गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा का जनसम्पर्क अभियान लगातार जारी।

 

शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा का जनसम्पर्क अभियान लगातार जारी।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा का जनसम्पर्क अभियान लगातार जारी है। विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क करते हुए रंजन शर्मा लोगों का समर्थन पा रहे हैं। जनसम्पर्क के दौरान रंजन शर्मा प्रेमपुरी, आनन्द पुरी, दशमेश नगर, वर्धमान इंडस्ट्री, मकसूद अली चौक, पटेल नगर, खैर नगर आदि क्षेत्रों में गए। इन सभी क्षेत्रों में रंजन शर्मा को क्षेत्रवासियों का भरपूर समर्थन मिला। लोगों ने कहा कि रंजन जैसा प्रत्याशी ही सही मायने में जनप्रतिनिधि बनने के योग्य है। वर्धमान इंडस्ट्री के अनिल कुमार जैन ने कहा कि हमारा पूरा समर्थन रंजन शर्मा के साथ है। रंजन शर्मा ने समर्थन देने के लिए उनका आभार जताया और कहा कि आप सभी से मिला समर्थन ही मेरे विश्वास को ताकत दे रहा है। इस अवसर पर वर्धमान इंडस्ट्री से अनिल कुमार जैन, सुधीर कुमार जैन, अभय जैन, आदित्य जैन, प्रिंस जैन और सहकर्मियो ने रंजन शर्मा का स्वागत किया। खैर नगर में वकील अहमद, फिरोज जनसम्पर्क के दौरान रंजन शर्मा के साथ रहे। इस अवसर पर खैरनगर के व्यापारियों ने रंजन शर्मा को जीताने की बात कही और कहा कि व्यापारियों के हितों के लिए रंजन शर्मा ने हमेशा आवाज उठाई है, इसलिए हम सभी का समर्थन रंजन शर्मा के साथ है। पटेल नगर में लोगों से रंजन शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि आप सभी जिस तरह से मुझे अपना समर्थन दे रहे हैं, वह मेरे लिए बहुत ही प्रेरणादायक है। आपका यह साथ ही मुझे आगे बढ़ा रहा है। आपके प्यार और आशीर्वाद के कारण ही आज सभी जगह मुझे अपार समर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर जाहिद अंसारी, नसीम खान, डा.कमरेन्द्र सिंह, गोलू भाई, राज केसरी, अनिल शर्मा, इमरान, चौधरी शमसुद्दीन, आयुश, अभिषेक मुख्य रूप से उपस्थित रहें। इससे पूर्व रंजन शर्मा के चुनाव कार्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक भी सम्पन्न हुई, जिसमें कृष्ण कुमार शर्मा किशनी, जाहिद अंसारी, नसीम खान, अनिल शर्मा, अरुण कौशिक, शहजाद यूसुफ, सलीम शाह, केडी शर्मा, विनोद शर्मा, डा.संत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

आज निर्दलीय मेरठ कैंट विधायक प्रत्याशी राजीव कुमार ने फाजलपुर रोहटा रोड गोला बढ़ में जनसंपर्क किया।


आज निर्दलीय मेरठ कैंट विधायक प्रत्याशी राजीव कुमार ने फाजलपुर रोहटा रोड गोला बढ़ में जनसंपर्क किया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ।आज निर्दलीय मेरठ कैंट विधायक प्रत्याशी राजीव कुमार ने फाजलपुर रोहटा रोड गोला बढ़ में जनसंपर्क किया जहां पर सभी का बहुत प्यार मिला और सभी व्यापार रोजगार को लेकर बहुत परेशान हैं और सभी ने हाथ उठाकर कहां कि हम इस बार कोट पर ही वोट देंगे क्योंकि गरीब ही गरीब के काम आता है जो दुख तकलीफ से निकलता है वही दुख तकलीफ समझता है अमीर और रसूखदारो को जीता कर देख लिया कोई गरीबों के दुख सुख में शामिल नहीं होता आप हमारे घर चल कर आए हो अब हमारी वोट आपकी है इस बार कोट को ही जिताएंगे और निर्दलीय राजीव कुमार को ही विधायक बनाएंगे।

अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए जिस तरह की आर्थिक नीतियों की अपेक्षा सरकार से की जा रही थी, उसमें सरकार विफल हो गई है।

अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए जिस तरह की आर्थिक नीतियों की अपेक्षा सरकार से की जा रही थी, उसमें सरकार विफल हो गई है।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

मेरठ।लम्बा भाषण भी किसी को प्रभावित नहीं कर पाया, इसी से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए जिस तरह की आर्थिक नीतियों की अपेक्षा सरकार से की जा रही थी, उसमें सरकार विफल हो गई है। मध्यम वर्ग को इस बजट से घोर निराशा हाथ लगी है। देश के ज्वलंत विषयों बेरोजगारी और रोजगार उपलब्ध कराने की नीतियों पर सरकार कहीं भी आगे बढ़ती दिखाई नहीं दे रही है। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात भी सरकार याद करने को तैयार नहीं है। स्मार्ट सिटी की बातें भी हवा-हवाई ही रह गई। इस बजट ने किसान, युवा, छात्र, श्रमिक, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग के साथ सभी वर्गों को निराश किया है। सरकार को अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए बाजार में मांग बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के साथ रोजगार देने की नीतियों को प्रमुखता देनी चाहिए क्योंकि रोजगार बढ़ेगा तो बाजार में मांग बढ़ेगी, मांग बढ़ेगी तो उत्पादन बढेगा लेकिन सरकार अभी शायद केवल अपने पुराने वादों और नारों के मकडजाल में ही अटकी प्रतीत हो रही है इसलिए लम्बे भाषण के बाद भी जनमानस में निराशा का भाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है। आम आदमी अब इनके प्रभाव में आने वाला नहीं है क्योंकि इनके दावों और जुमलों की सच्चाई सामने आ चुकी हैै।

