गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

नवाजिश शाहिद ने लोहड़ा ग्राम मे डोर टू डोर किया जनसंपर्क

 नवाजिश शाहिद ने लड़पुरा ग्राम मे डोर टू डोर किया जनसंपर्क


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ।किठौर विधानसभा सपा प्रत्याशी शहीद मंजूर के बेटे नवाज़िश शाहिद ने अपने समर्थकों के साथ लाडपुरा ग्राम मे किया जनसंपर्क।   नवाजिश शाहिद का हुआ भव्य स्वागत  लाडपुरा निवासियों ने दीया संपूर्ण समर्थन। नवाजिश शाहिद ने लडपुरा डोर टू डोर किया जनसंपर्क तथा लोगों से की किठौर विधानसभा से सपा प्रत्याशी शाहिद मंजूर को बहुमत जिताने की अपील लोगों ने दिया समर्थन।

हापुड़ रोड पर सपा रालोद गठबन्धन दक्षिण विधानसभा सभा प्रत्याशी आदिल चौधरी के कार्यालय का हुआ शुभारंभ

 हापुड़ रोड पर  सपा रालोद गठबन्धन दक्षिण विधानसभा सभा प्रत्याशी आदिल चौधरी के कार्यालय का हुआ शुभारंभ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। हापुड रोड स्थित सपा कार्यालय का उद्घाटन रालोद वरिष्ठ नेता हसमत मलिक के कर कमलों द्वारा शुभारंभ हुआ। हसमत मलिक ने आदिल चौधरी को भारी मातो से जितने की जनता से अपील भी की। उदघाटन समारोह में बाबर कससार , धुन्नी मालिक, हाजी इशरार सैफी पूर्व मंत्री, इकराम बालियान,सलीम सैफी, आरिफ मालिक,मुस्तकीम मालिक,मुस्तकीम सैफी,इकबाल अल्वी, मौ जाकिर मेवाती आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

शहर विधानसभा के अंतर्गत खैर नगर कोठी अतानस पटेल नगर में महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी के नेतृत्व में डोर टू डोर जनसंपर्क किया


शहर विधानसभा के अंतर्गत खैर नगर कोठी अतानस पटेल नगर में महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी के नेतृत्व में डोर टू डोर जनसंपर्क किया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ




















मेरठ। शहर विधानसभा के अंतर्गत खैर नगर कोठी अतानस पटेल नगर में महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी के नेतृत्व में डोर टू डोर जनसंपर्क किया जिसमें माननीय महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी जी ने मुस्लिम समुदाय को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मदरसों में अच्छी तालीम उर्दू  अकैडमी से उर्दू की पुस्तकें अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को उपलब्ध कराई गई जिसे सुनकर स्थानीय लोगों ने फिर एक बार योगी सरकार का नारा दिया  भाई कमल दत्त शर्मा को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विधानसभा भेजने का वादा किया जिस में मुख्य रूप से मौजूद रहे महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी जी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष यूसुफ कुरैशी जी महानगर उपाध्यक्ष शादाब शाह जी महानगर मंत्री हाजी तुफैल जी महानगर मंत्री सरदार जगत सिंह जी महानगर मीडिया प्रभारी आशीष चौबे जी महानगर कार्यकारिणी सदस्य फखरुद्दीन जी शहर विधानसभा जावेद अंसारी जी अग्रसेन मंडल मंडल अध्यक्ष रोहित जैन जी उनकी टीम.                                       छावनी मंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद फैसल कुरैशी जी                छावनी मंडल कार्यकारिणी सदस्य मोहसिन कुरेशी जी

नीतू राणा को मिला रजत पदक

 

