रविवार, 16 जनवरी 2022

रालोद की दावेदारी पर फैसला, अटका गठबन्धन नहीं कर पा रहे तीन सीटों पर सही फैसला

 रालोद की दावेदारी पर फैसला, अटका गठबन्धन नहीं कर पा रहे तीन सीटों पर सही फैसला 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ। मेरठ राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी हो गई है। सात उम्मीदवारों में मेरठ की एक भी सीट पर प्रत्याशी की घोषणा न होने से दावेदारों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। मेरठ से रालोद की दो सीटों पर दावेदारी है। सपा ने पहली सूची में दो उम्मीदवारों की घोषणा की थी। बागपत की छपरौली और बड़ौत सीट के बारे में भी निर्णय नहीं हो सका है। शाम चार बजे रालोद प्रत्याशियों की जो सूची जारी हुई है उसमें अशरफ अली को थानाभवन से, राजपाल बालियान को बुढ़ाना से, चंदन चौहान को मीरपुर से, सुरेंद्र कुमार मुन्नी को मुरादनगर से, किरनपाल सिंह को शिकारपुर से, प्रमोद गौड़ को बरैली से और बीरपाल सिंह दिवाकर को इगलास से उम्मीदवार बनाया गया है। इस तरह पश्चिम उप्र में रालोद को 16 सीटें मिल गई हैं।

मेरठ की सबसे मजबूत दावेदारी वाली सीट सिवालखास और बागपत के छपरौली से उम्मीदवारों की घोषणा न होने के पीछे सीटों का  जटिल गणित बताया जा रहा जिसका हल दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता अभी तक नहीं निकाल पाए हैं। पार्टी के सूत्रों के अनुसार बागपत और सिवालखास समेत तीन सीटों में से एक पर सपा अपनी दावेदारी जता रही है, जबकि रालोद इनको अपने प्रभाव की सीट मान रही और इन पर समझौता करने को तैयार नहीं है। सपा ने कैंट विधानसभा क्षेत्र का जो आफर दिया है रालोद  का है उसमें कोई खास रुझान नहीं है।  वहीं, सिवालखास पर 10 दावेदारों ने विरोध अपनी दावेदारी जताई है। मुख्य नाम के  जो चर्चा में हैं उनमें डा. राजकुमार व अभि सांगवान, यशवीर सिंह, सुनील  रोहटा, विनय मल्लापुर प्रमुख हैं।  शनिवार की शाम को जारी सूची  में नाम न होने पर प्रत्याशियों ने  जोड़तोड़ की कवायद और तेज कर से कहना दी है। वहीं, अब सोमवार को ही राजनीतिक सूची जारी होने की उम्मीद है। हस्तिनापुर विधान सभा पर सपा की तलाश प्रभु दयाल वाल्मीकि, योगेश वर्मा, हरविंदर सिंह हैं इस सीट के प्रमुख दावेदार है। लेकिन अभी तक कोई भी नाम सपा रालोद गठबंधन ने जारी नहीं किया सोमवार तक आने वाली सूची मे ही यह बात साबित होंगी की हस्तिनापुर विधान सभा से रालोद या सपा का उम्मीदवार कौन सा घोषित हुआ है। वहीं दक्षिण विधान सभा की बात करे तो रालोद गठबंधन ने दीपक सरन, हस्मत मालिक, जुबेर खान, सपा ने कर्मवीर गुमी,आदिल चौधरी  प्रमुख दावेदार के रूप में चल रहे है । सोमवार तक नतीजा जारी करेगा गठबंधन।

शनिवार, 15 जनवरी 2022

आज दिनाँक 15.01.2022 को विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत SSP महोदय द्वारा नामांकल स्थल के निरीक्षण उपरान्त पुलिस बल को ब्रीफ किया गया।

 

 

आज दिनाँक 15.01.2022 को विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत SSP महोदय द्वारा नामांकल स्थल के निरीक्षण उपरान्त पुलिस बल को ब्रीफ किया गया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी । मेरठ











मुजफ्फरनगर।ब्रीफिंग के दौरान डियूटी पर तैनात पुलिस बल को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी गाइडलाइंस से अवगत कराते हुए उनका शत-प्रतिशत पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। नामांकन के लिए आने वाले सभी प्रत्याशियों को मास्क व चैकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जाये, भीड इक्टठी न होने पाये, मीडिया व सरकारी कर्मचारियों को बिना आई0डी0 कार्ड प्रवेश न दिया जाये, समर्थकों को निश्चित दूरी पर रोके जाने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश SSP महोदय द्वारा पुलिस बल को निर्गत किये गये। 



   

आज राणा पैथोलॉजी लेब एवं रिसर्च सेंटर 47/5 जागृति विहार मेरठ का भव्य शुभारंभ ठाकुर रूपचंद के कर कमलों द्वारा हुआ

 आज राणा पैथोलॉजी लेब एवं रिसर्च सेंटर 47/5 जागृति विहार मेरठ का भव्य शुभारंभ ठाकुर रूपचंद के  कर कमलों  द्वारा हुआ।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी । मेरठ




मेरठ। आज दिनांक 15/01/2022 को राणा पैथोलॉजी लैब्स एवं रिसर्च सेंटर, 47/5 जाग्रति विहार, निकट आदर्श मण्डप, मेरठ का भव्य शुभारंभ माननीय ठा० रूपचन्द्र  निवासी बिजनौर द्वारा किया गया ।

