सोमवार, 24 जनवरी 2022

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ के द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव की थीम पर उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन वर्चुअल प्लैटफ़ॉर्म जूम पर आयोजित किया गया कार्यक्रम का संयोजन नोडल ऑफिसर डॉक्टर अनीता गोस्वामी के द्वारा किया गया

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ के द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव की थीम पर उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन वर्चुअल प्लैटफ़ॉर्म जूम पर आयोजित किया गया कार्यक्रम का संयोजन नोडल ऑफिसर डॉक्टर अनीता गोस्वामी के द्वारा किया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ। आज दिनांक 24 जनवरी 2022 को शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ के द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव की थीम पर उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन वर्चुअल प्लैटफ़ॉर्म जूम पर आयोजित किया गया कार्यक्रम का संयोजन नोडल ऑफिसर डॉक्टर अनीता गोस्वामी के द्वारा किया गया जिसमें सर्वप्रथम सामूहिक वंदेमातरम् का गायन संगीत विभाग की डॉक्टर शालिनी वर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ तत्पश्चात इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनीता गोस्वामी ने आज़ादी के समर  से जुड़े दस्तावेज़ तथा प्रमुख चित्र एक एग्जिबिशन के रूप में  ज़ूम प्लैटफ़ॉर्म पर प्रस्तुत किए तथा छात्राओं को उनके समय की उपयोगिता तथा महत्व पर भी संबोधित किया तत्पश्चात् चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन मेरठ जनपद के सांस्कृतिक स्थल तथा आज़ादी से जुड़े हुए स्थलों के संबंध में किया गया जिसमें प्रथम स्थान-कुमारी उमा जोशी,  द्वितीय स्थान- कुमारी प्रीति तृतीय स्थान- कुमारी अंशिका को प्राप्त हुआ शासन के  निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन संपन्न किया गया प्राचार्य डॉक्टर अंजू सिंह ने समस्त छात्राओं को न केवल उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं दीं बल्कि उन्हें उत्तर प्रदेश के गौरवशाली अतीत तथा आज़ादी से जुड़े महत्व के विषय में भी जागृत किया डॉक्टर लता कुमार ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की इस कार्यक्रम की संयोजक एक भारत श्रेष्ठ भारत ,आज़ादी का अमृत महोत्सव तथा चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव की  नोडल ऑफ़िसर   डॉक्टर अनीता गोस्वामी रहीं । इस अवसर पर डॉक्टर अमर ज्योति, डॉक्टर अनुजा गर्ग डॉक्टर लता कुमार तथा डॉक्टर शालिनी वर्मा ने सहभागिता की ।

सुभारती लॉ कॉलिज में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

सुभारती लॉ कॉलिज में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ ।24 जनवरी सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज, स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया। सुभारती विधि संस्थान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किये गये। इस कार्यक्रम की रूपरेखा सुभारती विधि संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो.(डा.) वैभव गोयल भारतीय ने रखी। इस ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुभारती लॉ कॉलिज की एसोसिएट प्रो.(डा.) सारिका त्यागी ने स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के थपलियाल को सम्बोधन के लिए आमांत्रित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि हमें जीवन के सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। महिलाओं को लेकर हमें अपनी सोच बदलनी होगी। आज भी बलात्कार, अपहरण जैसी घटनाएं हमें झकझोर देती हैं। सविंधान महिलाओं और पुरूषों में कोई अन्तर नही करता और सबको बराबरी का अधिकार देता है। आज बेटी बचाओं बेटी पढाओं तथा मिशन शक्ति आदि सरकार द्वारा योजना चलायी जा रही है। हमें अपना दृष्टिकोण बदलना होगी कि बेटा मजबूत होता है और बेटी कमजोर, बेटी पराया धन होती है तथा खानदान आगे बढ़ाने के लिए बेटा जरूरी है आदि जैसी सोच गलत है। इस वेबिनार के माध्यम से समाज में यह संदेश जरूर जाना चाहिए कि नारी सशक्तिकरण के बिना कोई भी समाज समृद्ध नही हो सकता।

