बुधवार, 17 नवंबर 2021

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में जन्तु विज्ञान विभाग तथा एनवायरनमेंट यूथ फोरमए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के सयुंक्त तत्वाधान में पुरुस्कार वितरण समारोह


चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में  जन्तु विज्ञान विभाग तथा एनवायरनमेंट यूथ फोरमए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के सयुंक्त तत्वाधान में पुरुस्कार वितरण समारोह

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में जन्तु विज्ञान विभाग तथा एनवायरनमेंट यूथ फोरमए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के सयुंक्त तत्वाधान में पुरुस्कार वितरण समारोह राष्ट्रीय और क्षेत्रीय विजेताओं के अभिनंदन हेतु द्ध नीलू जैन गुप्ताए अध्यक्ष जन्तु विज्ञान विभाग तथा पर्यावरण नोडल  अधिकारियों  रखा गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष कुलपति प्रो नरेंद्र कुमार तनेजाए मुख्य अतिथि श्री गोपाल आर्यए राष्ट्रीय समन्वयकए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि और  सम्मानित अतिथि ड़ा दर्शन लाल अरोड़ा के रूप में उपस्थित रहे। इस पुरूस्कार वितरण समारोह का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे छात्रों का हौसला बढ़ाना है। कार्यक्रम के दौरान सैयदा जैदीए अश्विनी कुमारए मेरिका जयंतए अनीत कुमारए तान्या गोयलए राहुल यादवए सौरभ त्रिपाठीए गरिमा गुप्ताए शीबा नवाजए चंद्रपाल शर्मा आदि को पुरस्कृत किया  किया गया। कुलपति ने कहा कि ष्छात्रों की उन्नती उनके व्यक्तित्व की महत्वाकांक्षा ही नहीं अपितु उनकी अपनी अच्छी सोच को भी दर्शाता हैष्।तथा मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को पर्यावरण बचाने पर जोर देते हुए कहा कि ष्पर्यावरण बचाने की जिम्मेदारी सबकी है ष्। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभाग के प्रो पी के शर्माए प्रो बीरपालए प्रो शैलेन्द्र शर्माए प्रो विजय जायसवालए प्रो विजय मलिक ए प्रो ए के चौबेए डॉ दुष्यंत चौहानए डॉ विवेक त्यागी उपस्थित रहे।

मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य व तनाव प्रबंधन पर समाजशास्त्र विभाग चौ0च0सिंह विवि मेरठ में आयोजित किया गया।


मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य व तनाव प्रबंधन पर समाजशास्त्र विभाग चौ0च0सिंह विवि मेरठ में आयोजित किया गया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। आज दिनांक 17 नवम्बर, 2021 को महिला अध्ययन केंद्र एवं मिशन शक्ति अभियान, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य व तनाव प्रबंधन पर समाजशास्त्र विभाग चौ0च0सिंह विवि मेरठ में आयोजित किया गया।मिशन शक्ति अभियान की संयोजिका प्रोफेसर बिन्दु शर्मा ने मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत रूप से बताया एवं उन्होंने छात्राओं को अपने सशक्तिकरण करने के लिए सबसे पहले शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने और पूर्ण डाइट लेनी की आवश्यकता को बताया साथ ही उन्होंने बोला कि महिला सशक्तिकरण तब तक संभव नहीं होगा जब तक कि इसमें पुरुषों की भागीदारी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आज पुरुषों का नजरिया कार्य करने वाली महिलाओं के प्रति बदल रहा है परंतु समाज में पूर्ण महिला सशक्तिकरण के लिए और ज्यादा बदलाव की आवश्यकता है। उन्होंने समाजशास्त्र के छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति से जोड़ने का आग्रह किया।मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया की मनोवैज्ञानिक रचना सैनी ने मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि एम एच एम इंडिया स्कूलों, ऑफिस और कॉलोनियों में जाकर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य एवं उनसे जुड़ी समस्याओं आदि के बारे में जागरूक करता है। इस हेतु कोई भी व्यक्ति 8899333777 नंबर पर कॉल कर सकता है और हमारी टीम कॉल करने वाले लोगों का नाम पता एवं पहचान नहीं पूछते हैं। 

