रविवार, 30 जनवरी 2022

अग्रसेन मंडल के एक कार्यालय उद्घाटन अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदािकारियों ने कार्यालय का उद्घाटन किया एवं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र इस्लामाबाद सोहेल के कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन भी हुआ।




अग्रसेन मंडल के एक कार्यालय उद्घाटन अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदािकारियों ने कार्यालय का उद्घाटन किया एवं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र इस्लामाबाद सोहेल के कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन भी हुआ।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ।शहर विधानसभा के अग्रसेन मंडल के एक कार्यालय के उद्घाटन में अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय का उद्घाटन किया एवं शहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र इस्लामाबाद मिननी वाली मस्जिद के पास सोहेल के कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी की अध्यक्षता में एक मीटिंग रखी  जिसका संचालन शहर विधानसभा प्रभारी जावेद अंसारी  ने किया जिसमें महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को मिलने वाली योजनाओं के बारे में बताया प्रधानमंत्री आवास योजना कन्या विद्या धन योजना व अल्पसंख्यक आयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिसको सुनकर क्षेत्र के लोगों ने खूब सराहना की वह ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर भाई कमल दत्त शर्मा  को मजबूत कर विधानसभा भेजने का आह्वान जिसमें मुख्य रूप से मौजूद रहे ।महानगर अध्यक्ष अंजू निजामी महानगर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा शादाब शाह  शहर विधानसभा प्रभारी जावेद अंसारी दक्षिण विधानसभा प्रभारी हाजी लायक भाई फखरुद्दीन महानगर कार्यकारिणी सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा भाई जीशान गाजी         शाह फैसल सैफी महानगर कार्यकारिणी सदस्य छावनी मंडल उपाध्यक्ष  मोहम्मद फैसल कुरेशी मोहम्मद,मोहसिन कुरेशी छावनी मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किठौर विधान सभा कांग्रेस प्रत्याशी बबीता गुज्जर के लिए घर-घर जाकर कांग्रेस के लिए वोटों की अपील करी और जनसंपर्क किया ।

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किठौर विधान सभा कांग्रेस प्रत्याशी बबीता गुज्जर के लिए घर-घर जाकर कांग्रेस के लिए वोटों की अपील करी और जनसंपर्क किया ।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ।किठौर विधान सभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को मेरठ के सदुल्लापुर बांगर गंव मे डोर डोर जनसम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ बबीता गुज्जर के लिए वोट मांगे। पत्रकारों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने जो प्रतिज्ञाएं की हैं उसे पूरा करेगी। किसानों के हितों का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रुपये और धान व गेहूं का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देने, 20 लाख सरकारी नौकरी  और कन्या शिक्षा पर काम करने का वादा किया। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक नदी के दो पहलू हैं। कांग्रेस की विचारधारा गांधी से प्रेरित है। यह सत्य और अहिंसा के बारे में है, जबकि मोदीजी की विचारधारा सावरकर और गोडसे की है। यह हिंसा और साजिश के बारे में है।

सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग द्वारा चलाया गया कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान

 सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग द्वारा चलाया गया कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ।आज दिनांक 30/01/2022 को कुलपति महोदया प्रोफेसर संगीता शुक्ला के  संरक्षण में सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग द्वारा विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस पर औरंग शाहपुर डिग्गी मेरठ में कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसका शुभारंभ प्रति कुलपति एवं विभागाध्यक्ष प्रो. वाई विमला मैडम ने किया। प्रोफेसर वाई विमला ने कहा कोरोना काल में भी विश्वविद्यालय का यह प्रयास है कि हम लोग कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक करें क्योंकि कुष्ठ रोग पिछले जन्मों का कर्म नहीं है समय रहते हुए इसकी पहचान कर धारणाओं से परे रहकर नियमित रूप से दवा लेने से इसका उपचार किया जा सकता है। कार्यक्रम संयोजक डॉ लक्ष्मण नागर ने बताया यह बीमारी कोई कलंक नहीं है बल्कि दीर्घकालीन संक्रामक रोग है जो माइक्रोबैक्टेरियम लप्रे नामक जीवाणु से फैलता है जो मुख्य रूप से त्वचा और नसों को प्रभावित करता है जिसकी समय से पहचान कर इलाज संभव है। अभियान के तहत औरंग शाहपुर डिग्गी ग्राम के लोगों को रोग से संबंधित जानकारी दी तथा उन्हें इस बीमारी के प्रति जागरूक भी किया गया ताकि लोग इस बीमारी से अपना बचाव कर सकें। विभाग द्वारा लोगों को बीमारी से बचाव में जानकारी के पंपलेट भी दिए गए। अभियान में डॉ प्रीति, डॉ पायल ,डॉक्टर शुक्ला, राकेश, मान्या, टीना ,शगुन ,अमन , राजेश, जमील, शीला ,बाला आदि मौजूद रहे।

