सोमवार, 24 जनवरी 2022

उत्तर भारत में पहली बार दोतरफा लंग ट्रांसप्लांट सर्जरी से खराब फेफड़े से पीड़ित कोविड संक्रमित की जान बचाई गई।

 

उत्तर भारत में पहली बार दोतरफा लंग ट्रांसप्लांट सर्जरी से खराब फेफड़े से पीड़ित कोविड संक्रमित की जान बचाई गई।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। 24 जनवरी पूरे उत्तर भारत में पहली बार व्यापक एक्स्ट्राकॉर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सिजनेशन (ई.सी.एम.ओ) की मदद से फेफड़े की दोतरफा जटिल प्रत्यारोपण सर्जरी की गई जिससे कोविड के कारण बुरी तरह खराब हो चुके फेफड़े से पीड़ित 55 वर्षीय व्यक्ति की जान बच गई। मेरठ के 55 वर्षीय ज्ञानचंद क्रोनिक ओब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सी.ओ.पी.डी) से पीड़ित थे और उन्हें कोविड संक्रमण भी हो गया था। इस वजह से मरीज गंभीर अस्थिरता का शिकार हो गया था। फेफड़ा बुरी तरह खराब हो जाने के कारण उन्हें हाई फ्लो ऑक्सीजन दिया गया और कुछ अंतराल पर बी.आई.पी.ए.पी सपोर्ट की भी जरूरत पड़ी। उसकी जान बचाने का एकमात्र विकल्प फेफड़े का प्रत्यारोपण ही बचा था, इसे देखते हुए उसकी संपूर्ण जांच की गई और डा.राहुल चंदोला के नेतृत्व में हार्ट लंग ट्रांसप्लांट टीम ने उसे प्रत्यारोपण कराने वाले मरीजों की सूची में शामिल कर लिया। जल्द ही अहमदाबाद में ब्रेन हेमरेज से एक ब्रेन डेड दानकर्ता मिल गया। डॉक्टरों की टीम उसके फेफड़े निकालने के लिए तत्काल अहमदाबाद पहुंच गई। मरीज की नाजुक स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सभी जरूरी प्रबंधन किया और समयबद्ध परिशुद्धता के साथ हर जरूरी कदम उठाया। अहमदाबाद के हवाई अड्डे से लेकर सिविल अस्पताल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और तत्परता से फेफड़े को पहुंचाने के लिए आई.जी.आई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर मैक्स सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल, साकेत के बीच भी ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। महज 3 घंटे में 950 किमी की दूरी तय करते हुए बिना किसी व्यवधान के फेफड़ों को ट्रांसप्लांट कर दिया गया। मैक्स हॉस्पिटल में ट्रांसप्लांट सर्जन, पल्मोलॉजिस्ट, क्रिटिकल केयर स्पेशियलिस्ट, कार्डियक एनेस्थेटिस्ट, पर फ्यूजनिस्ट और कार्डियोपल्मोनरी रिहैब के डॉक्टरों की अत्यंत अनुभवी टीम ने इस अत्यंत जटिल ऑपरेशन  को सफल अंजाम दिया जो उत्तर भारत का पहला ऐसा ऑपरेशन था। मरीज की स्थिति के बारे में मैक्स हॉस्पिटल में प्रमुख निदेशक और पल्मोनोलॉजी के प्रमुख डा.विवेक नांगिया ने बताया, 'हमारे पास मरीज को बुलस लंग बीमारी की स्थिति में लाया गया था जिसमें मरीज के फेफड़े में कई फफोले यानी बैलून जैसी आकृति बन चुकी थी। इस कारण मरीज को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। मरीज को लगभग एक साल तक ऑक्सीजन पर रखना पड़ा था और स्थिति सुधर नहीं रही थी। इसके अलावा कोई इलाज भी नहीं था। सभी तरह के चिकित्सा उपाय कर लेने के बावजूद हमें सफलता नहीं मिल रही थी तो हमने फेफड़े का ट्रांसप्लांट कराने का निर्णय लिया।' डा.राहुल चंदोला इस बारे में बताते हैं, 'ज्ञानचंद की यह बीमारी एडवांस स्टेज में पहुंच चुकी थी। मरीज को आॅपरेशन के बाद भी दस दिन तक विस्तृत ई.सी.एम.ओ लाइफ सपोर्ट की जरूरत पड़ी। इसके बाद धीरे-धीरे उसे वेंटिलेटर से हटाना शुरू किया गया। यह बहुत जटिल सर्जरी थी और हमने उत्तर भारत में पहली बार विस्तृत लाइफ सपोर्ट पर रखते हुए इस तरह का दोहरा लंग ट्रांसप्लांट को सफल अंजाम दिया। मरीज अब पूरी तरह रिकवर कर चुका है और उसके दोनों फेफड़े अच्छी तरह काम कर रहे हैं।' ज्ञानचंद अपनी जान बचाने के लिए मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल साकेत और समस्त टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। कई वर्षों बाद अंगदान के जरिये जीवनदान पाने वाला यह मरीज अब खुद बिना किसी दिक्कत के सांस लेने में सक्षम है।