मनोवैज्ञानिक लवलीन तिवारी ने छात्र- छात्राओं से बात करते हुए तनाव के बारे में बताते हुए कहा कि तनाव हमारे जीवन का एक सामान्य प्रक्रिया है परंतु जब कभी भी हमारे आसपास की परिस्थितियां हमारे कंट्रोल से बाहर होती हैं अथवा हम अपने प्रति दूसरों के प्रति या भविष्य के प्रति नकारात्मक सोच रखते हैं तो यही तनाव हमारे मानसिक स्वास्थ्य को खराब करता है उन्होंने अपने अंदर खराब मानसिक स्वास्थ्य को पहचानने की कुछ लक्षण बताएं जिनमें जिनमें छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आना इच्छुक इरिटेशन चिड़चिड़ा हर्ट होना बेवजह सर दर्द होना नींद ना आना खाने-पीने का समय बदलना सामाजिक संबंधों का खराब होना और कार्यक्षेत्र में भागीदारी का घटना आदि उन्होंने कहा कि इनमें से यदि तीन से चार लक्षण हमारे अंदर बार-बार होते हो और उन्हें हम रोक नहीं पा रहे हैं तो हमें सहायता की आवश्यकता होती है और तनाव प्रबंधन का सबसे पहला स्तर अपने मन की बात किसी समझदार या बड़े व्यक्ति से साझा करना होता है यदि फिर भी बात नहीं बनती है तो किसी मनोवैज्ञानिक से सलाह लेनी चाहिए अन्य विधियों के बारे में उन्होंने बताया कि हमें दूसरों की सहायता करना अपनी स्थितियों और कमियों को स्वीकार करना सकारात्मक सोच रखना और धैर्य के साथ आगे बढ़ने के बारे में सोचना चाहिए।मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा0 संजय कुमार ने बताया जिंदगी में यदि सफलता चाहिए तो आपने अपनी जिंदगी में जिस भी प्रकार का लक्ष्य निर्धारित किया है तो उस लक्ष्य के प्रति किए जाने वाले कार्यों में दृढ़ता धैर्य, समर्पण और स्पष्टता आवश्यक है साथ ही यदि हम इन सब को समय प्रबंधन के साथ करते हैं तो कोई भी व्यक्ति अपने लक्ष्यों को निर्धारित समय में प्राप्त कर सकता है इसके अलावा उन्होंने जीवन लक्ष्यों को के बारे में बताने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित शिक्षकों को डीप ब्रीदिंग रिलैक्सेशन विधि को बताया एवं सभी को उसका अनुभव भी करवाया

अंत मे अध्यक्षीय भाषण में समाजशास्त्र के अध्यक्ष प्रोफेसर बाई सिंह ने छात्र छात्राओं को बताया कि जिंदगी में तनाव प्रबंधन अति आवश्यक है और जब समाज में इसके प्रभाव नकारात्मक होते हैं तो बहुत सारी सामाजिक समस्याएं जैसे नशीले पदार्थों का सेवन बेरोजगारी हिंसा और महिलाओं के साथ उत्पीड़न और पारिवारिक झगड़ा आदि देखने को मिलता है इसलिए इसी स्तर पर हमें तनाव प्रबंधन की विधियों को सीख लेना चाहिए कार्यक्रम में सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ नेहा गर्ग ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ सोनल भूषण ने किया इस दौरान डॉ वाय पी सिंह डॉक्टर अजीत सिंह दीपेंद्र एवं अरविंद सिरोही उपस्थित रहे।

शांति निकेतन विद्यापीठ में ओल्ड इज़ गोल्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

 शांति निकेतन विद्यापीठ में ओल्ड इज़ गोल्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम 20 नवंबर2021 दिन शनिवार को आयोजित किया जाएगा। 

 By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। शांति निकेतन विद्यापीठ में ओल्ड इज़ गोल्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे अपने दादा दादी के साथ समय व्यतीत कर कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे। कार्यक्रम 70 के दशक के अभिनेता /अभिनेत्रियों व उस समय के गानों पर आधारित होगा।कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले दादा दादी उस समय के अभिनेता अभिनेत्रियों की भांति रूप धारण कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकेंगे ।जिसमें नृत्य,गायन, संवाद, रैंप वॉक आदि प्रतियोगिताएं होंगी।दो भागों में विभाजित की जाएंगी।दोनों भागो के लिए प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे

ग्रुप ए में 3 से 6 साल तक के बच्चे तथा 50 से 60 साल तक के दादा दादी व ग्रुप बी में 7 से 12 साल तक के बच्चे व 61 से 70 साल तक के दादा दादी प्रतिभाग कर सकेंगे।इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों प्रकार से पंजीकरण किया जा सकता है।कृपया दिए गए के माध्यम से अद्भुत आयोजन के लिए अपना पंजीकरण तेजी से करें।