यज्ञ एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है

 

यज्ञ एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













सरधना/मेरठ।आज रविवार को आर्य समाज कुशावली (मेरठ) एवं आर्य वीर दल जिला मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में 21 कुंडीय रोग निवारक यज्ञ का आयोजन दयानंद कन्या विद्यालय कुशावली में किया गया।  यज्ञ के ब्रह्मा भारत भूषण सम्मानित वैदिक विद्वान आचार्य डॉ कपिल मलिक रहे। डॉ कपिल आचार्य ने यज्ञ में उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व का प्रायः प्रबुद्ध वर्ग यज्ञ को एक धार्मिक कृत्य ही स्वीकार करता है जबकि विश्व वैज्ञानिकों ने शोध करने के पश्चात यह स्वीकार किया की यज्ञ वायुमंडल को शुद्ध करता है, रोग तथा महामारियों को दूर करता है। मनुष्य अपने तन मन की स्वस्थता के लिए हर संभव प्रयास करता है कि उसका पेट जो नाभि केंद्र है वह व्यवस्थित रहै,  जिससे कि वह स्वस्थ रह सकें । स्वस्थ रहने के लिए नाभि केंद्र को व्यवस्थित रखना अत्यंत आवश्यक है । उसी प्रकार विश्व ब्रह्मांड की स्वस्थता एवं शांति स्थापना के लिए विश्व के नाभि केंद्र को भी व्यवस्थित रखना अत्यंत अनिवार्य है जिसके लिए वेद कहता है अयं यज्ञों भुवनस्य नाभि: अर्थात यह यज्ञ ही विश्व का नाभि केंद्र है। दुनियाभर के अनेकों वैज्ञानिकों ने शोध द्वारा प्रमाणित किया कि ओजोन परत के छिद्रों की क्षतिपूर्ति का सबसे सरल और सहज साधन यह यज्ञ है।  यजुर्वेद भी इस बात को स्पष्ट करता है की यज्ञ से विद्युत का पतन और प्राणवायु तथा ओजोन अधिक मात्रा में उत्पन्न होकर वायुमंडल में फैलाता है अतः यह एक धार्मिक कृत्य ना होकर पूर्णतः एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसे विज्ञान कर्म कहना चाहिए। अपने एवं जगत के उपकार के लिए आवश्यक है प्रत्येक मनुष्य नित्य प्रति यज्ञ अवश्य करें । ईश्वर ने मनुष्य को यज्ञ करने की आज्ञा दी है इसको जो नहीं करता वह पापी होकर दुख का भागी होता है।इस विशाल यज्ञ में ग्राम कुशावली एवं आसपास के क्षेत्र 21 से अधिक यजमान रहे। कन्या गुरुकुल झिटकरी-भामोरी की कन्याओं ने सुमधर वेदपाठ किया तथा ईशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये। व्यायाम शिक्षक भीष्म आर्य एवं विजयपाल आर्य ने राष्ट्रभक्ति के गीत प्रस्तुत किये। स्वामी विजयमुनि, राजपाल सिंह आर्य दौराला ने भी सभा को सम्बोधित किया। प्रसाद व्यवस्था ठाकुर धन्नु सिंह की तरफ से रही। इस अवसर पर विद्यासागर आर्य, ओमवीर आर्य पथौली, जयभगवान आर्य, कृपाल आर्य, सुनील फौजी भमोरी, आचार्या आदेश शास्त्री, कुसुम आर्या, सुभाष आर्य, राजेन्द्र मुखिया अलीपुर, भोजवीर आर्य, राकेश आर्य, शुभम आर्य, सन्दीप आर्य, विवेक आर्य, श्यामवीर प्रधान, यशपाल आर्य सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय वैबिनार का उद्घाटन सत्र किया गया



शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय वैबिनार का उद्घाटन सत्र किया गया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी मेरठ














मेरठ।दिनांक 29 जनवरी 2022 को शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय वैबिनार का उद्घाटन सत्र किया गया जिसका विषय भारत और यूनानी समन्वय कारी सभ्यताएं रहा है इस वेबीनार में मुख्य सहयोगी ग्रीक चेयर के अतिरिक्त यूनानी दूतावास , उत्तर प्रदेश सरकार ,यूनानी एलीनेपा तथा कमला देवी विद्यापीठ रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर शालिनी वर्मा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से हुआ तत्पश्चात डॉक्टर अनीता गोस्वामी ने समन्वयक के रूप में इस अंतरराष्ट्रीय सैमीनार की उपयोगिता महत्व तथा विषयवस्तु पर प्रकाश डाला ।तत्पश्चात डॉक्टर अंजू सिंह प्राचार्य महोदया ने उद्घाटन सत्र का व्याख्यान तथा अतिथियों का स्वागत किया साथ ही बताया कि इतिहास कभी भी हमें कुछ भी भूलने नहीं देता और हम जो भी कार्य करते हैं वह इतिहास में दर्ज हो जाता है  हेलेनस्टिक काल की सभ्यता हमें यूनानी सभ्यता के प्रतिबिम्ब के रूप में दृष्टिगोचर होती है और यूनानी उपनिवेशीकरण की ओर इशारा करती है शहीद मंगल पांडे विद्यालय ऐसे विदतपूरण आयोजनों के लिए प्रतिबद्ध है । अगली कड़ी के रूप में प्रोफ़ेसर उदय प्रकाश अरोडा के प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने जवाहर-लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने भारत और युन्नान के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोगपूर्ण परिणामों को प्रदर्शित किया साथ ही साथ ही यह बताया कि किस प्रकार भारत और युन्नान प्राचीन सभ्यताएं है जो चिरकाल से एक दूसरे से सम्बद्ध हैं और उनके प्रमाण हम दोनों ही सभ्यताओं में निरंतर प्राप्त कर सकते हैं तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रोफ़ेसर दिमित्रीओस वासिलियाडीस  ने अपने ओजपूर्ण वक्तव्य में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से भारत और युन्नान की विभिन्न समानताओं पर प्रकाश डाला जैसे किस प्रकार पाणिनी ने अपनी अष्टाध्यायी में यवन शब्द का प्रयोग किया था इसी प्रकार पुराणों में भी हमें यवन शब्द का प्रयोग दिखाई पड़ता है । उन्होने सिकंदर के पूर्व के लेखकों पर जैसे हेरोडोटस सकाएलेक्स और ओरइसतोबुल्स आदि के लेखन  की ओर  प्रकाश डाला और एक सुंदर प्रस्तुतिकरण किया तत्पश्चात् मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विएना के विषय विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर ज्ञानलुईगी  सहगलेरबा  ने अपने प्रस्तुतिकरण में प्लेटो तथा कठोपनिषद मैं किस प्रकार आत्माओं के भ्रमण पर चर्चा की गई है और उनका सामंजस्य रथ ,रथ के घोड़े और रथ के चलाने वाले के साथ किया गया है पर प्रकाश डाला उनके अत्यंत उत्कृष्ट उद्बोधन को समस्त शोधार्थियों ने अत्यंत सराहा । तत्पश्चात प्रश्न उत्तर की श्रृंखला में डॉक्टर मनीषा त्यागी शोध छात्र समीर आदि ने अपने प्रश्न विषय विशेषज्ञों से किए ।कार्यक्रम की समन्वयक डॉक्टर अनीता गोस्वामी ने सभी आमंत्रित अतिथियों का हृदय के कण कण से धन्यवाद प्रेषित किया एवं अभिनंदन किया यह अंतरराष्ट्रीय वेबीनार पूर्ण रूप से एक सफल अकादमिक आयोजन कहा जा सकता है जिसमें कई देशों जैसे युनान ऑस्ट्रेलिया मॉस्को जर्मनी आदि  के  विद्वान सम्मिलित हुए साथ ही भारत के कई राज्यों से शिक्षाविद शोधार्थी एवं शिक्षक सहभागिता कर सके और उन्होंने अपने आप को लाभान्वित किया । कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉक्टर राजकुमार सिंह तथा डॉक्टर अनिल कुमार सिंह रहे तकनीकी सहयोग डॉक्टर गीता चौधरी डॉक्टर वैभव का रहा तथा आयोजन में मुख्य रूप से डॉक्टर भारती दीक्षित डॉक्टर सुधा रानी ,   डॉक्टर मोनिका चौधरी , डॉक्टर ऊषा साहनी आदि का सहयोग रहा ।

