शनिवार, 4 दिसंबर 2021

आज फैज ए आम इंटर कॉलेज में स्थापना दिवस समारोह बड़े धूम धाम से मनाया


आज फैज ए आम इंटर कॉलेज में स्थापना दिवस समारोह बड़े धूम धाम से मनाया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। विद्यालय में आज वार्षिक खेलकूद पुरस्कार वितरण समारोह 2021-22 का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब डा० मौ० यूसुफ कुरैशी एडवोकेट (अध्यक्ष प्रबन्ध समिति), मिस्बाह-उद्दीन सिद्दीकी (प्रबन्धक प्रबन्ध समिति) व जनाब इकराम अली (कोषाध्यक्ष प्रबन्ध समिति) रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य जनाब अली बान, उप प्रधानाचार्य जनाब मौ० शकील खाँ व चीफ प्रोक्टर जनाब तैय्यब अली ने अतिथियों का फूलमाला पहनाकर व स्मृतिचिन्ह भेंटकर स्वागत किया। अपने सम्बोधन में विद्यालय के प्रबन्धक जनाब मिस्बाह-उद्दीन सिद्दीकी ने छात्रों को जीवन में खेल के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि आज सोन के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं हैं और छात्र उनमें अपना कैरियर बना सकते हैं। विद्यालय के अध्यक्ष जनाब डा० मौ० यूसुफ कुरैशी ने अपने सम्बोधन में छात्रों को 4 दिसम्बर को विद्यालय के स्थापना दिवस के बारे में तथा तब से अबतक लगभग 130 वर्ष के विद्यालय के इतिहास के बारे में बताया तथा बताया कि किस प्रकार विद्यालय शहर के अग्रणी विद्यालयों में से एक रहा है तथा अध्यापको को हमेशा अच्छे परिणाम लाने के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा देने पर जोर दिया।विद्यालय के कोषाध्यक्षा जनाब इकराम अली ने छात्रों को विद्यालय में अनुशासित रहकर अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण करने तथा शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में शिखर पर पहुँचने के लिए प्रोत्साहित किया। हमारे आज के सभी मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम के संयोजक

 मौ० इकबाल व  साबिद बेग ने कार्यक्रम को अच्छे तरीके  से संचालित करने के लिए धन्यवाद दिया। इस वर्ष सब जूनियर वर्ग में मौ व्हाट VIDA, जूनियर वर्ग में मौ० शमी XE व सीनियर वर्ग में अजीम XIC चैम्पियन रहे। क्रिकेट मैच में जूनियर टीम के अलीम XIC मैन ऑफ दि मैच चुने गये। प्रधानाचार्य  अली जान ने सभी को धन्यवाद दिया।


शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

दिल्ली के अस्पताल में ओमिक्रॉन के 12 संदिग्ध मरीज किए गए भर्ती, करवाया गया है ये टेस्‍ट

 

दिल्ली के अस्पताल में ओमिक्रॉन के 12 संदिग्ध मरीज किए गए भर्ती, करवाया गया है ये टेस्‍ट


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली








नई दिल्ली । 03 दिसंबर को कोरोना के नए वेरिंएट के कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में आए दो केस के बाद दिल्‍ली के अस्‍पताल में ओमिक्रॉन के 12 संदिग्ध मरीज भर्ती किए गए है। उनके सैंपल जीनोम टेस्‍ट के लिए भेजे जा चुके हैं। ताकि इसकी पुष्टि हो सके वो ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं या नहीं। ये सभी यात्री पिछले तीन से इंटरनेशनल फ्लाइट से भारत आए हैं।इन 12 संदिग्ध मरीजों को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में हैं। कोविड के लिए पॉजिटिव टेस्‍ट के बाद आठ को कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार और लोगों को आज भर्ती कराया गया लेकिन उनके कोविड टेस्ट रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने कहा इनमें चार यूके से, चार फ्रांस से, कुछ तंजानिया से, एक बेल्जियम से है। सभी की हालत सामान्‍य है केवल उन्‍हें बुखार है। सुरेश कुमार ने कहा उनके सैंपल जीनोम परीक्षण के लिए भेजे गए हैं और उनमें से कोई ओमाइक्रोन से संक्रमित है या नहीं यह पांच या छह दिनों में पता चल जाएगा। जीनोम सींक्रिनिंग एक लंबी और जटिल प्रक्रिया है।

साल 2021 का अंतिम सूर्य ग्रहण आज लगने जा रहा है।


साल 2021 का अंतिम सूर्य ग्रहण आज लगने जा रहा है।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। नई दिल्ली







नई दिल्ली। 04 जून 2021 को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आज लगने जा रहा है। वैसे तो ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और ना ही प्रभावी होगा । भारतीय समयानुसार यह ग्रहण प्रात: 10.59 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 3.07 बजे तक रहेगा। ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 8 मिनट रहेगी। ग्रहण भारत में प्रभावी नहीं है और ना ही इसका सूतक लगेगा लेकिन ग्रहण का असर लोगों के जीवन पर पड़ता है और इस कारण इस ग्रहण का भी असर लोगों के जीवन पर पड़ेगा। ज्योतिष गणनाओं के मुताबिक ये ग्रहण मिथुन राशि, सिंह राशि,कन्या राशि और मकर राशि वालों के लिए काफी शुभ है। इस ग्रहण के बाद ये चारों राशि वाले लोग आर्थिक, सामाजिक उन्नति करेंगे , इन सब को धन-वैभव की प्राप्ति होगी तो वहीं बाकी बची राशि के लिए ये ग्रहण औसत रहने वाला है।