मीरा एनक्लेव में हुआ कमल दत्त शर्मा का हुआ भव्य स्वागत मिला जीत का आशीर्वाद

 

मीरा एनक्लेव में हुआ कमल दत्त शर्मा का हुआ भव्य स्वागत मिला जीत का आशीर्वाद


By- मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी। मेरठ


मेरठ । 24 जनवरी मेरठ शहर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा का हुआ मीरा एंक्लेव में भव्य स्वागत। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला मेरठ के महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, विपुल सिंघल, सुबोध गुप्ता, विपिन रस्तोगी, विजय आर्य, हिमा गौड़ कौशिक, बबीता गुप्ता व अन्य स्थानीय निवासी व व्यापारी रहे मौजूद।

सुभारती विश्वविद्यालय में हुआ उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन।

 

सुभारती विश्वविद्यालय में हुआ उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । 24 जनवरी स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में दिनांक 24 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से हुआ। शिक्षा संकाय के अध्यक्ष एवं डीन डा.संदीप चौधरी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया। उन्होंने सभी को उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता में उत्तर प्रदेश की विशेष भूमिका रही है और उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं सभ्यता पूरे देश को संगठित करने का संदेश देती हैं। शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर डा.दिवेश चौधरी ने सभी को इस शुभ दिन के महत्व से परिचित कराया और उन्होंने बताया कि हर साल 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1950 में तत्कालीन संयुक्त प्रांत का नाम बदला गया था। 24 जनवरी 1950 को भारत के गवर्नर जनरल ने संयुक्त प्रांत आदेश 1950 पारित किया। जिसमें संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक ने अपने कार्यकाल के दौरान राज्य के स्थापना दिवस को उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा था। उनके प्रस्ताव पर विचार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018 में पहली बार राज्य का स्थापना दिवस उत्तर प्रदेश दिवस मनाया। शिक्षा विभाग के प्रमुख डा.अनोज कुमार ने उत्तर प्रदेश की महिमा और स्वतंत्रता में इसके योगदान से अवगत कराया। डा.अनोज ने मेरठ से शुरू हुए विभिन्न आंदोलनों को याद किया जिनका स्वतंत्रता में बहुत महत्व और योगदान था। अंत में डा.दिवेश चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ के द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव की थीम पर उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन वर्चुअल प्लैटफ़ॉर्म जूम पर आयोजित किया गया कार्यक्रम का संयोजन नोडल ऑफिसर डॉक्टर अनीता गोस्वामी के द्वारा किया गया