अपने सम्बोधन मे डा.रीना बिश्नोई ने कहा कि जागरूकता के अभाव में बेटियों पर अत्याचार किया जाता है। लड़कियों के पैदा होते ही परिवार में उन्हें बोझ मान लिया होता है। समाज में फैले हुए अपराध को देखते हुए भी अभिभावक बेंटी नही चाहते हैं। कुपोषण, गरीबी, अशिक्षा और स्वास्थ्य के मोर्चे पर अभी बहुत काम करना बाकी है। बालिकाओं की रक्षा एवं शिक्षा की जिम्मेदारी केवल सरकार की ही नही है, बल्कि समाज को भी इसके लिए आगे आना होगा। अवि चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बालिकाओं ने भारत को एक नई दिशा दी है, उन्होंने अनेक ऐसी लड़कियों के नाम लिये जिन्होंने अपनी सफलता के झण्डे अलग अलग क्षेत्रों में लहराये है। लेकिन आज भी महिला की दुश्मन खुद महिला होती है। पढ़ी लिखी  महिला भी संतान के रूप में बेटे की ही कामना करती है। केवल कानून बना देने भर से समाज की सोच नही बदली जा सकती। अत: जागरूकता फैला कर ही  बालिकाओं को सशक्त कर हमें नारी सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ना होगा। सुकन्या समृद्धि योजना तथा उड़ान स्कीम आदि सरकारी योजनाओं का भी लाभ हमें लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटी बचेगी तभी तो सृष्टि सजेगी ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ की सचिव अंजू काम्बोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा समाज पितृतात्मक समाज है, ऐसे समाज में बेटों को वरियता शुरू से ही दी जाती है। हालांकि वर्तमान समय में बेटियाँ पढ़ लिखकर सक्षम हो रही हैं  परन्तु फिर भी कन्याभ्रूण हत्या, परिवार में बेटा व बेटी में भेदभाव, अशिक्षा तथा महिलाओं से सम्बधिंत अपराध आज भी नही रूक पा रहे हैं। ऐसे में महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना आवश्यक है। आज का यह सफल कार्यक्रम समाज को नयी दिशा देना का कार्य करेगा तथा नारी सशक्तिकरण में अपनी भूमिका निभाएगा। सुभारती लॉ कॉलिज के निदेशक राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति प्रयागराज उच्च न्यायालय) ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरूआत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार में 2008 में की थी। आज का दिन बालिकाओं के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बनाने सहित उनकी शिक्षा, उनके स्वास्थ्य, उनके उत्थान के विषय में जागरूकता फैलाने का दिन है। आज लड़कियों द्वारा सामना की जाने वाली सभी असमानताओं के बारे में भी लोगों को जागरूक करना होगा। बालिकाओं की शिक्षा के बारे में तो बात की जाती है, परन्तु उनके स्वास्थय और पोषण के महत्व पर बहुत कम चर्चा की जाती है। इस कार्यक्रम का उद्धेश्य भारत में लैंगिक असमानता, बालिका शिक्षा का महत्व, उसके स्वास्थ्य व पोषण के बारे में जागरूकता फैलाने का उद्धेश्य भी है। लड़के और लड़की में किया जाने वाले भेदभाव हमें परिवार के स्तर से ही खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि आज का ये कार्यक्रम सही मायनों में समाज की सोच को बदलने का कार्य करेगा। कार्यक्रम के अंतिम चरण में विकास त्यागी ने इस ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़े सभी अतिथियों, शिक्षकों तथा छात्रों आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन।

 

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। गाज़ियाबाद

मेरठ । 24 जनवरी  पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन बालिका शिक्षा सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विषय पर किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल ने कहा बालिकाएं हमारे समाज की आधारशिला है। बालिकाओं के बिना समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट जिला अस्पताल डा.विभा नगर ने कहा बेटियों को अपनी शक्ति को पहचानना होगा। वर्तमान समय में बेटियां सभी क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही हैं, समाज को लैंगिक भेदभाव को जड़ से खत्म करने के लिए प्रयास करना होगा। डी.पी.एस राजनगर गाजियाबाद कि प्राचार्य डा.सूची शर्मा ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जिसके द्वारा बालिकाओं को सशक्त बनाया जा सकता है। एक शिक्षित और स्वस्थ बालिका ही शिक्षित और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती है। डा.ममता सिंह विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग इस्माइल डिग्री कॉलेज ने कहा भारत में सदियों से नारी की पूजा की जाती है नारी कोमल जरूर है परंतु कमजोर नहीं जो नारी किसी जीव का सर्जन कर सकती है वह कमजोर कैसे हो सकती है नारी कभी भी कमजोर नहीं थी ना है ना होगी।समाजसेवी विपुल सिंघल ने कहा नारी और पुरुष की क्षमताये अलग-अलग है दोनों को ईश्वर ने अलग-अलग शक्तियां दी है उनके अनुरूप इनको समाज में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में लक्ष्मी शर्मा ने सभी को बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाई।  कार्यक्रम में आयुष गोयल पीयूष गोयल, डा.अनीता कौशल, डा.ममता त्रिपाठी, डा.निधि सिंह, प्रिंस अग्रवाल, विपुल सिंघल, लक्ष्मी शर्मा, डा.ममता सिंह, डा.सुशील शर्मा, डा.अनिता चौधरी, डा.विभा नागर, डा.सचिन चौधरी, स्वाति, शुभम आदि उपस्थित रहे।

