रविवार, 21 नवंबर 2021

आगामी तीन वर्षों में देश की हर तहसील में पहुंचेगी संस्कृत भारती: दिनेश कामत

 आगामी तीन वर्षों में देश की हर तहसील में पहुंचेगी संस्कृत भारती:  दिनेश कामत

मार्च तक देश के 40 प्रांतों में होगा संस्कृत भारती का सम्मेलन

संस्कृत भारती के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ समापन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ









मेरठ। आगामी 3 वर्षों में देश के हर तहसील तक पहुंचेगी संस्कृत भारती लोगों को संस्कृत सिखाने के लिए मार्च तक 40 प्रांतों में किया जाएगा संस्कृत भारती का सम्मेलन संस्कृत एक ज्ञान की भाषा है लिहाजा संस्कृत भारती के प्रचार प्रसार के लिए अधिक से अधिक लोगों को संस्कृत सिखाने का काम किया जाएगा। यह बात चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षा गृह में संस्कृत भारती के तीन दिवस राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन के अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश कामत ने कही। 

अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कामत ने कहा कि संस्कृत भाषा हमारी प्राचीन भाषा है संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी संस्कृत भाषा को महत्व दिया गया है इसीलिए हमें अपनी भाषा हिंदी के अलावा संस्कृत को भी सीखना चाहिए संस्कृत ज्ञान की भाषा है हमारे जितने भी धार्मिक साहित्य हैं वह भी सभी संस्कृत भाषा में ही लिखे हुए हैं। 

राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन से पहले रविवार को श्रेणी वार बैठ गए की गई इसमें व्यापारी शिक्षक छात्र सरकारी कर्मचारी किसान आदि लोगों तक कैसे संस्कृत भारती का काम पहुंचाया जाए कैसे लोगों को संस्कृत सिखाई जाए संस्कृत के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाया जाए ऐसी सभी बातों चर्चा की गई। 

40 प्रांतों से आए लोग

संस्कृत भारती के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के 40 प्रांतों से लोग आए इसमें कश्मीर केरल मध्य प्रदेश अरुणाचल प्रदेश मणिपुर उत्तर प्रदेश उत्तरांचल हिमाचल पंजाब हरियाणा राजस्थान तमिल नाडु कर्नाटक पश्चिम बंगाल गुजरात से 500 से अधिक लोगों ने इससे तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। 

बैठक में अखिल भारतीय संगठन महामंत्री श्रीश देवपुजारी, अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री जयप्रकाश गौतम श्री दत्तात्रेय प्रांतीय अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर वाचस्पति मिश्रा उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के निदेशक आईएएस पवन कुमार प्रांत मंत्री डॉक्टर नरेंद्र पांडे संतोष कुमार भानु डॉक्टर भूपेंद्र कुमार डॉक्टर देवेंद्र उज्जवल अनंत कपिल गगन आकाश आदि का विशेष सहयोग रहा।

सुभारती विश्वविद्यालय में नव प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।


सुभारती विश्वविद्यालय में नव प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। 


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ ।शहीद बाबा दीप सिंह डिपार्टमेंट ऑफ होम साइंस स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी में  नव प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ माननीय कुलपति मेजर जनरल डॉ जी के थापलियाल द्वारा दीया प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम के दौरान आर्ट्स एंड सोशल साइंस के डीन डॉ नीरज करन सिंह एवं एडिशनल डीन डॉ सिम्मी गुरुवारा तथा विभागाध्यक्ष डॉ निष्मा सिंह के साथ सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थी। छात्राओं को मुख्य कार्यकारिणी डॉ शल्या राज की तरफ से शुभकामना पत्र की प्राप्ति हुई। माननीय कुलपति जी ने छात्राओं को गृह विज्ञान को बहूविषय क्षेत्र बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा क्षेत्र है, जो विज्ञान और कला का समागम है। जिसमें छात्राएं अपने साथ साथ समाज का भी विकास कर सकती है, और बहुत सारे क्षेत्रों को लेकर आगे बढ़ सकती हैं। डॉ नीरज करन सिंह ने सभी छात्राओं को प्रवेश लेने के लिए शुभकामनाएं दी, तथा डॉ सिम्मी गुरुवारा ने कार्यक्रम के दौरान छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।डॉ शालू नेहरा ,सुश्री वीरेंद्र पाल कौर सुश्री उर्वशी शर्मा , सुश्री आकांक्षा नेहरा ने प्रतिभाओं को उभारने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाया । कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डॉ निष्मा सिंह द्वारा छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी।