नवाजिश शाहिद ने लोहड़ा ग्राम मे डोर टू डोर किया जनसंपर्क

 नवाजिश शाहिद ने लड़पुरा ग्राम मे डोर टू डोर किया जनसंपर्क


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ।किठौर विधानसभा सपा प्रत्याशी शहीद मंजूर के बेटे नवाज़िश शाहिद ने अपने समर्थकों के साथ लाडपुरा ग्राम मे किया जनसंपर्क।   नवाजिश शाहिद का हुआ भव्य स्वागत  लाडपुरा निवासियों ने दीया संपूर्ण समर्थन। नवाजिश शाहिद ने लडपुरा डोर टू डोर किया जनसंपर्क तथा लोगों से की किठौर विधानसभा से सपा प्रत्याशी शाहिद मंजूर को बहुमत जिताने की अपील लोगों ने दिया समर्थन।

हापुड़ रोड पर सपा रालोद गठबन्धन दक्षिण विधानसभा सभा प्रत्याशी आदिल चौधरी के कार्यालय का हुआ शुभारंभ

 हापुड़ रोड पर  सपा रालोद गठबन्धन दक्षिण विधानसभा सभा प्रत्याशी आदिल चौधरी के कार्यालय का हुआ शुभारंभ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। हापुड रोड स्थित सपा कार्यालय का उद्घाटन रालोद वरिष्ठ नेता हसमत मलिक के कर कमलों द्वारा शुभारंभ हुआ। हसमत मलिक ने आदिल चौधरी को भारी मातो से जितने की जनता से अपील भी की। उदघाटन समारोह में बाबर कससार , धुन्नी मालिक, हाजी इशरार सैफी पूर्व मंत्री, इकराम बालियान,सलीम सैफी, आरिफ मालिक,मुस्तकीम मालिक,मुस्तकीम सैफी,इकबाल अल्वी, मौ जाकिर मेवाती आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

शहर विधानसभा के अंतर्गत खैर नगर कोठी अतानस पटेल नगर में महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी के नेतृत्व में डोर टू डोर जनसंपर्क किया


शहर विधानसभा के अंतर्गत खैर नगर कोठी अतानस पटेल नगर में महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी के नेतृत्व में डोर टू डोर जनसंपर्क किया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ




















मेरठ। शहर विधानसभा के अंतर्गत खैर नगर कोठी अतानस पटेल नगर में महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी के नेतृत्व में डोर टू डोर जनसंपर्क किया जिसमें माननीय महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी जी ने मुस्लिम समुदाय को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मदरसों में अच्छी तालीम उर्दू  अकैडमी से उर्दू की पुस्तकें अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को उपलब्ध कराई गई जिसे सुनकर स्थानीय लोगों ने फिर एक बार योगी सरकार का नारा दिया  भाई कमल दत्त शर्मा को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विधानसभा भेजने का वादा किया जिस में मुख्य रूप से मौजूद रहे महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी जी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष यूसुफ कुरैशी जी महानगर उपाध्यक्ष शादाब शाह जी महानगर मंत्री हाजी तुफैल जी महानगर मंत्री सरदार जगत सिंह जी महानगर मीडिया प्रभारी आशीष चौबे जी महानगर कार्यकारिणी सदस्य फखरुद्दीन जी शहर विधानसभा जावेद अंसारी जी अग्रसेन मंडल मंडल अध्यक्ष रोहित जैन जी उनकी टीम.                                       छावनी मंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद फैसल कुरैशी जी                छावनी मंडल कार्यकारिणी सदस्य मोहसिन कुरेशी जी

नीतू राणा को मिला रजत पदक

 

नीतू राणा को मिला रजत पदक

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ।ईओडब्ल्यू कार्यालय  मेरठ में तैनात इंस्पेक्टर नीतू राणा को शौर्यतापूर्ण कार्य के लिए रजत पदक प्रदान किया गया। डीजीपी मुकुल गोयल ने पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह रजत पदक देकर सम्मानित किया। हापुड़ रोड स्थित 44 वाहिनी पीएसी में आयोजित कार्यक्रम में एडिशनल एसपी ईओडब्ल्यू विभा सिंह ने नीतू राणा को रजत पदक पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी विवाह सिंह ने इंस्पेक्टर नीतू राणा को बधाई देते हुए कहा कि यह गर्व का विषय है कि हमारे विभाग में कार्यरत नीतू राणा जी ने शौर्यतापूर्ण कार्य किया जिसके फलस्वरूप डीजीपी महोदय ने उन्हें रजत पदक दिया है। इससे पूरे विभाग में खुशी का माहौल है। नीतू राणा को पदक मिलने पर उनके जीवनसाथी समाजसेवी भीष्म कुमार आर्य ने बताया कि नीतू जी को रजत पदक मिलने से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है, पहले भी कई पदक श्रीमती जी प्राप्त कर चुकी है। हम सभी पारिवारिकजन नीतू जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं। रजत पदक प्राप्ति पर विभागीय पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की। जिसमे भारत भूषण सम्मानित विद्वान आचार्य डॉ कपिल मलिक, विद्यासागर आर्य, इंस्पेक्टर रण सिंह चौधरी, धर्मेश कुमार, सब इंस्पेक्टर बबिता राणा, विश्वास राणा, अभिनव राणा, दिनेश राणा, शक्ति राणा, सत्यप्रकाश आचार्य, गौरव आर्य, शगुन आर्या आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...