आज दिनांक 30 जनवरी 2022 को दूसरे दिन तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया प्रथम सत्र के का प्रारंभ डॉक्टर उषा साहनी के द्वारा चेयरपर्सन डॉक्टर रेणु शुक्ला के स्वागत अभिभाषण से हुआ डॉक्टर रेणु शुक्ला प्रोफ़ेसर कन्या गुरुकुल महाविद्यालय देहरादून ने अपने विदवत पूर्ण विचार मिलिंद पन्नों एवं यूनानी इतिहासकारों के विषय में प्रस्तुत किए साथ ही उन्होंने बताया कि किस प्रकार दार्शनिक रूप में भारत और युन्नान एक दूसरे के सदैव ऋणी रहे हैं तत्पश्चात द्वितीय सत्र में प्रारंभ डॉक्टर अमर ज्योति ने शेयर परसन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफ़ेसर जवाहर-लाल नेहरू विश्व विद्यालय नई दिल्ली का उद्घाटन करके किया डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत और युन्नान का संबंध राजनीति के क्षेत्र में जनतंत्र की विचारधारा को विकसित पुष्पित एवं पल्लवित करने में  विशेष रूप से रहा है तत्पश्चात तीसरे तकनीकी सत्र का प्रारंभ डॉक्टर गीता चौधरी ने मुख्य अतिथि डॉक्टर अनंता गिरी प्रोफ़ेसर मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़ का स्वागत व अभिनंदन करके किया प्रोफ़ेसर गिरी अपने ओजस्विता पूर्ण वक्तव्य में स्थापित करने का प्रयास किया कि भारत की दोनों प्राचीन विचारधाराएँ तथा युनान की विचारधाराएँ अनंत काल से एक दूसरे का प्रतिबिंब प्रतीत होती है और लगभग एक ही समय में दोनों देशों ने दर्शन को अपनाया और उनके विचार को आगे बढ़ाया तत्पश्चात 