आज फैज ए आम इंटर कॉलेज मेरठ मे चल रही खेल प्रतियोगिता का दूसरे दिन का खेल प्रदर्शन उम्दा रहा।

 आज फैज ए आम इंटर कॉलेज मेरठ मे चल रही खेल प्रतियोगिता का दूसरे  दिन का खेल प्रदर्शन उम्दा रहा।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

स्कूल के प्रधानाचार्य बच्चो के लिए लंबी कूद का फील्ड बनते हुए










मेरठ। फैज ए आम इंटर कॉलेज मेरठ में चल रही खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन 100 मी० दौड़ , 200 मी० दौड़ और 400 मी० दौड़ का फाईनल व लम्बी कूद का फाईनल निम्न प्रकार से रहा । 100 मी० सब जूनियर वर्ग में मौ० हयात 8th A प्रथम स्थान पर रहे। अकफान 7th B द्वितीय व शाहवेज 8th E तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में  जूनियर वर्ग के जुनैद 10th B  प्रथम स्थान पर रहे। मौ. शमी 10th E द्वितीय व शाह फैसल 9th A तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में अजीम 11th B प्रथम और तुकर 11th B द्वितीय व मुस्तकीम 11th B तृतीय स्थान पर रहे।

200 मीटर दौड़ में सबजूनियर वर्ग के हाशिम 7th D प्रथम और  मौ० अलीशान 7th B  द्वितीय व मौ० उमर 7th A  तृतीय स्थान  पर रहे। जूनियर वर्ग के जुनैद 10th B प्रथम, मौ० शामी 10th E द्वितीय व उस्मान 10th E तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग के अजीम 10th C प्रथम और मोहशिन 10th B द्वितीय व मुस्तकीम 10th B तृतीय स्थान पर रहे।400 मी० सब जूनियर वर्ग में मौ० सूफीयान 7th A प्रथम और मौ.अलीशाम 7th B द्वितीय व मौ. उमर 7th A तृतीय स्थान पर रहे।जूनियर वर्ग में मौ . शमी 10th E प्रथम , और मौ. शाह नजर 10th D द्वितीय व शाह फैसल 9th A प्रसतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग के मोनिश 11th B प्रथम स्थान पर रहे और मुस्तकीम 11th B द्वितीय व मोहसिन 11th B तृतीय स्थान पर रहे।लम्बी कूद सब जूनियर वर्ग में मौ० आबिद 15/1 जूनियर वर्ग में मौ० शमी 15/5 तथा सीनियर वर्ग में गुलशन 11th B 16/10 कूदकर प्रथम स्थान पर रहे।कार्यक्रम का संचालन साजिद बेग (स्काउट अध्यापक) व मौ. 'इकबाल ने किया। सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।

सभी छात्रों के इस प्रदर्शन को देखकर प्रधानाचार्य अली जान और चीफ प्रॉक्टर तैयब अली ने सभी अध्यापकों और छात्रों को विशेष रूप से बधाई दी और उनका उत्साह वर्धन किया ।

शनिवार, 20 नवंबर 2021

आज सनातन धर्म मंदिर सहारा रोड पर पंजाबी संगठन की एक संपन्न हुई एक आवश्यक बैठक



आज सनातन धर्म मंदिर सहारा रोड पर पंजाबी संगठन की एक संपन्न हुई एक आवश्यक बैठक 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मोदीनगर




