मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

मेरठ शहर रंगा रंजन के रंग में

 

मेरठ शहर रंगा रंजन के रंग में


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा के समर्थन में बाइक रैली की शुरुआत से पहले वार्ड 39 के अध्यक्ष अंकित गौतम ने शारदा रोड स्थित अपने निवास स्थान पर रंजन शर्मा का स्वागत किया और उनके समर्थन में एक बैठक की। इस बैठक में शहर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले अंकित शर्मा ने रंजन शर्मा को अपना समर्थन देने का वादा करते हुए उनके समर्थन में चुनाव प्रचार करने की बात कही‌। उन्होंने कहा कि रंजन शर्मा के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर मैंने चुनाव लडने का अपना विचार त्याग दिया है और मैं पूरी तरह से रंजन शर्मा के समर्थन की लोगों से अपील करता हूं। शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बाइक रैली निकालकर मतदाताओं के साथ सीधा संपर्क स्थापित किया। शारदा रोड स्थित अपने चुनाव कार्यालय से बाइक रैली की शुरुआत की। शारदा रोड से चलकर दिल्ली चुंगी, बहादुर मोटर, बिशन चौक ब्रह्मपुरी के अंदर होती हुई रैली शास्त्री की कोठी, भगवतपुरा, लक्ष्मणपुरी, भूमिया का पुल, लिसाड़ी गेट, कांच का पुल, इस्लामाबाद, हापुड़ रोड, कैलाश पुरी, हापुड़ अड्डा, सूरजकुंड के रास्ते बाइक रैली निकली गई। रैली के स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिन क्षेत्रों से बाइक रैली निकली, वहां के क्षेत्र वासियों ने रंजन शर्मा के ऊपर फूलों की बरसात की और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और अपना समर्थन देने का वादा भी रंजन शर्मा से किया। लोगों के उत्साह ने शहर को पूरी तरह से रंजनमय कर दिया ‌था, चारों तरफ केवल एक ही नारा रंजन शर्मा जिंदाबाद सुनाई दे रहा था। ‌क्षेत्र वासियों कहना था कि रंजन शर्मा जैसा व्यक्ति ही सही मायने में विधायक बनने लायक है। रंजन शर्मा के अंदर सेवा भाव है और रंजन शर्मा सभी का मान सम्मान भी करते हैं। रैली में मुख्य रूप से रंजन शर्मा के साथ कृष्ण कुमार शर्मा किशनी, सलीम शाह, डा.प्रेम कुमार शर्मा, प्रशान्त कौशिक, डा.संत कुमार, अहसान अंसारी पार्षद, मोबिन खान पार्षद, सारिका शर्मा, पंकज कुमार, अंकित गौतम, प्रवेश पालीवाल, मुकेश वर्मा, मोहित कौशिक, हरीशंकर शर्मा साथ रहें। रंजन शर्मा की पत्नी सारिका शर्मा भी महिलाओं के साथ इस रैली में शामिल रहीं और उन्होंने रंजन शर्मा को वोट देने की सभी से अपील की। इसी के साथ रंजन शर्मा के समर्थन में आज गोला कुआं पर एक जनसभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य प्रमोद कृष्णम और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी शामिल हुए। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा शासन में आम आदमी परेशान हैं। मंहगाई ने आम आदमी की समस्याओं को बहुत बढा दिया है और जनता कांग्रेस की तरफ बड़ी उम्मीदों से देख रही है। उन्होंने शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की‌। इमरान प्रतापगढ़ी ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के राज में केवल कुछ उधोगपतियो का विकास हुआ है। मंहगाई, बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन केन्द्र और प्रदेश सरकार केवल लोगों को नारों में उलझाए रखने में विश्वास रखती है। कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने कहा कि आपका आशीर्वाद ही मेरी ताकत है। मैं आपके प्यार को को जिंदगी भर नहीं भूलूंगा। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, नसीम खान, सतीश शर्मा, भूपेंद्र देऊबा, शहजाद यूसुफ, मौ.इमरान, मतीन अहमद अंसारी, इकरामुद्दीन अंसारी, राकेश मिश्रा, कृष्ण कुमार शर्मा किशनी, दीपक शर्मा, रमाकांत शर्मा, आशु शर्मा, अहसान अंसारी पार्षद, मोबिन खान पार्षद मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

कांग्रेस शहर विधान सभा प्रत्याशी का लगातार चल रहा तूफानी दौरा कर रहे कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील, जनता मे इस बार शहर की सीट को लेकर चल रहा बदलाव का असर इस बार रंजन का पक्ष भारी


कांग्रेस शहर विधान सभा प्रत्याशी का लगातार चल रहा तूफानी दौरा कर रहे कांग्रेस के पक्ष में  मतदान की अपील, जनता मे इस बार शहर की सीट को लेकर चल रहा बदलाव का असर इस बार रंजन का पक्ष भारी

