रविवार, 16 जनवरी 2022

रालोद की दावेदारी पर फैसला, अटका गठबन्धन नहीं कर पा रहे तीन सीटों पर सही फैसला

 रालोद की दावेदारी पर फैसला, अटका गठबन्धन नहीं कर पा रहे तीन सीटों पर सही फैसला 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ। मेरठ राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी हो गई है। सात उम्मीदवारों में मेरठ की एक भी सीट पर प्रत्याशी की घोषणा न होने से दावेदारों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। मेरठ से रालोद की दो सीटों पर दावेदारी है। सपा ने पहली सूची में दो उम्मीदवारों की घोषणा की थी। बागपत की छपरौली और बड़ौत सीट के बारे में भी निर्णय नहीं हो सका है। शाम चार बजे रालोद प्रत्याशियों की जो सूची जारी हुई है उसमें अशरफ अली को थानाभवन से, राजपाल बालियान को बुढ़ाना से, चंदन चौहान को मीरपुर से, सुरेंद्र कुमार मुन्नी को मुरादनगर से, किरनपाल सिंह को शिकारपुर से, प्रमोद गौड़ को बरैली से और बीरपाल सिंह दिवाकर को इगलास से उम्मीदवार बनाया गया है। इस तरह पश्चिम उप्र में रालोद को 16 सीटें मिल गई हैं।

मेरठ की सबसे मजबूत दावेदारी वाली सीट सिवालखास और बागपत के छपरौली से उम्मीदवारों की घोषणा न होने के पीछे सीटों का  जटिल गणित बताया जा रहा जिसका हल दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता अभी तक नहीं निकाल पाए हैं। पार्टी के सूत्रों के अनुसार बागपत और सिवालखास समेत तीन सीटों में से एक पर सपा अपनी दावेदारी जता रही है, जबकि रालोद इनको अपने प्रभाव की सीट मान रही और इन पर समझौता करने को तैयार नहीं है। सपा ने कैंट विधानसभा क्षेत्र का जो आफर दिया है रालोद  का है उसमें कोई खास रुझान नहीं है।  वहीं, सिवालखास पर 10 दावेदारों ने विरोध अपनी दावेदारी जताई है। मुख्य नाम के  जो चर्चा में हैं उनमें डा. राजकुमार व अभि सांगवान, यशवीर सिंह, सुनील  रोहटा, विनय मल्लापुर प्रमुख हैं।  शनिवार की शाम को जारी सूची  में नाम न होने पर प्रत्याशियों ने  जोड़तोड़ की कवायद और तेज कर से कहना दी है। वहीं, अब सोमवार को ही राजनीतिक सूची जारी होने की उम्मीद है। हस्तिनापुर विधान सभा पर सपा की तलाश प्रभु दयाल वाल्मीकि, योगेश वर्मा, हरविंदर सिंह हैं इस सीट के प्रमुख दावेदार है। लेकिन अभी तक कोई भी नाम सपा रालोद गठबंधन ने जारी नहीं किया सोमवार तक आने वाली सूची मे ही यह बात साबित होंगी की हस्तिनापुर विधान सभा से रालोद या सपा का उम्मीदवार कौन सा घोषित हुआ है। वहीं दक्षिण विधान सभा की बात करे तो रालोद गठबंधन ने दीपक सरन, हस्मत मालिक, जुबेर खान, सपा ने कर्मवीर गुमी,आदिल चौधरी  प्रमुख दावेदार के रूप में चल रहे है । सोमवार तक नतीजा जारी करेगा गठबंधन।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...