मोदीनगर। पंजाबी संगठन की एक आवश्यक बैठक आज सनातन धर्म मंदिर सहारा रोड पर संपन्न हुई बैठक में संगठन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया बैठक को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री व प्रदेश संयोजक ललित अरोड़ा ने कहा की जल्दी प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं इस बार पंजाबी समाज पूरे प्रदेश में केवल उन्हीं लोगों को समर्थन देगा जो पंजाबी समाज के हित की बात करेंगे। इस पर संगठनके महासचिव राजकुमार खुराना व काफ़ी सदस्यों का मत था कि पिछले चुनाव में मोदीनगर में हमारे समाज से बहुत सारे वादे किए गए थे जो आज तक पूरे नहीं हुए इस पर अधिकांश सदस्यों ने कहा कि इस बार क्यों ना कुछ अलग सोचा जाए और संगठन का समर्थन बहुत सोच विचार कर उन लोगों को दिया जाए जो अपने वादों पर खरे उतरते हैं अधिकांश सदस्यों ने इस मत का समर्थन किया।

मोदीनगर पंजाबी संगठन के अध्यक्ष अजय ग्रोवर ने बताया संगठन को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए संगठन में और भी नए लोगों को लाया जाएगा उन्हें भी संगठन में काम करने का मौका दिया जाएगा और जल्दी ही संगठन के चुनाव भी कराए जाएंगे।दर्शन लाल मेहंदी रत्ता जी ने कहा कि हमें संगठन को और मजबूत बनाने की जरूरत है हमें आपस में एक होकर समाज को मजबूत करना होगा और समाज के कार्यों को जिससे समाज का हित हो उनको और ज्यादा से ज्यादा करने का प्रयास करना होगा।विवेक भाटिया जी ने कहा कि सभी सदस्यों को उनके सदस्य होने का कोई ना कोई प्रमाण पत्र जरूर दिया जाए जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया।

राजेश अरोड़ा जी ने कहा शहर में दो स्थानों पर पंजाबी संगठन के कार्यालय खोले जानें चाहिए जिससे लोग आराम से वहां पहुंचकर अपनी समस्याओं का निदान करा सकें मुख्य सचिव संजीव चौधरी जी ने बताया की युवा एवं महिला बिंगो का गठन हो गया है और उन्होंने पूरी मजबूती के साथ अपना कार्य शुरू कर दिया है।इस अवसर पर लोकेश डोडी, राजकुमार ढींगरा, सुनील आहूजा, राहुल बारी, हरविंदर भूटानी, अमित कुमार, भीमसेन ढींगरा, रमेश खुराना, संजय नय्यर, राजीव जेटली, सरदार गुरप्रीत सिंह सचदेवा,विनय ढींगरा, नवनीत दीवान, विजय अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

10 साल पुराने वाहन मालिकों के लिए बड़ी खबर, दिल्ली सरकार ने दी राहत

 

10 साल पुराने वाहन मालिकों के लिए बड़ी खबर, दिल्ली सरकार ने दी राहत


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली














नई दिल्ली, 20 नवंबर: अगर आपके पास 10 साल पुराने चार पहिया पेट्रोल और डीजल से संचालित वाहन हैं तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी की तरह हैं, क्योंकि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार एक बड़ी राहत लेकर आई है। दरअसल, आम आदमी पार्टी सरकार ने 10 साल पुराने पेट्रोल व डीजल वाहनों को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने का रास्ता खोल दिया है। ऐसे में राजधानी दिल्ली में 10 साल पुराने पेट्रोल व डीजल वाहनों के मालिकों के लिए यह खबर बड़ी राहत देने वाली है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली के लाखों पेट्रोल और डीजल से संचालित वाहन मालिकों को राहत देने के लिए दिल्ली सरकार ने तैयारी भी तेज कर दी है। इसके लिए बाकायदा दिल्ली सरकार ने ऐसे पेट्रोल व डीजल वाहनों में इलेक्टि्रक ऑपरेशन के लिए इलेक्ट्रिक रेट्रो फिटमेंट किट के निर्माता एवं आपूर्तिकर्ताओं को सूचीबद्ध (इम्पैनल्ड) करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इससे दिल्ली के हजारों वाहन मालिकों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।