नीतू राणा को मिला रजत पदक

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ।ईओडब्ल्यू कार्यालय  मेरठ में तैनात इंस्पेक्टर नीतू राणा को शौर्यतापूर्ण कार्य के लिए रजत पदक प्रदान किया गया। डीजीपी मुकुल गोयल ने पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह रजत पदक देकर सम्मानित किया। हापुड़ रोड स्थित 44 वाहिनी पीएसी में आयोजित कार्यक्रम में एडिशनल एसपी ईओडब्ल्यू विभा सिंह ने नीतू राणा को रजत पदक पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी विवाह सिंह ने इंस्पेक्टर नीतू राणा को बधाई देते हुए कहा कि यह गर्व का विषय है कि हमारे विभाग में कार्यरत नीतू राणा जी ने शौर्यतापूर्ण कार्य किया जिसके फलस्वरूप डीजीपी महोदय ने उन्हें रजत पदक दिया है। इससे पूरे विभाग में खुशी का माहौल है। नीतू राणा को पदक मिलने पर उनके जीवनसाथी समाजसेवी भीष्म कुमार आर्य ने बताया कि नीतू जी को रजत पदक मिलने से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है, पहले भी कई पदक श्रीमती जी प्राप्त कर चुकी है। हम सभी पारिवारिकजन नीतू जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं। रजत पदक प्राप्ति पर विभागीय पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की। जिसमे भारत भूषण सम्मानित विद्वान आचार्य डॉ कपिल मलिक, विद्यासागर आर्य, इंस्पेक्टर रण सिंह चौधरी, धर्मेश कुमार, सब इंस्पेक्टर बबिता राणा, विश्वास राणा, अभिनव राणा, दिनेश राणा, शक्ति राणा, सत्यप्रकाश आचार्य, गौरव आर्य, शगुन आर्या आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

यज्ञ से बढ़ता है सुख सौभाग्य - ठा. विक्रम सिंह


यज्ञ से बढ़ता है सुख सौभाग्य - ठा. विक्रम सिंह

By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ 













मेरठ।कन्या गुरुकुल झिटकरी-भामोरी में अमावस्या के उपलक्ष्य में मासिक सत्संग किया गया। सत्संग का आरम्भ आचार्या आदेश शास्त्री के द्वारा देवयज्ञ से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनु संस्कृति संस्थान के संस्थापक दानश्रेष्ठी ठा. विक्रम सिंह (दिल्ली) ने कहा कि यज्ञ हमारी वैदिक संस्कृति का एक मुख्य आधारस्तम्भ है। यज्ञ करने वाले मनुष्यों के घर धन-धान्य और सौभाग्य से परिपूर्ण रहता है क्योंकि देवयज्ञ करने से तीन कार्य सम्पादित होते हैं, एक देवपूजा, दूसरा सत्संग और तीसरा है दान, इन तीनों का मनुष्य के जीवन मे सुख - शांति स्थापित कराने में अत्यधिक महत्व है। अतः सभी को प्राचीनकाल की भांति अब पुनः से बड़े बड़े यज्ञों के आयोजन करने चाहिए। इस अवसर पर ठा. विक्रम सिंह जी के द्वारा गुरुकुल के अंत:वासियों को कम्बल भी वितरित किये गए। साथ ही डॉ कपिल आचार्य ने कहा कि परोपकार की सर्वोत्तम विधि का नाम यज्ञ है। क्योंकि यज्ञ की सुगन्धी अनेक प्राणियों तक पहुंचती है, वे प्राणी उस सुगन्धी को पाकर आनन्दित होते हैं। यज्ञकर्ता भी अपने यज्ञीय सत्कर्म से सुख अनुभव करता है। सुगन्धी प्राप्त करने वाले प्राणी यागिक को नही जानते और न ही यागिक उन्हें जानता है। फिर भी परोपकार हो रहा है और वह भी निष्काम। इसलिए हमें यज्ञ की शरण मे आना चाहिए। यज्ञ की आचार्या आदेश शास्त्री ने कहा कि मनुष्य को निरंतर यज्ञीय कर्म करते हुए  परमात्मा को धन्यवाद देते रहना चाहिए। क्योंकि जो भी उत्तम साधन आज हम मनुष्यों के पास है, वो सब परमात्मा प्रदत्त है, अतः कभी परमात्मा को नही भूलना चाहिए। इस अवसर पर आर्य समाज श्रधापुरी कंकरखेड़ा के मंत्री यशपालसिंह आर्य और ऋषिपाल जी आर्य सपत्नीक यजमान रहे। भोजन प्रसाद की व्यवस्था यशपालसिंह आर्य की तरफ से रही। राजपाल सिंह आर्य ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अशोक प्रधान, करमराम,  सुधीर आर्य झिटकरी, विजयपाल सलावा, मास्टर सुरेंद्र छुर, शारदा माता भमोरी, रेखा शर्मा, ओमसिंह कपसाड़, डॉ कालीचरण राड़धना, राकेश आर्य, विवेक आर्य कुशावली, विद्यासागर आर्य, भीष्म आर्य, महिमा आर्या, कविता आर्या, वैष्णवी आर्या, पवन त्यागी आदि उपस्थित रहे।

