 10 फरवरी को मतदान के दिन की है। थाना मेडिकल अंतगर्त के ब्लाक शास्त्रीनगर के बूथ संख्या 372 और 374 जो कि विद्यामंदिर में हैं। इनमें फर्जी मतदान की शिकायत सपा नेताओं को मिली थी। जिसके बाद सपा नेता विपिन मनोठिया और दक्षिण विधानसभा से सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी के साथ बूथ संख्या 372 और 374 पर पहुंचे थे। जहां पर उक्त चारों नामजद युवकों ने उनको घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान करीब 50-60 लोगों की भीड़ उन पर टूट पड़ी और सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा गया। सपा नेता विपिन मनोठिया ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि उन्होंने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन उनको काफी चोंटे आई हैं।

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

समस्त पोलिंग पार्टियाँ मतदेय स्थलों हेतु नवीन मंडी स्थल , कूकडा से रवाना की जायेंगी


समस्त पोलिंग पार्टियाँ मतदेय स्थलों हेतु नवीन मंडी स्थल , कूकडा से रवाना की जायेंगी 

By  - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मुजफ्फनगर































मुजफ्फरनगर । आलोक यादव मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी(मतदान कार्मिक) सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 हेतु उन्होने कहा समस्त मतदान कार्मिकों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 09.02.2022 को समस्त पोलिंग पार्टियाँ मतदेय स्थलों हेतु नवीन मंडी स्थल , कूकडा से रवाना की जायेंगी । समस्त मतदान कार्मिक प्रातः 8ः00 बजे नवीन मंडी स्थल पर पहुँचकर अपनी - अपनी विधान सभा क्षेत्र के पण्डाल में उपस्थित होकर ड्यूटी प्राप्त करेंगे तथा आबंटित विधान सभा क्षेत्र के पण्डाल से ड्यूटी लेकर निर्धारित / ड्यूटी कार्ड में अंकित वाहन से ड्यूटी स्थल हेतु प्रस्थान करेंगे । लेखन सामग्री स्टेशनरी आदि अन्य समस्त प्रपत्र एवं ई0वी0एम0 मशीन अपने - अपने विधान सभावार स्थापित काऊण्टर से प्राप्त करने के उपरान्त ही गन्तव्य को प्रस्थान करना सुनिश्चित करें ड्यूटी हेतु निर्धारित समय / स्थान पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें अपनी - अपनी ड्यूटी में अंकित वाहन संख्या विधान सभावार नवीन मंडी स्थल से ही मिलेगी । रिजर्व कार्मिक अपना ड्यूटी कार्ड अपनी आबंटित विधान सभा क्षेत्र के पण्डाल में उपस्थित होकर अपना कार्ड जमा करायेंगें तथा वही पर उपस्थित रहेंगें । समस्त कार्मिकों की सुविधा हेतु अलग - अलग विधान सभावार काऊण्टर स्थापित कराये गये हैं , इमरजेंसी हेतु एम्बुलैंस / चिकित्सकों का पैनल भी नवीन मंडी स्थल पर उपलब्ध रहेंगा । मतदान कार्मिकों की सुविधा हेतु लेखन सामग्री / ई0वी0एम0 प्राप्ति हेतु विधान सभावार फलेक्सी पर प्रदर्शित किया गया है । । अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रचलित की जायेगी ।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...