गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

नीतू राणा को मिला रजत पदक

 

नीतू राणा को मिला रजत पदक

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ।ईओडब्ल्यू कार्यालय  मेरठ में तैनात इंस्पेक्टर नीतू राणा को शौर्यतापूर्ण कार्य के लिए रजत पदक प्रदान किया गया। डीजीपी मुकुल गोयल ने पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह रजत पदक देकर सम्मानित किया। हापुड़ रोड स्थित 44 वाहिनी पीएसी में आयोजित कार्यक्रम में एडिशनल एसपी ईओडब्ल्यू विभा सिंह ने नीतू राणा को रजत पदक पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी विवाह सिंह ने इंस्पेक्टर नीतू राणा को बधाई देते हुए कहा कि यह गर्व का विषय है कि हमारे विभाग में कार्यरत नीतू राणा जी ने शौर्यतापूर्ण कार्य किया जिसके फलस्वरूप डीजीपी महोदय ने उन्हें रजत पदक दिया है। इससे पूरे विभाग में खुशी का माहौल है। नीतू राणा को पदक मिलने पर उनके जीवनसाथी समाजसेवी भीष्म कुमार आर्य ने बताया कि नीतू जी को रजत पदक मिलने से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है, पहले भी कई पदक श्रीमती जी प्राप्त कर चुकी है। हम सभी पारिवारिकजन नीतू जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं। रजत पदक प्राप्ति पर विभागीय पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की। जिसमे भारत भूषण सम्मानित विद्वान आचार्य डॉ कपिल मलिक, विद्यासागर आर्य, इंस्पेक्टर रण सिंह चौधरी, धर्मेश कुमार, सब इंस्पेक्टर बबिता राणा, विश्वास राणा, अभिनव राणा, दिनेश राणा, शक्ति राणा, सत्यप्रकाश आचार्य, गौरव आर्य, शगुन आर्या आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...