इस शुभ अवसर पर डायरेक्टर  गीता राणा ने बताया  की यह लैब पूर्णतयः आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है। तथा गुणवत्ता के साथ 24X7 सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। राणा पैथोलॉजी लैब एंड रिसर्च सेंटर में

सभी प्रकार की खून की जाँच, FNAC, बायोप्सी, हारमोन्स, वायरोलॉजी, मूत्र की जाँच, सभी बॉडी फ्लूड की जाँच 24x7 की जायेंगी।  एवं घर से सैम्पल लाने की सुविधा भी  उपलब्ध है।शुभारम्भ के इस अवसर पर शहर के अग्रणी चिकित्सकों एवं गणमानीय व्यक्तियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कैंट विधान सभा से उम्मीदवार घोषित होने के बाद अमित अग्रवाल ने कि सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना

 कैंट विधान सभा से उम्मीदवार घोषित होने के बाद अमित अग्रवाल ने कि सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी । मेरठ












मेरठ।आज मेरठ कैंट से विधानसभा से प्रत्याक्षी  अमित अग्रवाल  ने भाजपा से टिकट मिलने पर सिद्धपीठ  हनुमान मंदिर बुढाना गेट पर बाबा के समक्ष पूजा अर्चना की मंदिर प्रबंधन की ओर से उन्हें पटका पहनाकर व माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी गईं ।.

प्रेस्टीज इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन दिग्विजय सिंह ने मनिंदर पाल को सिवाल खास विधान सभा से उम्मीदवार बनाए जाने पर दी बधाई

 प्रेस्टीज इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन दिग्विजय सिंह ने मनिंदर पाल को सिवाल खास विधान सभा से उम्मीदवार बनाए जाने पर दी बधाई

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी । मेरठ

मेरठ। आज प्रेस्टीज इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन दिग्विजय सिंह ने मनिंदर पाल को  सिवाल खास विधान सभा से भाजपा द्वारा कर्मठ जुझारू लोकप्रिय उम्मीदवार बनाए जाने पर  हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी । और अपने समस्त साथियों के साथ  क्षेत्र में मेहनत कर वोट जुटाने का आश्वासन भी दिया। 

यू.पी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन मेरठ के जिला उपाध्यक्ष नितिन सिंघल मनोनीत



यू.पी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन मेरठ के जिला उपाध्यक्ष नितिन सिंघल मनोनीत

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी । मेरठ









मेरठ। एन.एच 58 परतापुर बाईपास स्थित रेडियो मेरठ 89.6 एफएम के स्टूडियो में यू.पी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) मेरठ द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए इंडिया फेम समाचार पत्र के संपादक नितिन सिंघल को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनित किया। 

इस दौरान नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष नितिन सिंघल को सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने मनोनयन पत्र नितिन सिंघल को सौंपा। यह मनोनयन उप्र के प्रांतीय अध्यक्ष जीसी श्रीवास्तव और प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण की सहमति से किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि नितिन सिंघल के जिला उपाध्यक्ष बनने पर संगठन उचाइयों पर पहुंचेंगा। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, जिला महामंत्री ललित ठाकुर, आरजे सुमित,आरजे तन्वी, आरजे पीयूष मौजूद रहें।

दिनांक 16.01.2022 को संघमाता डा. मुक्ति भटनागर की जयंती पर होगी सर्वधर्म प्रार्थना भव्य बोधी उपवन का भी होगा उद्घाटन

 


दिनांक 16.01.2022 को संघमाता डा. मुक्ति भटनागर की जयंती पर होगी सर्वधर्म प्रार्थना भव्य बोधी उपवन का भी होगा उद्घाटन










By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी । मेरठ

मेरठ। संघमाता डा. मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउण्डेशन एवं सुभारती ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में सुभारती विश्वविद्यालय की संस्थापिका संघमाता डा. मुक्ति भटनागर की 65 वी जयंती पर रविवार दिनांक 16.01.2022 को सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन होगा। कार्यक्रम का आयोजन सरदार पटेल प्रेक्षागृह में सुबह 10 बजे से होगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित बोधी उपवन का भी उद्घाटन किया जाएगा जिसमें तथागत बुद्ध की भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी। बोधी उपवन में बौद्ध मठ, अशोक स्तम्भ, धर्मचक्र, माने एवं दीपशाला का बौद्ध विद्वानों द्वारा विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कुशीनगर के भिक्षु संघ अध्यक्ष भदंत एबी ज्ञानेश्वर जी पधारेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ नई दिल्ली के महासचिव डा. धम्मापिया उपस्थित होंगे एवं अंतराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ के भूतपूर्व अध्यक्ष डा. नन्द रतन थेरो उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही सभी धर्मों के धर्म गुरू अपनी अपनी रीति रिवाज के अनुसार संघमाता को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। कार्यक्रम कोरोना की समस्त सावधानियों पर अमल करते हुए सीमित संख्या में लोगो की उपस्थिति में किया जा रहा है। संपूर्ण कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा जिसमें देश दुनिया के लोग जुड़कर संघमाता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...