कहां-कहां दिखेगा ये ग्रहण

इस ग्रहण को अन्टार्कटिका, दक्षिण महासागर और अफ्रीकी महाद्वीप के देशों में जा सकेगा। 

मुख्यमंत्री खट्टर बोले- हरियाणा में हम अति गरीब परिवारों की आमदनी बढ़ाएंगे

 

मुख्यमंत्री खट्टर बोले- हरियाणा में हम अति गरीब परिवारों की आमदनी बढ़ाएंगे


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। चंडीगढ़











चंडीगढ़। मुख्यमंत्री ने कहा कि, डॉ. मंगल सैन की कर्मभूमि पर मेरा भी सामाजिक कार्य यहीं से शुरू हुआ। यह मेरा सौभाग्य है। उनकी जयंती 27 अक्तूबर को मनाई जाती है। इसी दिन एमडीयू में उनकी जयंती पर डॉ. मंगल सैन पीठ का गठन किया गया। पीठ यदि स्थापित करानी है तो इसका खर्च विवि पर नहीं पड़ना चाहिए। देश के महान लोगों के नाम पर पीठ शुरू करानी है तो उनके समर्थकों को पीठ का खर्च जमा कराना चाहिए।पीठ का सालभर का करीब 20-25 लाख रुपये खर्च आता है। यही नियम विश्वविद्यालयों पर भी लागू होता है। विवि के पूर्व विद्यार्थियों को इसकी जिम्मेदारी उठानी चाहिए। विवि के करीब एक लाख विद्यार्थी 10 हजार रुपये सालाना भी जमा कराएं तो सौ करोड़ की राशि बनती है। यूके, कनाडा में कुछ यही होता है। विवि व शोध पीठ चलाने का आर्थिक गणित वीरवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया। वे एमडीयू के डॉ. राधाकृष्णन सभागार में डॉ. मंगल सैन की 31वीं पुण्यतिथि पर 'डॉ. मंगल सैन : सैद्धांतिक राजनीति के पथिक' पुस्तक का विमोचन करने पहुंचे थे।

भिंड मुरैना में शनि अमावस्या पर छटे विशाल भंडारे का आयोजन हुआ

 भिंड मुरैना में शनि अमावस्या पर छटे विशाल भंडारे का आयोजन हुआ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। भिंड मुरैना













भिंड मुरैना। एमपी भिंड मुरैना त्रेता युग के भगवान शनि देव महाराज शनि अमावस्या पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठे विशाल भंडारे का  आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सतगुरु जितेन्द्र  द्वारा लगातार  सेवा की भाती कैंप लगाया गया । जिसमें भोजन जलपान करने ठहरने हेतु सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है । इसमें प्रदीप ढडरा  लगातार सभी श्रद्धालुओं को भोजन, जलपान आदि की व्यवस्था के लिए देखभाल हेतु कार्य कर रहे हैं। श्रद्धा भाव से लगाया गया यह विशाल भंडारा भगवान शनि को समर्पित है। यहां दूर दराज से भक्तजन आते है और भंडारे का आनंद लेते हैं। प्रदीप ढडरा व अन्य साथी मौजूद रहे।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद, एवं अमृत महोत्सव समिति मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में सभा की शुरुआत हुई

 चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद, एवं अमृत महोत्सव समिति मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में  सभा की शुरुआत हुई


