शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद, एवं अमृत महोत्सव समिति मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में सभा की शुरुआत हुई

 चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद, एवं अमृत महोत्सव समिति मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में  सभा की शुरुआत हुई


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ















मेरठ। आज दिनांक 3 दिसंबर 2021 को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद, एवं अमृत महोत्सव समिति मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे सभा की शुरुआत हुई जिसमें इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विग्नेश कुमार जी की अध्यक्षता में देश के विभिन्न हिस्सों से गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य  विजय एवं डॉ विवेक कुमार को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। कुमाऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सी एस अग्रवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।भारतीय सेना में धर्म सेवक के पद पर कार्यरत  विजय कुमार  ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उन सभी स्वतंत्रा सेनानियों का नमन किया जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना प्रत्यक्ष एवं परोक्ष योगदान दिया।प्रोफेसर सी एम अग्रवाल  ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में कुमायूं क्षेत्र के योगदान को विस्तार पूर्वक बताया। प्रोफेसर ए वी कॉर  ने इतिहास में विभिन्न घटनाओं का अवलोकन कर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण व्यक्तियों का उल्लेख किया।इतिहास विभाग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिसर्च फेलो डॉक्टर अनीता त्यागी  एवं इतिहास विभाग की प्रोफेसर आराधना गुप्ता  ने अपनी मधुर वाणी में कविताओं के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वालों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विग्नेश कुमार  ने मेरठ मंडल का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान का उल्लेख करते हुए भारत माता को नमन किया तथा श्रोताओं को इससे प्रेरणा लेने का अनुग्रह भी किया। अपने विचारों को व्यक्त करते हुए प्रोफेसर विग्नेश ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता अपने विरुद्ध लगातार प्रतिरोध और बलिदान देने के कारण जो विभिन्न विचारधाराओं, विभिन्न संगठनों और विभिन्न व्यक्तियों जिनमें ज्ञात अज्ञात एवं अल्प ज्ञात क्रांतिकारी रहे, उन सब का समान रूप से महत्व है। इस अवसर पर प्रोफेसर त्यागी ने कहा वर्तमान प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने अत्यंत महत्व के प्रयास की पहल की है कि केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकार और विभिन्न संगठन और संस्थाएं सभी मिलकर भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के नाम से मना रहे हैं। इससे प्रधानमंत्री का उसके प्रभावशीलता के होने का पता चलता।सभा में उपस्थित सभी विशिष्ट गण, लो विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर सुशील शर्मा, डॉ आशीष कौशिक, डॉक्टर धर्मपाल सिंह, रिसर्च स्कॉलर  काजल, अल्पना पोसवाल, शाजिया, एवं सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुए इतिहास विभाग के विनय भारद्वाज ने सभा का समापन किया।अंत में राष्ट्रगान के साथ सभा का विसर्जन हुआ।सभा का विसर्जन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...