लिसाड़ी गेट रोड पर करंट लगने से पांच साल के बच्चे की मौत।

  लिसाड़ी गेट रोड पर करंट लगने से पांच साल के बच्चे की मौत।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । 24 जनवरी  सोमवार दोपहर लिसाड़ी रोड पर करंट लगने से एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साएं लोगों ने लिसाड़ी रोड पर जाम लगा दिया और कार्रवाई की मांग की। गुस्साएं लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही से ये हादसा हुआ है। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन वह कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगाए रहे।

मंडलायुक्त मेरठ मंडल सुरेंद्र सिंह ने वेबिनार के माध्यम से मेरठ के विभिन्न सामाजिक संगठनों से मेरठ में वैक्सीनेशन को बढ़ाए जाने हेतु तथा किस प्रकार आने वाली 10 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान किया जा सके इस विषय पर की चर्चा

 

मंडलायुक्त मेरठ मंडल सुरेंद्र सिंह ने वेबिनार के माध्यम से मेरठ के विभिन्न सामाजिक संगठनों से मेरठ में वैक्सीनेशन को बढ़ाए जाने हेतु तथा किस प्रकार आने वाली 10 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान किया जा सके इस विषय पर की चर्चा।


By- मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ ।24 जनवरी मंडलायुक्त मेरठ मंडल सुरेंद्र सिंह ने वेबिनार के माध्यम से मेरठ के विभिन्न सामाजिक संगठनों से मेरठ में वैक्सीनेशन को बढ़ाए जाने हेतु तथा किस प्रकार आने वाली 10 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान किया जा सके इस विषय पर चर्चा की। संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंघल अनुरोध किया की एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए जिस पर कोई भी संगठन अथवा व्यापार संघ के पदाधिकारी संपर्क कर वैक्सीनेशन कैंप को उन जगहों पर लगा सके जिन जगहों पर अभी तक वैक्सीनेशन कम हुआ है। मतदान बढ़ाने हेतु निवेदन किया कि रात्रि कर्फ्यू को हटाया जाए ताकि लोगों के मन से कोरोना का भय निकले। विपुल सिंघल ने कहा कि इस बार कोरोना घातक नहीं है, कोरोना होने पर खांसी जुखाम या हल्का बुखार 1-2 दिन के लिए आता है उसके पश्चात ठीक हो जाता है। निवेदन किया गया की शादी समारोह तथा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों की उपस्थिति को बढ़ाया जाए। शादी विवाह के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की रोक ना लगाई जाए। ऐसा करने से लोगों के मन से करोना का भय निकलेगा और वह मतदान करने के लिए घर से निकलेंगे। यह भी अनुरोध किया गया कि सामाजिक संगठनों को मतदान दिवस 10 फरवरी को ई रिक्शा में घूमकर प्रचार करने की अनुमति दी जाए कि लोग घर से बाहर निकल कर मतदान के लिए जाएं, जिस पर मंडलायुक्त ने अनुमति देते हुए कहा कि आप प्रार्थना पत्र डी.ई.ओ को दें जिसकी स्वीकृति की जाएगी विशेष ध्यान रखना होगा कि मतदान दिवस के रोज मतदान के लिए प्रेरित करते समय किसी भी पार्टी का नाम झंडा पोस्टर बैनर ई रिक्शा पर नहीं लगेगा और ना ही किसी विशेष पार्टी के नाम से प्रचार किया जाएगा। मंडलायुक्त ने वैक्सीनेशन कैंप लगवाने हेतु तीन नंबर जारी किए 0121- 2668470, 2668370 तथा 2666688 इन नंबरों पर संपर्क कर कोई भी सामाजिक संगठन जहां पर कैंप लगवाना चाहते हैं वैक्सीनेशन हेतु लगवा सकते हैं। रात्रि कर्फ्यू के लिए मंडलायुक्त महोदय ने प्रयास करने को कहा, कार्यक्रम में लोगों की क्षमता बढ़ाने के लिए उन्होंने बताया कि आने वाली 28 जनवरी से बंद हॉल में 300 तक व खुले में क्षमता का 50% की अनुमति दी जाएगी। मंडलायुक्त ने सभी संगठनों से निवेदन किया कि कल मेरठ के ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई जाये। इस वेबिनार में संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंघल, प्रतीश कुमार सिंह, ग्लोबल सोशल कनेक्ट से अध्यक्ष ऋचा सिंह, अभिषेक शर्मा, मेरा शहर मेरी पहल से सुरेंद्र शर्मा, कौसर जहां, विशाल जैन, अनुभूति चौहान, अमरजीत चिन्यौटी आदि मौजूद रहे।

