रविवार, 23 जनवरी 2022

आज प्रेस्टीज इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दिग्विजय सिंह ने सिवाल खास विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल का दौरा कराया

 आज प्रेस्टीज इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दिग्विजय सिंह ने  सिवाल खास विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल  का दौरा कराया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ।आज प्रेस्टीज इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दिग्विजय सिंह ने  सिवाल खास विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल  का दौरा कराया । भोले कि झाल स्थित ग्राम सिसोला मे जन सम्पर्क किया। ग्राम वासियों ने मनिंदर पाल को बड़े बुजुर्गो ने शोल  उड़ाकर  स्वागत किया । और भारी मतों से जीत के लिए आशीर्वाद भी दिया  जाते जाते हमारी दुकान के बने गोलगप्पे भी टेस्ट किये। 

अमर जीत पिंकी चिन्योटी ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जन्मदिवस पर शत शत नमन किया

 अमर जीत पिंकी चिन्योटी ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जन्मदिवस पर शत शत नमन किया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। जय हिंद के नारे से पूरे देश में आजादी की लो जलाने वाले राष्ट्रवादी आदरणीय नेता जी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर उनको कोटि कोटि नमन ।आदरणीय  पूज्यनीय नेता जी सुभाष चंद्र बोस  का जन्मदिन 1966 से मेरठ में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है 1984 में आदरणीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर आदरणीय सुनील दत्त  फिल्म स्टार मेरठ आए मंच पर अमरजीत पिंकी चिन्योटी आदरणीय  फिल्म स्टार सुनील दत्त जी का स्वागत करते हुए।

आज मण्डल अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में ब्रह्मपुरी मण्डल में शहर विधानसभा चुनाव के सम्बंध में विभिन्न विषयों पर कार्यब्ध बैठक रही

आज मण्डल अध्यक्ष  संजय शर्मा  के नेतृत्व में ब्रह्मपुरी मण्डल में शहर विधानसभा चुनाव के सम्बंध में विभिन्न विषयों पर कार्यब्ध बैठक रही

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। भारतीय जनता पार्टी ब्रह्मपुरी मण्डल-मेरठ महानगर, आज मण्डल अध्यक्ष  संजय शर्मा  के नेतृत्व में ब्रह्मपुरी मण्डल में शहर विधानसभा चुनाव के सम्बंध में विभिन्न विषयों पर कार्यब्ध बैठक रहीं।

बैठक में भाजपा शहर विधानसभा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा , सांसद  राजेन्द्र अग्रवाल , अल्पसंख्यक आयोग सदस्य  रितुराज , शहर विधानसभा प्रभारी  सुमन त्यागी , मण्डल अध्यक्ष  संजय शर्मा सहित उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों ने चुनाव सम्बंधित विभिन्न विषयों को विस्तारपूर्वक सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को समझाया एवं आपका का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ…।

सुभाष पूरी कंकर खेड़ा सनातन धर्म इंटर कॉलेज में यूपी टेट की परीक्षा हुई । जहा स्कूल अध्यापकों के कारण छूटी कई बच्चो की परीक्षा

 सुभाष पूरी कंकर खेड़ा सनातन धर्म इंटर कॉलेज में यूपी टेट की परीक्षा हुई । जहा स्कूल अध्यापकों के कारण छूटी कई बच्चो की परीक्षा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ। आज यूपी टेट प्राईमरी परीक्षा सनातन धर्म इण्टर काँलिज सुभाष पुरी, कंकरखेड़ा मेरठ मे सुबह 10 बजे से शुरु होनी थी जबकि बच्चें निर्धारित समय 09:30 बजे स्कूल के अन्दर दाखिल हो गये थे । परन्तु स्कूल प्रबंधन किसी भी बच्चे से बात करने के लिये तैयार नही था। गेट बंद करके सारा स्टाफ अंदर घुस गया कंकरखेड़ा खेडा थाने एवं डीएम, डीआईओएस से बात की फिर भी बच्चों को परीक्षा मे नही बैठाया गया। क्योंकि वहाँ का स्टाफ परीक्षा को बाधित करना चाहता था ।इस दौरान इन बच्चों की परीक्षा छुटी जो निम्न प्रकार है सचिन शर्मा,निशा, सुषमा,साक्षी,तानिया,काजल,अलका,शिवकुमार, रीता,वर्षा,नरेन्द्र आदि मौजूद रहे उपरोक्त विषय राष्ट्रीय अध्यक्ष   पंडित आदेश फौजी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों के फोन के माध्यम से अवगत कराया उपरोक्त बच्चों के भविष्य को ध्यान मे रखते हुये प्रदेश सरकार को उचित निर्णय लेना चाहिए।

कांग्रेस ने 1944 में देश के साथ की गद्दारी : चन्द्र कुमार बोस सुभारती विश्वविद्यालय में हुआ पराक्रम दिवस पर भव्य वेबिनार का आयोजन