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ के द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव की थीम पर उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन वर्चुअल प्लैटफ़ॉर्म जूम पर आयोजित किया गया कार्यक्रम का संयोजन नोडल ऑफिसर डॉक्टर अनीता गोस्वामी के द्वारा किया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ। आज दिनांक 24 जनवरी 2022 को शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ के द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव की थीम पर उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन वर्चुअल प्लैटफ़ॉर्म जूम पर आयोजित किया गया कार्यक्रम का संयोजन नोडल ऑफिसर डॉक्टर अनीता गोस्वामी के द्वारा किया गया जिसमें सर्वप्रथम सामूहिक वंदेमातरम् का गायन संगीत विभाग की डॉक्टर शालिनी वर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ तत्पश्चात इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनीता गोस्वामी ने आज़ादी के समर  से जुड़े दस्तावेज़ तथा प्रमुख चित्र एक एग्जिबिशन के रूप में  ज़ूम प्लैटफ़ॉर्म पर प्रस्तुत किए तथा छात्राओं को उनके समय की उपयोगिता तथा महत्व पर भी संबोधित किया तत्पश्चात् चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन मेरठ जनपद के सांस्कृतिक स्थल तथा आज़ादी से जुड़े हुए स्थलों के संबंध में किया गया जिसमें प्रथम स्थान-कुमारी उमा जोशी,  द्वितीय स्थान- कुमारी प्रीति तृतीय स्थान- कुमारी अंशिका को प्राप्त हुआ शासन के  निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन संपन्न किया गया प्राचार्य डॉक्टर अंजू सिंह ने समस्त छात्राओं को न केवल उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं दीं बल्कि उन्हें उत्तर प्रदेश के गौरवशाली अतीत तथा आज़ादी से जुड़े महत्व के विषय में भी जागृत किया डॉक्टर लता कुमार ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की इस कार्यक्रम की संयोजक एक भारत श्रेष्ठ भारत ,आज़ादी का अमृत महोत्सव तथा चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव की  नोडल ऑफ़िसर   डॉक्टर अनीता गोस्वामी रहीं । इस अवसर पर डॉक्टर अमर ज्योति, डॉक्टर अनुजा गर्ग डॉक्टर लता कुमार तथा डॉक्टर शालिनी वर्मा ने सहभागिता की ।

सुभारती लॉ कॉलिज में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

सुभारती लॉ कॉलिज में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ ।24 जनवरी सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज, स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया। सुभारती विधि संस्थान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किये गये। इस कार्यक्रम की रूपरेखा सुभारती विधि संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो.(डा.) वैभव गोयल भारतीय ने रखी। इस ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुभारती लॉ कॉलिज की एसोसिएट प्रो.(डा.) सारिका त्यागी ने स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के थपलियाल को सम्बोधन के लिए आमांत्रित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि हमें जीवन के सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। महिलाओं को लेकर हमें अपनी सोच बदलनी होगी। आज भी बलात्कार, अपहरण जैसी घटनाएं हमें झकझोर देती हैं। सविंधान महिलाओं और पुरूषों में कोई अन्तर नही करता और सबको बराबरी का अधिकार देता है। आज बेटी बचाओं बेटी पढाओं तथा मिशन शक्ति आदि सरकार द्वारा योजना चलायी जा रही है। हमें अपना दृष्टिकोण बदलना होगी कि बेटा मजबूत होता है और बेटी कमजोर, बेटी पराया धन होती है तथा खानदान आगे बढ़ाने के लिए बेटा जरूरी है आदि जैसी सोच गलत है। इस वेबिनार के माध्यम से समाज में यह संदेश जरूर जाना चाहिए कि नारी सशक्तिकरण के बिना कोई भी समाज समृद्ध नही हो सकता।