26 जनवरी को लेकर प्रशासन ने जारी किए निर्देश रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर चला विशेष जांच अभियान।

 

26 जनवरी को लेकर प्रशासन ने जारी किए निर्देश रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर चला विशेष जांच अभियान।  


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर एन.सी.आर खासकर मेरठ जोन में अलर्ट घोषित किया गया है। इसको लेकर जोन के दोनों मंडलों मेरठ और सहारनपुर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को आतंकी इनपुट मिलने के बाद खुफिया एजेंसिया सतर्क हो गई है। वहीं राजधानी से लगने वाले उप्र के जिलों गाजियाबाद, नोएडा आदि की सीमा में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके अलावा मेरठ, हापुड, बागपत और अन्य जिलों में पुलिस ने सख्ती कर दी है। जगह-जगह पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है। रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त फोर्स लगाया गया है। होटलों, रेस्टोरेंट और मॉल्स इत्यादी पर भी लोगों को पूरी तरह से जांच करने के बाद ही भीतर जाने दिया जा रहा है। ट्रेनों में बढ़ाई गश्त, डाग स्क्वायड कर रहा चेकिंग 26 जनवरी को लेकर रेलवे भी हाई अलर्ट पर है। इसके चलते ट्रेनों में रेल सुरक्षा बल ने गश्त बढ़ा दी है। रेल सुरक्षा बल गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रेनों में विशेष निगरानी कर रहा है। स्टेशन और ट्रेनों को डाग स्क्वायड के साथ चेक कराया जा रहा है।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित साईं प्लाजा में एक साथ तीन दुकानों के ताले टूटे।

 

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित साईं प्लाजा में एक साथ तीन दुकानों के ताले टूटे।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ






मेरठ। 24 जनवरी को कड़ाके सर्दी का फायदा उठाते हुए बीती रात कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित साईं प्लाजा मे चोर द्वरा तीन दुकानों अमेरिकन इंस्टीट्यूट लाइब्रेरी और कोरियर सेंटर के ताले तोड़े गए। जिसकी सूचना प्रात:10:30 बजे व्यापारी द्वारा स्वयं चौकी पर जाकर दे दी गई थी। सूचना मिलते ही व्यापारी नेता शैंकी वर्मा ने व्यापारी से संपर्क किया तो व्यापारी ने बताया कि 4 घंटे बीतने के बाद भी कोई पुलिसकर्मी अभी तक व्यापारी के प्रतिष्ठान पर नहीं पहुंचा। व्यापारी नेता द्वारा तुरंत इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा को फोन किया गया और पुलिस के ना पहुंचने पर आपत्ति जताई गई और स्वयं साथियो के साथ व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। एक साथ तीन जगह के ताले तोड़े जाने पर नाराज व्यापारी नेता ने कहा की पुलिस चुनाव में व्यस्त है, व्यापारी त्रस्त है और चोर पूरी तरह से मस्त हैं पुलिस को चाहिए की ठंड के मौसम में चुनाव की गर्मी न मानते हुये व्यापारियों का भी ख्याल रखें।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...