कांग्रेस ने 1944 में देश के साथ की गद्दारी : चन्द्र कुमार बोस सुभारती विश्वविद्यालय में हुआ पराक्रम दिवस पर भव्य वेबिनार का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ । अखंड भारत को पूर्ण स्वराज सन 1944 में ही मिल गया होता अगर उस समय कांग्रेस ने देश के साथ गद्दारी नहीं की होती। 14 अप्रैल 1944 को आजद हिन्द फ़ौज ने भारत के मोईरंग में अंग्रेजों को हराकर देश को आजाद कराया और पहली बार भारत में अखंड स्वतंत्र भारत का झंडा फहराया। यह स्वतंत्रता  तीन माह तक रही। इस तीन माह के दौरान कई घटना क्रम हुए जिस कारण आजाद हिन्द फ़ौज दिल्ली के लाल किले पर झंडा न फहरा सकी। पहला कारण जापान का इस लड़ाई से पीछे हट जाना। दूसरा जो कारण था तत्कालीन कांग्रेस नेताओ ने उस समय नेताजी का साथ नहीं दिया। देश के साथ गद्दारी कर अंग्रेजी हुकुमत का साथ दिया।  उक्त बातें रविवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के पौत्र चन्द्र कुमार बोस ने स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष शोध पीठ, राष्ट्रीय सेवा योजना व संस्कृति विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक दिवसीय वेबिनर ‘पराक्रम दिवस’ में कही।कार्यक्रम का शुभारम्भ नेताजी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन  एवं सलामी देकर किया गया ।इस महान अवसर पर नेताजी के प्रखर अनुयायी एवं सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण ने देशवासियों को आज के दिन की बधाई प्रेषित की और कहा कि नेताजी आजाद भारत के मुख्य प्रणेता हैं। नेता जी नहीं होते तो देश आजाद नहीं होता।आज हम अपनी कृतज्ञता नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को ज्ञापित करते हैं।  

कला संकाय के अधिष्ठाता व गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती पत्रकरिता एवं जनसंचार विभाग के प्रमुख प्रो डॉ नीरज कर्ण सिंह के स्वागत उद्बोधन के साथ शुरू हुआ। प्रोफेसर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेताजी के आदर्शों का सुभारती विश्वविद्यालय परिवार सदा अनुसरण करता है।नेताजी के संस्मरण को जीते हुए पत्रकरिता विभाग में नेताजी सुभाष शोध पीठ का गठन किया गया है।नेताजी सुभाष शोध पीठ के समन्वयक प्रोफेसर अशोक त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी के जीवन का प्रत्येक आयाम स्पर्श करने वाला है। उनके सपनों के  राष्ट्र निर्माण में हम सभी को अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए। नेताजी के जीवन के विविध पहलुओं को जब हम आत्मसात करेंगे तो पायेंगे कि वह जहाँ राष्ट्रनिर्माता की भूमिका अदा कर रहे थे वहीँ वह एक सफल अर्थ शास्त्री, शिक्षाशास्त्री भी थे। हरे कृष्ण बागची को लिखे पत्र में नेता जी ने शिक्षा के तीन सूत्रों का उल्लेख किया है। नेताजी की श्रमिक नीतियों के साथ साथ  श्री त्यागी ने उनके के वीर सावरकर से संबंधों पर भी अपने विचार रखें।

विश्वविद्यालय के कुलपति सेवानिवृत मेजर जनरल डॉ जी के थपलियाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय की आत्मा राष्ट्रीयता है। यह विश्वविद्यालय अपने राष्ट्र पुरुषों के आदर्शों को आत्मसात कर अपने विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण करता है। नेताजी युवाओं के नायक  थे,उनकी एक आवाज पर 60 हज़ार  युवाओं की आजाद हिन्द फ़ौज तैयार हो गई। एकता की शक्ति को वह जानते थे, वह एक महान सेनाध्यक्ष व राष्ट्रपुरुष  थे। आजादहिंद फ़ौज के सैनिको का उत्साहवर्धन और संचालन अत्यंत सफल तरीके से करते थे।संस्कृति विभाग के साधक कुलदीप नारायण ने अपने उद्बोधन में नेताजी के जीवन परिचय से बसको रुबरु कराया। नेताजी की याद में उन्होंने एक गीत भी प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका प्रीती सिंह व धन्यवाद ज्ञापन संस्कृति विभाग के अध्यक्ष डॉ विवेक संस्कृति ने दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का चप्पा चप्पा राष्ट्र नायकों को समर्पित है जो हमें उनके आदर्शों पर चलने कि सीख देता है। नेता जी के 125 वें जयंती के अवसर पर श्री विवेक ने नेताजी द्वारा आजाद हिन्द फ़ौज को दिया गया एक मैडल भी दिखाया जो अब विश्वविद्यालय में सुरक्षित है।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति संगीता शुक्ला ने सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई।


चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति संगीता शुक्ला ने सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला जी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात आजाद हिंद फौज के गीत को भी गाया गया कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला जी नए इसके बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षा ग्रह का भी निरीक्षण किया इस दौरान प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला वित्त अधिकारी सुशील गुप्ता कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल सिंह छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह प्रोफ प्रोफेसर एके चौबे प्रोफेसर विग्नेशकुमार त्यागी इंजीनियर मनीष मिश्रा डॉ धर्मेंद्र कुमार प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

समाज को अज्ञान अंधकार की बेड़ियों से मुक्त कराने का लिया संकल्प

  

समाज को अज्ञान अंधकार की बेड़ियों से मुक्त कराने का लिया संकल्प

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।सरधना/मेरठ

सरधना/मेरठ।रविवार को ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आर्य वीर दल जनपद मेरठ के तत्वाधान में एक वेबीनार आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम आचार्य गौरव आर्य (संगठन मंत्री आर्यवीर दल मेरठ) ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित प्रकाश डालते हुए बताया कि 21 अक्टूबर सन 1943 को उन्होंने स्वतंत्र भारत की अस्थाई सरकार बनाई जिसे 11 देशों ने चीन, जापान, फिलीपींस, जर्मनी आदि देशों ने मान्यता भी प्रदान की। तत्पश्चात आज के *मुख्य वक्ता प्रो डॉ राम शर्मा* (अंग्रेजी विभागाध्यक्ष-जाट कॉलेज बड़ौत)  ने अपने वक्तव्य के माध्यम से बताया कि सुभाष चन्द्र बोस अद्भुत प्रतिभा के धनी थे, जिनमें एक राष्ट्रभक्त, स्वतंत्रता सेनानी या प्रशासनिक अधिकारी निहित था। जिसने उस समय की सबसे जटिल परीक्षा आई सी एस ई उत्तीर्ण की । कांग्रेस के दो बार निर्वाचित अध्यक्ष बने गांधी जी को महात्मा नाम देने वाले भी नेताजी सुभाष बाबू ही थे। प्रोफ़ेसर साहब ने अपनी कविता के माध्यम से प्रेरित किया कि हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेकर एक दीपशिखा, दियासलाई के रूप में अपने जीवन को प्रकाशित करते हुए सारे समाज को प्रकाश प्रदान करने का प्रयत्न करें। ललित मोहन आर्य (आर्यवीर दल मीडिया प्रभारी जनपद मेरठ) द्वारा सभी को धन्यवाद एवं नेताजी के विषय में बताते हुए कहा कि अकेले ही संगठन को तैयार कर ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिलाने वाले एक मात्र स्वतन्त्रता सेनानी थे। प्रेमपाल कवि जी ने अपनी कविता के माध्यम से नेताजी के पूरे जीवन पर आधारित कविता प्रस्तुत की जिसमें जन्म से लेकर उनके जीवन में किस प्रकार से संघर्ष, कार्य, संगठन आदि की गतिविधियों के विषय में बताते हुए कविता का पाठ किया । अंत में डॉ कपिल आचार्य ने सभी का आभार एवं धन्यवाद करते हुए अपने उद्बोधन के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर एवं आर्यवीर दल जो युवा इकाई के रूप में संगठन को एक रूपता दिखाते हुए समझाया कि जैसे नेता जी ने उस समय अंग्रेजों की गुलामी से निकलने के लिए संगठन तैयार किया, उसी प्रकार से आज हम भी अंधविश्वास, अज्ञानता, अंधकार के रूप में मानसिक रूप से गुलाम है उससे दूर होने के लिए आर्य वीर दल संगठन के रूप में कार्य कर रहा है और नेता जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम सब मिलकर अपने इस संगठन को आगे बढ़ाते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने और यह मानसिक गुलामी से दूर रहने का निरंतर सफल प्रयास हम करते रहे और आगे बढ़े। अंत मे अपनी इन पंक्ति के माध्यम से मैं अकेला ही चला था जानिबे मंजिल मगर, लोग मिलते गए और कारवां बनता गया। इस अवसर पर कन्या गुरुकुल झिटकारी-भमोरी की प्राचार्या आदेश मलिक, सागर जी नागपुर, मनीता तोमर, विद्यासागर आर्य (मेरठमण्डल संचालक आर्यवीरदल) ओमवीर आर्य, सोहनवीर आर्य, भीष्म आर्य, दीपक शास्त्री, ऋषिपाल आर्य, कृष्णपाल आर्य, कमलेश आर्या, आदि अनेक संख्या में युवक और युवतियों ने भाग लिया। तुषार आर्य ने कार्यक्रम का संचालन बड़ी कुशलता से किया गया।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...