शनिवार, 15 जनवरी 2022

दिनांक 16.01.2022 को संघमाता डा. मुक्ति भटनागर की जयंती पर होगी सर्वधर्म प्रार्थना भव्य बोधी उपवन का भी होगा उद्घाटन

 


दिनांक 16.01.2022 को संघमाता डा. मुक्ति भटनागर की जयंती पर होगी सर्वधर्म प्रार्थना भव्य बोधी उपवन का भी होगा उद्घाटन










By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी । मेरठ

मेरठ। संघमाता डा. मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउण्डेशन एवं सुभारती ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में सुभारती विश्वविद्यालय की संस्थापिका संघमाता डा. मुक्ति भटनागर की 65 वी जयंती पर रविवार दिनांक 16.01.2022 को सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन होगा। कार्यक्रम का आयोजन सरदार पटेल प्रेक्षागृह में सुबह 10 बजे से होगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित बोधी उपवन का भी उद्घाटन किया जाएगा जिसमें तथागत बुद्ध की भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी। बोधी उपवन में बौद्ध मठ, अशोक स्तम्भ, धर्मचक्र, माने एवं दीपशाला का बौद्ध विद्वानों द्वारा विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कुशीनगर के भिक्षु संघ अध्यक्ष भदंत एबी ज्ञानेश्वर जी पधारेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ नई दिल्ली के महासचिव डा. धम्मापिया उपस्थित होंगे एवं अंतराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ के भूतपूर्व अध्यक्ष डा. नन्द रतन थेरो उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही सभी धर्मों के धर्म गुरू अपनी अपनी रीति रिवाज के अनुसार संघमाता को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। कार्यक्रम कोरोना की समस्त सावधानियों पर अमल करते हुए सीमित संख्या में लोगो की उपस्थिति में किया जा रहा है। संपूर्ण कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा जिसमें देश दुनिया के लोग जुड़कर संघमाता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...