मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

समस्त पोलिंग पार्टियाँ मतदेय स्थलों हेतु नवीन मंडी स्थल , कूकडा से रवाना की जायेंगी


समस्त पोलिंग पार्टियाँ मतदेय स्थलों हेतु नवीन मंडी स्थल , कूकडा से रवाना की जायेंगी 

By  - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मुजफ्फनगर































मुजफ्फरनगर । आलोक यादव मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी(मतदान कार्मिक) सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 हेतु उन्होने कहा समस्त मतदान कार्मिकों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 09.02.2022 को समस्त पोलिंग पार्टियाँ मतदेय स्थलों हेतु नवीन मंडी स्थल , कूकडा से रवाना की जायेंगी । समस्त मतदान कार्मिक प्रातः 8ः00 बजे नवीन मंडी स्थल पर पहुँचकर अपनी - अपनी विधान सभा क्षेत्र के पण्डाल में उपस्थित होकर ड्यूटी प्राप्त करेंगे तथा आबंटित विधान सभा क्षेत्र के पण्डाल से ड्यूटी लेकर निर्धारित / ड्यूटी कार्ड में अंकित वाहन से ड्यूटी स्थल हेतु प्रस्थान करेंगे । लेखन सामग्री स्टेशनरी आदि अन्य समस्त प्रपत्र एवं ई0वी0एम0 मशीन अपने - अपने विधान सभावार स्थापित काऊण्टर से प्राप्त करने के उपरान्त ही गन्तव्य को प्रस्थान करना सुनिश्चित करें ड्यूटी हेतु निर्धारित समय / स्थान पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें अपनी - अपनी ड्यूटी में अंकित वाहन संख्या विधान सभावार नवीन मंडी स्थल से ही मिलेगी । रिजर्व कार्मिक अपना ड्यूटी कार्ड अपनी आबंटित विधान सभा क्षेत्र के पण्डाल में उपस्थित होकर अपना कार्ड जमा करायेंगें तथा वही पर उपस्थित रहेंगें । समस्त कार्मिकों की सुविधा हेतु अलग - अलग विधान सभावार काऊण्टर स्थापित कराये गये हैं , इमरजेंसी हेतु एम्बुलैंस / चिकित्सकों का पैनल भी नवीन मंडी स्थल पर उपलब्ध रहेंगा । मतदान कार्मिकों की सुविधा हेतु लेखन सामग्री / ई0वी0एम0 प्राप्ति हेतु विधान सभावार फलेक्सी पर प्रदर्शित किया गया है । । अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रचलित की जायेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...