गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

सर्विलांस टीम मेरठ व थाना कंकरखेड़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अपहृत बच्चा 12 घंटे में सकुशल बरामद, अपहरण करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार

 

सर्विलांस टीम मेरठ व थाना कंकरखेड़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अपहृत बच्चा 12 घंटे में सकुशल बरामद, अपहरण करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








 मेरठ। अवगत कराना है कि कल दिनांक 02.02.2022 को वादिनी द्वारा अपने पुत्र प्रिंस उम्र करीब 09 वर्ष पुत्र जय सिंह के गुम होने व अपहर्णकर्ताओं द्वारा फिरौती के रूप में 08 लाख रूपये की मांग करने के संबंध में थाना कंकरखेड़ा पर मु0अ0सं0 64/2022 धारा 364-A पंजीकृत किया गया था । अपहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु सर्विलांस टीम मेरठ व थाना कंकरखेड़ा की गठित संयुक्त टीम की कार्यवाही में 12 घंटे के अन्दर अपहृत प्रिंस उपरोक्त को सकुशल बरामद कर अभि0गणो को गिरफ्तार किया गया ।पूछताछ का विवऱणः अभि0 रजत पुत्र नेत्रपाल नि0 नंगलाताशी थाना कंकरखेडा मेरठ ने बताया कि मैने अपने चाचा के बेटे प्रिंन्स पुत्र जय सिंह उपरोक्त को फिरोती हेतु अपने दोस्तो के साथ एक योजना बनाकर अपह्रण किया था । प्रिंस उपरोक्त का अपहरण करने की योजना अभियुक्त रजत द्वारा 02 दिन पहले बनाई गई थी । अभि0 रजत ने ही अपहृत प्रिंस के भाई अभिषेक का नम्बर दिया था तभी जुबैर द्वारा प्रिन्स के भाई अभिषेक के नम्बर 9557301639 पर मो0न0 7060464557 से 08 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई थी । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः

1. रजत उम्र 23 वर्ष पुत्र नेत्रपाल नंगलाताशी थाना कंकरखेडा मेरठ । (अपह्रत के ताऊ का लडका)

2.जुनैद उम्र 21 वर्ष पुत्र अनीश नि0 गली नं0 20 लक्खी पुरी थाना लिसाढी गेट मेरठ ।

3. इरशाद उम्र 20 वर्ष पुत्र रहीम नि0 गली नं0 14 लक्खी पुरी थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

4. शुऐब उम्र 32 वर्ष पुत्र अब्दुल गफ्फार नि0 ए ब्लाक सैनिक विहार थाना कंकरखेडा मेरठ ।

5. जुबैर उम्र 21 वर्ष पुत्र खलील नि0 शाहजहा कालोनी थाना लिसाढी गेट मेरठ ।

घटना मे प्रयुक्त फोन

मोबाईल फोन आई-KALL K11 कीपेड व रंग काला लाल जिसका IMEI NO 911615800167846   911615800167853 मय सिम AIRTEL 4G  मो0न0 7060464557

बरामदगी का विवरण

1. एक मोबाईल I KALL K11 कीपेड

2. एक वीवो मो0बाईल फोन 

3. एक ओप्पो फोन 

पुलिस टीम का विवरण

1. थाना प्रभारी श्री सुबोध कुमार सक्सैना थाना कंकरखेडा मेरठ ।

2. निरीक्षक अपराध श्री हरिओम सिंह थाना कंकरखेडा मेरठ । 

3. उ0नि0 श्री योगेन्द्र कुमार प्रभारी सर्विलान्स सैल

4. उ0नि0 श्री लोकेश अग्निहोत्री सर्विलान्स सैल

5. व0उ0नि0 रामफल सिंह थाना लिसाडीगेट

6. उ0नि0 धर्मेन्द्र शोरान थाना लिसाडीगेट

7. उ0नि0 नीरज सिंह थाना लिसाडीगेट

8. उ0नि0 श्री विरेन्द्र पाल सिंह थाना कंकरखेडा मेरठ ।

9. उ0नि0 श्री महेश कुमार थाना कंकरखेडा मेरठ ।

10. है0का0 शहनवाज राणा सर्विलान्स सैल

11. का0 दीपक कुमार सर्विलान्स सैल

12.  का0 सन्तरपाल सर्विलान्स सैल 

13. का0 राहुल चौधरी सर्विलांस सैल

14. म0का0 अंजू सर्विलांस सैल 

15. का0 2272 सन्दीप सिरोही थाना कंकरखेडा मेरठ ।

16. का0 49 बलराम थाना कंकरखेडा मेरठ ।

17. का0 1195 दयाचन्द  थाना कंकरखेडा मेरठ ।

18. का0 2540 महताव थाना लिसाडीगेट

19. का0 913 सुमित थाना लिसाडीगेट  

20. म0का0 713 पल्लवी थाना कंकरखेडा मेरठ ।

21. म0का0 3388 भावना थाना कंकरखेडा मेरठ ।

प्रेषकः मीडिया सेल,मेरठ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...