और चतुर्थ तकनीकी सत्र का प्रारंभ है डॉक्टर गीता चौधरी द्वारा डॉक्टर किशोर कुमार एसोसिएट प्रोफ़ेसर कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर का अभिनंदन करके प्रारंभ किया गया है डॉक्टर कृष्ण कुमार ने सामाजिक व राजनीतिक रूप से दोनों देशों के मध्य संबंधों पर विस्तार से चर्चा की एवं उनकी उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला इन समस्त सत्रों में लगभग 20 शोध पत्र भी प्रस्तुत किए गए जिन पर विशेषज्ञ द्वारा विस्तार से प्रश्न उत्तरों का निराकरण किया गया और इस तरह तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का दूसरा दिन पूर्णतः वैचारिक आदान प्रदान को समर्पित रहा कार्यक्रम के अंत में समन्वयक डॉक्टर अनीता गोस्वामी ने सभी विशेष रूप से आमंत्रित अतिथियों तथा विषय विशेषज्ञों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम के संचालन में डॉक्टर पारुल मलिक डॉक्टर कुमकुम डॉक्टर ज्योति चौधरी , अमर ज्योति , डॉक्टर स्वर्णलता क़दम डॉक्टर राज कुमार आदि का सहयोग रहा प्राचार्य डॉक्टर अंजू सिंह ने इस आभासी मंच पर उपस्थित सभी विषय विशेषज्ञों को शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बधाई दी । प्रस्तुत शोध पत्रों में डॉक्टर तपेश गुप्ता ने हिंदु ग्रीक कवाइन्स के विषय में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉक्टर अतुल कुमार ने प्राचीन भारत में इतिहास लेखन का स्वरूप एवं परंपरा विषय पर अपना शोधप्रबंध प्रस्तुत किया डॉक्टर अंजू से हारे ने इतिहास के आईने में राय प्रवीण विषय पर अपना शोध प्रस्तुत किया इसके तहत गुजरात के प्रोफ़ेसर शाहीन जहाँ ने कॉस्मो लॉजी ऑफ़ इंदु कैंपस पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया तथा डॉक्टर मुरुगेश में हिन्दू टेम्पल आर्किटेक्चर पर अपना शोध प्रस्तुत किया इसके साथ ही आज का वेबीनार सम्पन्न हुआ ।

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय वैबिनार का आयोजन किया गया



शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय वैबिनार का आयोजन किया गया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय वैबिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय भारत और यूनानी समन्वय कारी सभ्यताएं रहा है इस वेबीनार में मुख्य सहयोगी ग्रीक चेयर के अतिरिक्त यूनानी दूतावास , उत्तर प्रदेश सरकार ,यूनानी एलीनेपा तथा कमला देवी विद्यापीठ रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर शालिनी वर्मा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से हुआ तत्पश्चात डॉक्टर अनीता गोस्वामी ने समन्वयक के रूप में इस अंतरराष्ट्रीय सैमीनार की उपयोगिता महत्व तथा विषयवस्तु पर प्रकाश डाला ।तत्पश्चात डॉक्टर अंजू सिंह प्राचार्य महोदया ने उद्घाटन सत्र का व्याख्यान तथा अतिथियों का स्वागत किया साथ ही बताया कि इतिहास कभी भी हमें कुछ भी भूलने नहीं देता और हम जो भी कार्य करते हैं वह इतिहास में दर्ज हो जाता है  हेलेनस्टिक काल की सभ्यता हमें यूनानी सभ्यता के प्रतिबिम्ब के रूप में दृष्टिगोचर होती है और यूनानी उपनिवेशीकरण की ओर इशारा करती है शहीद मंगल पांडे विद्यालय ऐसे विदतपूरण आयोजनों के लिए प्रतिबद्ध है । अगली कड़ी के रूप में प्रोफ़ेसर उदय प्रकाश अरोडा के प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने जवाहर-लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने भारत और युन्नान के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोगपूर्ण परिणामों को प्रदर्शित किया साथ ही साथ ही यह बताया कि किस प्रकार भारत और युन्नान प्राचीन सभ्यताएं है जो चिरकाल से एक दूसरे से सम्बद्ध हैं और उनके प्रमाण हम दोनों ही सभ्यताओं में निरंतर प्राप्त कर सकते हैं तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रोफ़ेसर दिमित्रीओस वासिलियाडीस  ने अपने ओजपूर्ण वक्तव्य में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से भारत और युन्नान की विभिन्न समानताओं पर प्रकाश डाला जैसे किस प्रकार पाणिनी ने अपनी अष्टाध्यायी में यवन शब्द का प्रयोग किया था इसी प्रकार पुराणों में भी हमें यवन शब्द का प्रयोग दिखाई पड़ता है । उन्होने सिकंदर के पूर्व के लेखकों पर जैसे हेरोडोटस सकाएलेक्स और ओरइसतोबुल्स आदि के लेखन  की ओर  प्रकाश डाला और एक सुंदर प्रस्तुतिकरण किया तत्पश्चात् मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विएना के विषय विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर ज्ञानलुईगी  सहगलेरबा  ने अपने प्रस्तुतिकरण में प्लेटो तथा कठोपनिषद मैं किस प्रकार आत्माओं के भ्रमण पर चर्चा की गई है और उनका सामंजस्य रथ ,रथ के घोड़े और रथ के चलाने वाले के साथ किया गया है पर प्रकाश डाला उनके अत्यंत उत्कृष्ट उद्बोधन को समस्त शोधार्थियों ने अत्यंत सराहा । तत्पश्चात प्रश्न उत्तर की श्रृंखला में डॉक्टर मनीषा त्यागी शोध छात्र समीर आदि ने अपने प्रश्न विषय विशेषज्ञों से किए ।कार्यक्रम की समन्वयक डॉक्टर अनीता गोस्वामी ने सभी आमंत्रित अतिथियों का हृदय के कण कण से धन्यवाद प्रेषित किया एवं अभिनंदन किया यह अंतरराष्ट्रीय वेबीनार पूर्ण रूप से एक सफल अकादमिक आयोजन कहा जा सकता है जिसमें कई देशों के विद्वान सम्मिलित हुए साथ ही भारत के कई राज्यों से शिक्षाविद शोधार्थी एवं शिक्षक सहभागिता कर सके और उन्होंने अपने आप को लाभान्वित किया । कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉक्टर राजकुमार सिंह तथा डॉक्टर अनिल कुमार सिंह रहे तकनीकी सहयोग डॉक्टर गीता चौधरी डॉक्टर वैभव का रहा तथा आयोजन में मुख्य रूप से डॉक्टर भारती दीक्षित डॉक्टर सुधा रानी ,   डॉक्टर मोनिका चौधरी , डॉक्टर ऊषा साहनी आदि का सहयोग रहा ।

