रविवार, 21 नवंबर 2021

आज फैज ए आम इंटर कॉलेज मेरठ मे चल रही खेल प्रतियोगिता का दूसरे दिन का खेल प्रदर्शन उम्दा रहा।

 आज फैज ए आम इंटर कॉलेज मेरठ मे चल रही खेल प्रतियोगिता का दूसरे  दिन का खेल प्रदर्शन उम्दा रहा।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

स्कूल के प्रधानाचार्य बच्चो के लिए लंबी कूद का फील्ड बनते हुए










मेरठ। फैज ए आम इंटर कॉलेज मेरठ में चल रही खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन 100 मी० दौड़ , 200 मी० दौड़ और 400 मी० दौड़ का फाईनल व लम्बी कूद का फाईनल निम्न प्रकार से रहा । 100 मी० सब जूनियर वर्ग में मौ० हयात 8th A प्रथम स्थान पर रहे। अकफान 7th B द्वितीय व शाहवेज 8th E तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में  जूनियर वर्ग के जुनैद 10th B  प्रथम स्थान पर रहे। मौ. शमी 10th E द्वितीय व शाह फैसल 9th A तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में अजीम 11th B प्रथम और तुकर 11th B द्वितीय व मुस्तकीम 11th B तृतीय स्थान पर रहे।

200 मीटर दौड़ में सबजूनियर वर्ग के हाशिम 7th D प्रथम और  मौ० अलीशान 7th B  द्वितीय व मौ० उमर 7th A  तृतीय स्थान  पर रहे। जूनियर वर्ग के जुनैद 10th B प्रथम, मौ० शामी 10th E द्वितीय व उस्मान 10th E तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग के अजीम 10th C प्रथम और मोहशिन 10th B द्वितीय व मुस्तकीम 10th B तृतीय स्थान पर रहे।400 मी० सब जूनियर वर्ग में मौ० सूफीयान 7th A प्रथम और मौ.अलीशाम 7th B द्वितीय व मौ. उमर 7th A तृतीय स्थान पर रहे।जूनियर वर्ग में मौ . शमी 10th E प्रथम , और मौ. शाह नजर 10th D द्वितीय व शाह फैसल 9th A प्रसतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग के मोनिश 11th B प्रथम स्थान पर रहे और मुस्तकीम 11th B द्वितीय व मोहसिन 11th B तृतीय स्थान पर रहे।लम्बी कूद सब जूनियर वर्ग में मौ० आबिद 15/1 जूनियर वर्ग में मौ० शमी 15/5 तथा सीनियर वर्ग में गुलशन 11th B 16/10 कूदकर प्रथम स्थान पर रहे।कार्यक्रम का संचालन साजिद बेग (स्काउट अध्यापक) व मौ. 'इकबाल ने किया। सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।

सभी छात्रों के इस प्रदर्शन को देखकर प्रधानाचार्य अली जान और चीफ प्रॉक्टर तैयब अली ने सभी अध्यापकों और छात्रों को विशेष रूप से बधाई दी और उनका उत्साह वर्धन किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...