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ




मेरठ। शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा लगातार लोगों के पास जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान रंजन शर्मा को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है और मतदाता रंजन शर्मा से वादा भी कर रहे हैं कि हम आपको अपना समर्थन देकर विजयी जरुर बनाएंगे। रंजन शर्मा ने आज जेल चुंगी, मंगल पांडे नगर, विक्टोरिया पार्क, हापुड़ अड्डा, शम्भू दास गेट, कांच का पुल, अख्तर वाली मस्जिद, जली कोठी पर जनसंपर्क कर लोगों के साथ संवाद स्थापित किया। इस दौरान रंजन शर्मा ने कहा कि मैं हमेशा जनता की सेवा करता रहा हूं और भविष्य में भी इसी तरह जन सेवा के कार्य मैं करता रहूंगा। आपसे मिल रहा आशीर्वाद मुझे पूरा विश्वास दे रहा है और मुझे आगे बढ़ने की शक्ति दे रहा है। क्षेत्रवासियों ने भी रंजन शर्मा से कहा कि सभी यह चाहते हैं कि उनका प्रतिनिधि ईमानदार हो, अच्छा हो, चरित्रवान हो और आप इन सभी कसौटी पर खरे उतरते हैं, इसलिए हमारा समर्थन आपके साथ पूरी तरह से है। विक्टोरिया पार्क पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल अरोड़ा के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया, इस दौरान वीना अरोड़ा, आशा भारद्वाज, सुरेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र पंजाबी, शैलेन्द्र मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे, इसके पश्चात रंजन शर्मा जनसंपर्क के लिए हापुड़ अड्डा और शम्भू दास गेट पर पहुंचे, वहां पर एहसान, सरफराज, डॉ इकबाल, जाहिद अंसारी, मतीन अहमद अंसारी ने रंजन शर्मा का स्वागत किया और क्षेत्र में जनसंपर्क कराया। अख्तर वाली मस्जिद पर वकील अक्कासी, शमसुद्दीन ने रंजन शर्मा का जनसंपर्क कराया, सभी जगह पर रंजन शर्मा को खूब समर्थन प्राप्त हुआ।

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

सर्विलांस टीम मेरठ व थाना कंकरखेड़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अपहृत बच्चा 12 घंटे में सकुशल बरामद, अपहरण करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार

 

सर्विलांस टीम मेरठ व थाना कंकरखेड़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अपहृत बच्चा 12 घंटे में सकुशल बरामद, अपहरण करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








 मेरठ। अवगत कराना है कि कल दिनांक 02.02.2022 को वादिनी द्वारा अपने पुत्र प्रिंस उम्र करीब 09 वर्ष पुत्र जय सिंह के गुम होने व अपहर्णकर्ताओं द्वारा फिरौती के रूप में 08 लाख रूपये की मांग करने के संबंध में थाना कंकरखेड़ा पर मु0अ0सं0 64/2022 धारा 364-A पंजीकृत किया गया था । अपहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु सर्विलांस टीम मेरठ व थाना कंकरखेड़ा की गठित संयुक्त टीम की कार्यवाही में 12 घंटे के अन्दर अपहृत प्रिंस उपरोक्त को सकुशल बरामद कर अभि0गणो को गिरफ्तार किया गया ।पूछताछ का विवऱणः अभि0 रजत पुत्र नेत्रपाल नि0 नंगलाताशी थाना कंकरखेडा मेरठ ने बताया कि मैने अपने चाचा के बेटे प्रिंन्स पुत्र जय सिंह उपरोक्त को फिरोती हेतु अपने दोस्तो के साथ एक योजना बनाकर अपह्रण किया था । प्रिंस उपरोक्त का अपहरण करने की योजना अभियुक्त रजत द्वारा 02 दिन पहले बनाई गई थी । अभि0 रजत ने ही अपहृत प्रिंस के भाई अभिषेक का नम्बर दिया था तभी जुबैर द्वारा प्रिन्स के भाई अभिषेक के नम्बर 9557301639 पर मो0न0 7060464557 से 08 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई थी । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः

1. रजत उम्र 23 वर्ष पुत्र नेत्रपाल नंगलाताशी थाना कंकरखेडा मेरठ । (अपह्रत के ताऊ का लडका)

2.जुनैद उम्र 21 वर्ष पुत्र अनीश नि0 गली नं0 20 लक्खी पुरी थाना लिसाढी गेट मेरठ ।

3. इरशाद उम्र 20 वर्ष पुत्र रहीम नि0 गली नं0 14 लक्खी पुरी थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

4. शुऐब उम्र 32 वर्ष पुत्र अब्दुल गफ्फार नि0 ए ब्लाक सैनिक विहार थाना कंकरखेडा मेरठ ।

