सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

यूनिवर्सल प्ले स्कूल में पुलवामा में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

 

यूनिवर्सल प्ले स्कूल में पुलवामा में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि।


मेरठ ।15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) यूनिवर्सल प्ले स्कूल में पुलवामा में शहीद सी.आर.पी.एफ के जवानों को स्कूल के चेयरमैन देवराज सोम व बबीता सोम के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही बच्चों को अवगत कराया गया कि जवान जो हमारी देश की रक्षा करते हैं जिनके कारण आज हम सभी अपने घर पर सुरक्षित बैठे हुए हैं। जो हमारे देश से प्रेम करते हैं और जो हमारी सेवा में अपने प्राण न्योछावर भी कर देते हैं। इसी दिन 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर में कुछ जवान शहीद हो गए थे साथ ही प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह के द्वारा मातृ पितृ दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चों को अवगत कराया गया कि माता पिता हमारे जीवन में बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं बिना मात-पिता के हमारा जीवन व्यर्थ है। हमारा सच्चा प्यार हमारे माता-पिता होते हैं जिसके माध्यम से बच्चों ने अपने माता पिता के पैर छुए और उनकी आरती उतारते हुए हमको प्यार का एहसास कराया। प्रोग्राम को सफल बनाने में स्कूल की अध्यापिका कीर्ति, रिशु गर्ग, नंदिनी, सारिका, मनु आदि का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...