पंजाबी संगठन कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सारा रोड स्थित मंदिर में संपन्न हुई


पंजाबी संगठन कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सारा रोड स्थित मंदिर में संपन्न हुई 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मोदीनगर। पंजाबी संगठन कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सारा रोड स्थित मंदिर में संपन्न हुई बैठक में आगामी चुनाव से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया पिछले चुनाव के अनुभव के आधार पर एवम् प्रत्याशियों द्वारा जो वायदे समाज के प्रति किए गए थे वह वायदे पूरे ना होने के कारण समाज में जो आज रोष व्याप्त है उसको देखते हुए आज किसी भी पार्टी को समर्थन देने पर सभी लोगों में सहमति नहीं बनी सभी ने निश्चित किया कि अभी समाज में जाया जाय और लोगों से बातचीत की जाए उसके बाद ही समाज किस प्रत्याशी को समर्थन दें इस पर निर्णय लिया जाए सभी ने सहमति से यह तय किया कि अगली मीटिंग 3 फरवरी को दोबारा की जाए और उस समय तक समाज में बातचीत करके यह तय किया जाए कि क्या संगठन इस बार किसी को समर्थन दें और अगर दे तो किस प्रत्याशी के पक्ष में दे मीटिंग में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से संगठन के अध्यक्ष अजय ग्रोवर, प्रदेश संयोजक ललित अरोड़ा, नगर महासचिव राजकुमार खुराना, चीफ सेक्रेट्री संजय नय्यर एवं संजीव चौधरी, मीडिया प्रभारी लोकेश डोडी, सरदार निर्मल सिंह,राजकुमार ढींगरा, पवन थापर, राहुल बारी, अमित ठेकेदार, रमेश खुराना, आशु गंडोत्रा, नवनीत दीवान, चिराग अरोड़ा मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...