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ















मेरठ। आज दिनांक 3 दिसंबर 2021 को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद, एवं अमृत महोत्सव समिति मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे सभा की शुरुआत हुई जिसमें इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विग्नेश कुमार जी की अध्यक्षता में देश के विभिन्न हिस्सों से गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य  विजय एवं डॉ विवेक कुमार को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। कुमाऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सी एस अग्रवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।भारतीय सेना में धर्म सेवक के पद पर कार्यरत  विजय कुमार  ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उन सभी स्वतंत्रा सेनानियों का नमन किया जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना प्रत्यक्ष एवं परोक्ष योगदान दिया।प्रोफेसर सी एम अग्रवाल  ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में कुमायूं क्षेत्र के योगदान को विस्तार पूर्वक बताया। प्रोफेसर ए वी कॉर  ने इतिहास में विभिन्न घटनाओं का अवलोकन कर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण व्यक्तियों का उल्लेख किया।इतिहास विभाग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिसर्च फेलो डॉक्टर अनीता त्यागी  एवं इतिहास विभाग की प्रोफेसर आराधना गुप्ता  ने अपनी मधुर वाणी में कविताओं के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वालों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विग्नेश कुमार  ने मेरठ मंडल का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान का उल्लेख करते हुए भारत माता को नमन किया तथा श्रोताओं को इससे प्रेरणा लेने का अनुग्रह भी किया। अपने विचारों को व्यक्त करते हुए प्रोफेसर विग्नेश ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता अपने विरुद्ध लगातार प्रतिरोध और बलिदान देने के कारण जो विभिन्न विचारधाराओं, विभिन्न संगठनों और विभिन्न व्यक्तियों जिनमें ज्ञात अज्ञात एवं अल्प ज्ञात क्रांतिकारी रहे, उन सब का समान रूप से महत्व है। इस अवसर पर प्रोफेसर त्यागी ने कहा वर्तमान प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने अत्यंत महत्व के प्रयास की पहल की है कि केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकार और विभिन्न संगठन और संस्थाएं सभी मिलकर भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के नाम से मना रहे हैं। इससे प्रधानमंत्री का उसके प्रभावशीलता के होने का पता चलता।सभा में उपस्थित सभी विशिष्ट गण, लो विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर सुशील शर्मा, डॉ आशीष कौशिक, डॉक्टर धर्मपाल सिंह, रिसर्च स्कॉलर  काजल, अल्पना पोसवाल, शाजिया, एवं सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुए इतिहास विभाग के विनय भारद्वाज ने सभा का समापन किया।अंत में राष्ट्रगान के साथ सभा का विसर्जन हुआ।सभा का विसर्जन हुआ।

शांति निकेतन विद्यापीठ में ऑल इंडिया डांस चैंपियनशिप शो -दंगल ऑफ डांस सीजन 3 का आयोजन

 शांति निकेतन विद्यापीठ में ऑल इंडिया डांस चैंपियनशिप शो -दंगल ऑफ डांस सीजन 3 का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ










मेरठ ।शांति निकेतन विद्यापीठ विद्यालय के शहर में स्थित कार्यलय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें पदाधिकारियों ने बताया  कि शांति निकेतन विद्यापीठ मवाना रोड़ मेरठ में 5 दिसंबर रविवार को ऑल इंडिया डांस चैंपियनशिप, शो दंगल ऑफ डांस सीजन 3 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे कई प्रदेशों की प्रतिभाएं प्रतिभाग करेगी। कार्यक्रम का शुभरम्भ सुबह 10: 30 से 5:00 बजे तक रहेगा। कार्यक्रम में कई नन्हे नृत्य कलाकर प्रतिभागियों को ऐसे देखने को मिलेंगे जिन्होंने अपनी प्रतिभा से कई बड़े टी.वी. चैनलो पर धमाल मचाया है। इस कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में मुंबई से अमन साह (इंडियाज बेस्ट डांसर सोनी चैनल), रितिक दिवाकर ( सुपर डांसर सोनी चैनल), मोहम्मद अर्श और अर्सलान (डांस दीवाने कलर्स चैनल), रिदम (सुपर डांसर सोनी चैनल), वैष्णवी राजपूत ( सुपर डांसर सोनी चैनल), आध्या भगत ( एम एक्स टकाटक) अंशिका सिंह (ईश्वर चैनल) आदि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में अथितियों के रूप में डॉ विशाल जैन (चैयरमैन नगीन ग्रुप ऑफ स्कूल), अमित जैन (एस.एस.आई केबल्स), नमन भारद्वाज (सदस्य श्रम कल्याण परिषद उ०प्र० सरकार, संस्थापक स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन), रजत शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू वाहिनी), विभा गुप्ता (प्रधानाचार्य शांति निकेतन विद्यापीठ) उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का आयु वर्ग इस प्रकार रहेगा- 


डीओडी 3 ( दंगल आफ डांस 3)

 ऑल इंडिया डांस चैंपियनशिप

 कुल नकद पुरस्कार :- 61000/-

 समूह

 पहला :- 15000/-

 दूसरा:- 10000/-

 उम्र :- कोई उम्र नहीं

 समय :- 3 मिनट


 युगल वरिष्ठ

 पहला :- 7100/-

 दूसरा :- 3100/-

 उम्र :- कोई उम्र नहीं

 समय :- 2:30 मिनट


 युगल युगल

 पहला :- 3100/-

 दूसरा :- 2100/-

 आयु :- 4 से 12 वर्ष

 समय :- 2:30 मिनट


 सीनियर सोलो

 पहला :- 7100/-

 दूसरा :- 2100/-

 आयु :- 14 से ऊपर

 समय :- 2 मिनट


 जूनियर सोलो

 पहला :- 5100/-

 दूसरा :-  2100/-

 आयु :- 9 से 13 वर्ष

 समय :- 2 मिनट


 सब जूनियर सोलो

 पहला :- 3500/-

 दूसरा :- 1500/-

 उम्र:- 3 से 8 साल

 समय :- 2 मिनट

इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को उनकी आयु के ग्रुप के अनुरूप नगद धन राशि के रूप में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा । इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र मेडल वितरित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए  विभिन्न क्षेत्रों मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, मवाना, अलीगढ़, हरियाणा, हिमाचल, देहरादून, मथुरा, आगरा, राजिस्थान, उत्तराखंड, आदि से प्रतिभागी आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।


भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...