5. जुबैर उम्र 21 वर्ष पुत्र खलील नि0 शाहजहा कालोनी थाना लिसाढी गेट मेरठ ।

घटना मे प्रयुक्त फोन

मोबाईल फोन आई-KALL K11 कीपेड व रंग काला लाल जिसका IMEI NO 911615800167846   911615800167853 मय सिम AIRTEL 4G  मो0न0 7060464557

बरामदगी का विवरण

1. एक मोबाईल I KALL K11 कीपेड

2. एक वीवो मो0बाईल फोन 

3. एक ओप्पो फोन 

पुलिस टीम का विवरण

1. थाना प्रभारी श्री सुबोध कुमार सक्सैना थाना कंकरखेडा मेरठ ।

2. निरीक्षक अपराध श्री हरिओम सिंह थाना कंकरखेडा मेरठ । 

3. उ0नि0 श्री योगेन्द्र कुमार प्रभारी सर्विलान्स सैल

4. उ0नि0 श्री लोकेश अग्निहोत्री सर्विलान्स सैल

5. व0उ0नि0 रामफल सिंह थाना लिसाडीगेट

6. उ0नि0 धर्मेन्द्र शोरान थाना लिसाडीगेट

7. उ0नि0 नीरज सिंह थाना लिसाडीगेट

8. उ0नि0 श्री विरेन्द्र पाल सिंह थाना कंकरखेडा मेरठ ।

9. उ0नि0 श्री महेश कुमार थाना कंकरखेडा मेरठ ।

10. है0का0 शहनवाज राणा सर्विलान्स सैल

11. का0 दीपक कुमार सर्विलान्स सैल

12.  का0 सन्तरपाल सर्विलान्स सैल 

13. का0 राहुल चौधरी सर्विलांस सैल

14. म0का0 अंजू सर्विलांस सैल 

15. का0 2272 सन्दीप सिरोही थाना कंकरखेडा मेरठ ।

16. का0 49 बलराम थाना कंकरखेडा मेरठ ।

17. का0 1195 दयाचन्द  थाना कंकरखेडा मेरठ ।

18. का0 2540 महताव थाना लिसाडीगेट

19. का0 913 सुमित थाना लिसाडीगेट  

20. म0का0 713 पल्लवी थाना कंकरखेडा मेरठ ।

21. म0का0 3388 भावना थाना कंकरखेडा मेरठ ।

प्रेषकः मीडिया सेल,मेरठ

भारतीय मतदाता संघ सर्मथित उम्मीदवार नसीम प्रधान जसड ने आज जसड,जैनपुर,हर्रा,पाँचली,मैनापुठी आदि गाँवो में जन सम्पर्क किया।

भारतीय मतदाता संघ सर्मथित उम्मीदवार नसीम प्रधान जसड ने आज जसड,जैनपुर,हर्रा,पाँचली,मैनापुठी आदि गाँवो में जन सम्पर्क किया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ।भारतीय मतदाता संघ सर्मथित उम्मीदवार नसीम प्रधान जसड ने आज जसड,जैनपुर,हर्रा,पाँचली,मैनापुठी आदि गाँवो में जन सम्पर्क किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने वोट और सर्पोट माँगी एवं राष्ट्रीय महासचिव वैध सुरेश पूनिया ने कैमरे के निशान पर वोट देने की अपील की और राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने लोगो को अवगत कराया  आपका एक मतदान प्रदेश की दिशा और दशा तय करेगा मतदान सोच समझ कर करे जो आपका सहयोग करे आपकी आवाज बने उसे ही मतदान करे नसीम प्रधान आपके क्षेत्र के है आपके बीच के है इसलिए कैमरे को वोट करे इस दौरान क्षेत्र के कई सौ गणमान्य लोग साथ रहे जयमतदाता।

शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा का जनसम्पर्क अभियान लगातार जारी।

 

शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा का जनसम्पर्क अभियान लगातार जारी।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा का जनसम्पर्क अभियान लगातार जारी है। विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क करते हुए रंजन शर्मा लोगों का समर्थन पा रहे हैं। जनसम्पर्क के दौरान रंजन शर्मा प्रेमपुरी, आनन्द पुरी, दशमेश नगर, वर्धमान इंडस्ट्री, मकसूद अली चौक, पटेल नगर, खैर नगर आदि क्षेत्रों में गए। इन सभी क्षेत्रों में रंजन शर्मा को क्षेत्रवासियों का भरपूर समर्थन मिला। लोगों ने कहा कि रंजन जैसा प्रत्याशी ही सही मायने में जनप्रतिनिधि बनने के योग्य है। वर्धमान इंडस्ट्री के अनिल कुमार जैन ने कहा कि हमारा पूरा समर्थन रंजन शर्मा के साथ है। रंजन शर्मा ने समर्थन देने के लिए उनका आभार जताया और कहा कि आप सभी से मिला समर्थन ही मेरे विश्वास को ताकत दे रहा है। इस अवसर पर वर्धमान इंडस्ट्री से अनिल कुमार जैन, सुधीर कुमार जैन, अभय जैन, आदित्य जैन, प्रिंस जैन और सहकर्मियो ने रंजन शर्मा का स्वागत किया। खैर नगर में वकील अहमद, फिरोज जनसम्पर्क के दौरान रंजन शर्मा के साथ रहे। इस अवसर पर खैरनगर के व्यापारियों ने रंजन शर्मा को जीताने की बात कही और कहा कि व्यापारियों के हितों के लिए रंजन शर्मा ने हमेशा आवाज उठाई है, इसलिए हम सभी का समर्थन रंजन शर्मा के साथ है। पटेल नगर में लोगों से रंजन शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि आप सभी जिस तरह से मुझे अपना समर्थन दे रहे हैं, वह मेरे लिए बहुत ही प्रेरणादायक है। आपका यह साथ ही मुझे आगे बढ़ा रहा है। आपके प्यार और आशीर्वाद के कारण ही आज सभी जगह मुझे अपार समर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर जाहिद अंसारी, नसीम खान, डा.कमरेन्द्र सिंह, गोलू भाई, राज केसरी, अनिल शर्मा, इमरान, चौधरी शमसुद्दीन, आयुश, अभिषेक मुख्य रूप से उपस्थित रहें। इससे पूर्व रंजन शर्मा के चुनाव कार्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक भी सम्पन्न हुई, जिसमें कृष्ण कुमार शर्मा किशनी, जाहिद अंसारी, नसीम खान, अनिल शर्मा, अरुण कौशिक, शहजाद यूसुफ, सलीम शाह, केडी शर्मा, विनोद शर्मा, डा.संत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

आज निर्दलीय मेरठ कैंट विधायक प्रत्याशी राजीव कुमार ने फाजलपुर रोहटा रोड गोला बढ़ में जनसंपर्क किया।


आज निर्दलीय मेरठ कैंट विधायक प्रत्याशी राजीव कुमार ने फाजलपुर रोहटा रोड गोला बढ़ में जनसंपर्क किया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ।आज निर्दलीय मेरठ कैंट विधायक प्रत्याशी राजीव कुमार ने फाजलपुर रोहटा रोड गोला बढ़ में जनसंपर्क किया जहां पर सभी का बहुत प्यार मिला और सभी व्यापार रोजगार को लेकर बहुत परेशान हैं और सभी ने हाथ उठाकर कहां कि हम इस बार कोट पर ही वोट देंगे क्योंकि गरीब ही गरीब के काम आता है जो दुख तकलीफ से निकलता है वही दुख तकलीफ समझता है अमीर और रसूखदारो को जीता कर देख लिया कोई गरीबों के दुख सुख में शामिल नहीं होता आप हमारे घर चल कर आए हो अब हमारी वोट आपकी है इस बार कोट को ही जिताएंगे और निर्दलीय राजीव कुमार को ही विधायक बनाएंगे।

अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए जिस तरह की आर्थिक नीतियों की अपेक्षा सरकार से की जा रही थी, उसमें सरकार विफल हो गई है।

अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए जिस तरह की आर्थिक नीतियों की अपेक्षा सरकार से की जा रही थी, उसमें सरकार विफल हो गई है।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

मेरठ।लम्बा भाषण भी किसी को प्रभावित नहीं कर पाया, इसी से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए जिस तरह की आर्थिक नीतियों की अपेक्षा सरकार से की जा रही थी, उसमें सरकार विफल हो गई है। मध्यम वर्ग को इस बजट से घोर निराशा हाथ लगी है। देश के ज्वलंत विषयों बेरोजगारी और रोजगार उपलब्ध कराने की नीतियों पर सरकार कहीं भी आगे बढ़ती दिखाई नहीं दे रही है। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात भी सरकार याद करने को तैयार नहीं है। स्मार्ट सिटी की बातें भी हवा-हवाई ही रह गई। इस बजट ने किसान, युवा, छात्र, श्रमिक, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग के साथ सभी वर्गों को निराश किया है। सरकार को अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए बाजार में मांग बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के साथ रोजगार देने की नीतियों को प्रमुखता देनी चाहिए क्योंकि रोजगार बढ़ेगा तो बाजार में मांग बढ़ेगी, मांग बढ़ेगी तो उत्पादन बढेगा लेकिन सरकार अभी शायद केवल अपने पुराने वादों और नारों के मकडजाल में ही अटकी प्रतीत हो रही है इसलिए लम्बे भाषण के बाद भी जनमानस में निराशा का भाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है। आम आदमी अब इनके प्रभाव में आने वाला नहीं है क्योंकि इनके दावों और जुमलों की सच्चाई सामने आ चुकी हैै।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...