"03 लाख 01 हजार रूपये नगद, इलैक्ट्रिक ग्राण्डर 04 इंच, ATM काटने के उपकरण बरामद"



"03 लाख 01 हजार रूपये नगद, इलैक्ट्रिक ग्राण्डर 04 इंच, ATM काटने के उपकरण बरामद"

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मुजफ्फरनगर।अवगत कराना है कि दिनांक 24.01.22 की रात्रि मे अज्ञात बदमाशो द्वारा जानसठ रोड पर लगे TATA INDICASH को काट कर ए.टी.एम में से पैसे चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना नई मंडी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियोग के त्वरित अनारण हेतु थाना नई मंडी पुलिस टीम गठित की गयी।

आज दि. 02.02.2022 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा ए.टी.एम काटकर पैसे चोरी के अभियोग का अनावरण करते हुए भोपा पुल के पास से  02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नामः-

1. प्रशान्त पाठक पुत्र रमेश चन्द्र पाठक निवासी गोरा थाना अमानगंज जनपद पन्ना, मध्यप्रदेश।

2. प्रशान्त गौतम मोहरे पुत्र गौतम मोहरे निवासी सरौला थाना कोतवाली उसमानाबाद जनपद उसमानाबाद, महाराष्ट्र।


बरामदगीः-

1.    03 लाख 01 हजार रूपये (चोरी के अभियोग से सम्बन्धित)

2. ATM काटने/चोरी करने के उपकरण  (इलैक्ट्रिक ग्राण्डर 04इंच, 01 पेचकस, तार काटने के लिए कटर, बिजली का तार तथा 01 छोटी टोर्च आदि।

नोटः- गिरफ्तार अभियुक्त प्रशांत पाठक सन 2020 में एटीएम काटने केस में थाना मंदिर हसौद जनपद रायपुर, छत्तीसगढ़ से जेल जा चुका है, यह गैंग उत्तरप्रदेश के मेरठ, बागपत आदि अन्य राज्य (छत्तीगढ, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश) में ए.टी.एम. काटकर पैसा चोरी करने जैसी घटना को अन्जाम दे चुके है। जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

भारतीय मतदाता संघ सर्मथित उम्मीदवार नसीम प्रधान जसड का पांचली गांव में किया जनसमपर्क हुआ भव्य स्वागत मिला जनता का अपार सहयोग

भारतीय मतदाता संघ सर्मथित उम्मीदवार नसीम प्रधान जसड का पांचली गांव में किया जनसमपर्क  हुआ भव्य स्वागत मिला जनता का अपार सहयोग

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ।भारतीय मतदाता संघ सर्मथित उम्मीदवार नसीम प्रधान जसड पाँचली गाँव में वोट और सर्पोट माँगते हुये इस दौरान सैकडों की संख्या में क्षेत्र के लोग साथ रहे नसीम प्रधान ने क्षेत्र के मतदाताओं को चुनाव चिन्ह कैमरा के निशान पर वोट करने की अपील की और विचार रखते हुये कहाँ भामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी गरीब,मजदूर, किसान की मजबूत आवाज है चाहे गरीब कन्याओं की शादी हो या कोरोना काल मे क्षेत्र के लोगो की घर घर जाकर मदद की ना कोई राजनीतिक दल आया और ना कोई नेता आप सभी मतदाताओं को इनके हाथो को मजबूत करना चाहिए क्योंकि मतदाताओं के लिये लडने के सिर्फ और सिर्फ पंडित आदेश फौजी है और कोई नही बाकी राजनीतिक पार्टियां चुनावी वादे करेगी हमारे काम भामस ही आयेगी आप सभी मतदाताओं को भामस को ही वोट करनी चाहिए इस दौरान हाजी अफजाल प्रधान जसड,पूर्व प्रधान नाजिम नानू ,हाजी कामिल,राजू छुर,पप्पू ,राकेश बाबा ,योगेश कक्केपुर आदि साथ रहे जयमतदाता, विजयमतदाता।।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...