सोमवार, 24 जनवरी 2022

26 जनवरी को लेकर प्रशासन ने जारी किए निर्देश रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर चला विशेष जांच अभियान।

 

26 जनवरी को लेकर प्रशासन ने जारी किए निर्देश रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर चला विशेष जांच अभियान।  


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर एन.सी.आर खासकर मेरठ जोन में अलर्ट घोषित किया गया है। इसको लेकर जोन के दोनों मंडलों मेरठ और सहारनपुर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को आतंकी इनपुट मिलने के बाद खुफिया एजेंसिया सतर्क हो गई है। वहीं राजधानी से लगने वाले उप्र के जिलों गाजियाबाद, नोएडा आदि की सीमा में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके अलावा मेरठ, हापुड, बागपत और अन्य जिलों में पुलिस ने सख्ती कर दी है। जगह-जगह पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है। रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त फोर्स लगाया गया है। होटलों, रेस्टोरेंट और मॉल्स इत्यादी पर भी लोगों को पूरी तरह से जांच करने के बाद ही भीतर जाने दिया जा रहा है। ट्रेनों में बढ़ाई गश्त, डाग स्क्वायड कर रहा चेकिंग 26 जनवरी को लेकर रेलवे भी हाई अलर्ट पर है। इसके चलते ट्रेनों में रेल सुरक्षा बल ने गश्त बढ़ा दी है। रेल सुरक्षा बल गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रेनों में विशेष निगरानी कर रहा है। स्टेशन और ट्रेनों को डाग स्क्वायड के साथ चेक कराया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...