अपने सम्बोधन मे डा.रीना बिश्नोई ने कहा कि जागरूकता के अभाव में बेटियों पर अत्याचार किया जाता है। लड़कियों के पैदा होते ही परिवार में उन्हें बोझ मान लिया होता है। समाज में फैले हुए अपराध को देखते हुए भी अभिभावक बेंटी नही चाहते हैं। कुपोषण, गरीबी, अशिक्षा और स्वास्थ्य के मोर्चे पर अभी बहुत काम करना बाकी है। बालिकाओं की रक्षा एवं शिक्षा की जिम्मेदारी केवल सरकार की ही नही है, बल्कि समाज को भी इसके लिए आगे आना होगा। अवि चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बालिकाओं ने भारत को एक नई दिशा दी है, उन्होंने अनेक ऐसी लड़कियों के नाम लिये जिन्होंने अपनी सफलता के झण्डे अलग अलग क्षेत्रों में लहराये है। लेकिन आज भी महिला की दुश्मन खुद महिला होती है। पढ़ी लिखी  महिला भी संतान के रूप में बेटे की ही कामना करती है। केवल कानून बना देने भर से समाज की सोच नही बदली जा सकती। अत: जागरूकता फैला कर ही  बालिकाओं को सशक्त कर हमें नारी सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ना होगा। सुकन्या समृद्धि योजना तथा उड़ान स्कीम आदि सरकारी योजनाओं का भी लाभ हमें लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटी बचेगी तभी तो सृष्टि सजेगी ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ की सचिव अंजू काम्बोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा समाज पितृतात्मक समाज है, ऐसे समाज में बेटों को वरियता शुरू से ही दी जाती है। हालांकि वर्तमान समय में बेटियाँ पढ़ लिखकर सक्षम हो रही हैं  परन्तु फिर भी कन्याभ्रूण हत्या, परिवार में बेटा व बेटी में भेदभाव, अशिक्षा तथा महिलाओं से सम्बधिंत अपराध आज भी नही रूक पा रहे हैं। ऐसे में महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना आवश्यक है। आज का यह सफल कार्यक्रम समाज को नयी दिशा देना का कार्य करेगा तथा नारी सशक्तिकरण में अपनी भूमिका निभाएगा। सुभारती लॉ कॉलिज के निदेशक राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति प्रयागराज उच्च न्यायालय) ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरूआत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार में 2008 में की थी। आज का दिन बालिकाओं के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बनाने सहित उनकी शिक्षा, उनके स्वास्थ्य, उनके उत्थान के विषय में जागरूकता फैलाने का दिन है। आज लड़कियों द्वारा सामना की जाने वाली सभी असमानताओं के बारे में भी लोगों को जागरूक करना होगा। बालिकाओं की शिक्षा के बारे में तो बात की जाती है, परन्तु उनके स्वास्थय और पोषण के महत्व पर बहुत कम चर्चा की जाती है। इस कार्यक्रम का उद्धेश्य भारत में लैंगिक असमानता, बालिका शिक्षा का महत्व, उसके स्वास्थ्य व पोषण के बारे में जागरूकता फैलाने का उद्धेश्य भी है। लड़के और लड़की में किया जाने वाले भेदभाव हमें परिवार के स्तर से ही खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि आज का ये कार्यक्रम सही मायनों में समाज की सोच को बदलने का कार्य करेगा। कार्यक्रम के अंतिम चरण में विकास त्यागी ने इस ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़े सभी अतिथियों, शिक्षकों तथा छात्रों आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन।

 

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। गाज़ियाबाद

मेरठ । 24 जनवरी  पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन बालिका शिक्षा सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विषय पर किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल ने कहा बालिकाएं हमारे समाज की आधारशिला है। बालिकाओं के बिना समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट जिला अस्पताल डा.विभा नगर ने कहा बेटियों को अपनी शक्ति को पहचानना होगा। वर्तमान समय में बेटियां सभी क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही हैं, समाज को लैंगिक भेदभाव को जड़ से खत्म करने के लिए प्रयास करना होगा। डी.पी.एस राजनगर गाजियाबाद कि प्राचार्य डा.सूची शर्मा ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जिसके द्वारा बालिकाओं को सशक्त बनाया जा सकता है। एक शिक्षित और स्वस्थ बालिका ही शिक्षित और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती है। डा.ममता सिंह विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग इस्माइल डिग्री कॉलेज ने कहा भारत में सदियों से नारी की पूजा की जाती है नारी कोमल जरूर है परंतु कमजोर नहीं जो नारी किसी जीव का सर्जन कर सकती है वह कमजोर कैसे हो सकती है नारी कभी भी कमजोर नहीं थी ना है ना होगी।समाजसेवी विपुल सिंघल ने कहा नारी और पुरुष की क्षमताये अलग-अलग है दोनों को ईश्वर ने अलग-अलग शक्तियां दी है उनके अनुरूप इनको समाज में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में लक्ष्मी शर्मा ने सभी को बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाई।  कार्यक्रम में आयुष गोयल पीयूष गोयल, डा.अनीता कौशल, डा.ममता त्रिपाठी, डा.निधि सिंह, प्रिंस अग्रवाल, विपुल सिंघल, लक्ष्मी शर्मा, डा.ममता सिंह, डा.सुशील शर्मा, डा.अनिता चौधरी, डा.विभा नागर, डा.सचिन चौधरी, स्वाति, शुभम आदि उपस्थित रहे।

लिसाड़ी गेट रोड पर करंट लगने से पांच साल के बच्चे की मौत।

  लिसाड़ी गेट रोड पर करंट लगने से पांच साल के बच्चे की मौत।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । 24 जनवरी  सोमवार दोपहर लिसाड़ी रोड पर करंट लगने से एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साएं लोगों ने लिसाड़ी रोड पर जाम लगा दिया और कार्रवाई की मांग की। गुस्साएं लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही से ये हादसा हुआ है। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन वह कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगाए रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...