इस संबंध में दिल्ली परिवहन विभाग ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया है। इस हालिया नोटिस में कहा गया है कि इन वाहनों में इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन के रेट्रो फिटमेंट सहित प्योर इलेक्ट्रिक आपरेशन के लिए इलेक्टि्रक रेट्रो फिटमेंट किट के निर्माता एवं आपूर्तिकर्ता ऐसे वाहनों के मेक एवं माडल्स के बारे में परिवहन विभाग को जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जिसमें इलेक्ट्रिक किट फिट की जा सकती है।




औरंगाबाद चलती ट्रेन में महिला से की छेड़खानी फिर नीचे उतारा और खेत में ले जाकर किया गैंगरेप और मार डाला

 

औरंगाबाद चलती ट्रेन में महिला से की छेड़खानी फिर नीचे उतारा और खेत में ले जाकर किया गैंगरेप और मार डाला

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। औरंगाबाद














औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दुस्साहिक वारदात को अंजाम दिया है। आरोपितों ने महिला से दुष्कर्म करने के बाद मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि पहले मनचलों ने चलती ट्रेन में महिला के साथ छेड़खानी की और फिर ट्रेन का हॉज पाइप काट दिया और उसे ट्रेन से नीचे उतारकर घने अंधेरे में खेतों के बीच ले गए और फिर उसके साथ गैंगरेप किया। सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद अपराधियों ने महिला की निर्ममता से हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक महिला जीविका दीदी के तौर पर काम करती थी।


औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। शुक्रवार को जब शव बरामद हुआ तो लोग आक्रोशित हो गए। शनिवार की सुबह मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने सदर अस्पताल गेट पर प्रदर्शन किया। लोगों ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि 25 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप किया गया और फिर उसकी हत्या की गई है।

सबूत छिपाने के लिए शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था। वहीं हंगामे की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से घटना की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे, उन्हें गिरफ्तार की सजा दिलाई जाएगी।

बंगाल की हार के बाद यूपी में जोखिम नहीं लेना चाहते मोदी, जानिए शाह-नड्‌डा- राजनाथ को क्यों मिली जिम्मेदारी

 

बंगाल की हार के बाद यूपी में जोखिम नहीं लेना चाहते मोदी, जानिए शाह-नड्‌डा- राजनाथ को क्यों मिली जिम्मेदारी


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ












लखनऊ । 20 नवंबर 2021 को उत्तर प्रदेश में चुनाव की तैयारियां तेज होती जा रही हैं। एक तरफ जहां सपा चीफ अखिलेश यादव पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी तक अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास कर रहे हैं। आने वाले दिनों में उनके साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी दिखाई देंगी। सपा की रणनीति को भांपते हुए ही बीजेपी के दो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों के अलावा वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी यूपी में अहम जिम्मेदारी दी गई है। 6 प्रांतों में दो-दो प्रांत तीनों राष्ट्रीय नेताओं में सोच समझकर बांटे गए हैं। बीजेपी के सूत्रों का दावा है कि पश्चिमी बंगाल में मिली हार के बाद अब बीजेपी यूपी में कोई चांस नहीं लेना चाहती है क्योंकि बीजेपी और संघ को इस बात का एहसास है कि यदि यूपी हाथ से निकल गया तो 2024 की दिल्ली की राह और भी कठिन हो जाएगी। इसलिए बीजेपी ने अब अपनी पूरी ताकत यूपी में झोंक दी है।

पश्चिम बंगाल में हार के बाद जोखिम नहीं लेना चाहती बीजेपी

उत्तर प्रदेश में शाह ने अपनी टीम को 300 सीटों का भारी लक्ष्य रखा है। अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों के अगले दौर में भाजपा के लिए सबसे महत्वपूर्ण होगा। आखिरी दौर में बीजेपी का बड़ा निशाना बंगाल था, जहां पार्टी को 200 सीटें मिलने की उम्मीद थी। यहां पार्टी को भारी नुकसान हुआ क्योंकि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी को पूरी तरह से मात दे दी। असम को छोड़कर, इसका प्रदर्शन अन्य राज्यों में शानदार प्रदर्शन से कम था, जहां उसने चुनाव लड़ा था।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...