 100 रुपये के इस पंजीकरण के बाद आपका पूरा परिवार इस कार्यक्रम का आनंद ले सकता है।  इस ऑनलाइन फॉर्म में दिए गए नंबर पर ही भुगतान ई ऑनलाइन किया जा सकता है।  ऑनलाइन भुगतान के बाद उस भुगतान का स्क्रीन शॉट अपलोड करें और दिए गए ऑनलाइन फॉर्म के साथ संलग्न करें।जो बच्चे या दादा दादी केवल देखने के इच्छुक हैं वह भी इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।हम आशा करते हैं कि इस कार्यक्रम में आकर बच्चे और दादा-दादी  भव्य कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे।

वेंक्टेश्वरा का ’’बाईलिगअल स्कूल ऑफ लैग्वेज एवं ईफॉस-डाट ईन’’ के साथ हेल्थ ’’शैक्षणिक करार’’

 वेंक्टेश्वरा का ’’बाईलिगअल स्कूल ऑफ लैग्वेज एवं ईफॉस-डाट ईन’’ के साथ हेल्थ ’’शैक्षणिक करार’’ 

 रोग निदान की दिशा में ये एडवान्स पाठ्यक्रम मील का पत्थर साबित होगे- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ/गजरौला











मेरठ/गजरौला। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पोषित विख्यात संस्थान बी0एस0एल0 प्रा0 लि0 व ईफॉस-डॉट-इन के बीच पोस्टग्रेजुएट चिकित्सको को रेडियोडायग्नोसिस समेत अन्य लेटेस्ट मेडिकल तकनीको के प्रशिक्षण के लिए एक ’’शैक्षणिक करार’’ हुआ, जिसके तहत देशभर के स्किल्ड चिकित्सको को नयी-2 मेडिकल तकनीको के प्रशिक्षण के साथ ’’अपग्रेड’’ करने पर सहमति बनी। इसके साथ ही दोनो संस्थान ’’स्किल्ड चिकित्सको, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टॉफ को प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेट देकर विदेशो में रोजगार दिलाने के लिए संयुक्त रूप से काम करेंगे। इसकी जानकारी आज शैक्षणिक करार एवं इसकी विवरण पत्रिका के विमोचन के बाद आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, बी0एस0एल0 के एम0डी0 डॉ0 अरूण कुमार शुक्ला एवं ईफॉस के निदेशक श्री सचिन कुमार जैन ने संयुक्त रूप से दी। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, डॉ0 एन0के0 कालिया, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 विनय कुमार, डॉ0 बी0बी0 बोरा, डॉ0 बी0एस0 त्यागी, परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, एडमिशन निदेशक अलका सिंह, अंजलि शर्मा, डॉ0 मोहित शर्मा, डॉ0 उमेश, डॉ0 वर्षा, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, डॉ0 सी0पी0 कुशवाह, साकेत बर्मन एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।

मंगलवार, 16 नवंबर 2021

सरधना पूर्व विधायक प्रो. रविन्द्र पुंडीर, को श्रद्धांजलि देने अपार जन सैलाब उमड़ पड़ा सरधना चौबिस्सी के साथ साथ दूर दराज से भी पहुंचे लोग उनके बेटे उत्कर्ष पुंडीर को मिला सभी का आशीर्वाद By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।।मेरठ/ सरधना

 सरधना पूर्व विधायक प्रो. रविन्द्र पुंडीर, को श्रद्धांजलि देने अपार जन सैलाब उमड़ पड़ा  सरधना चौबिस्सी के साथ साथ दूर दराज से भी पहुंचे लोग उनके बेटे उत्कर्ष पुंडीर को मिला सभी का आशीर्वाद

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।।मेरठ/ सरधना












मेरठ/ सरधना ।आज सलवा इंटर कॉलेज  सलवा मे प्रो. रविन्द्र पुंडीर सरधना विधान सभा से पूर्व विधायक की 14 वी पुणयतिथि पर उमड़ा पूरी चौब्बिसी के साथ साथ दूर दाराज से जनसैलाब। श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी शिव प्रेमानन्द महाराज, श्री निजातम प्रेम धाम, हरिद्वार एव श्री पुरणदास महाराज, धामपुर की गरिमामयी उपस्थिति में  प्रो. रविन्द्र पुंडीर को श्रद्धा भाव से श्रद्धांजलि अर्पित की।  और उनके बेटे उत्कर्ष को अपना आशीर्वाद भी दिया। साथ ही साथ जनता ने यह भी कहा कि अगर प्रो रविंदर पुंडीर के नक्शे कदम पर चलोगे तो हमारे छोटे रविंदर पुंडीर बन जाओगे। उत्कर्ष पुंडीर ने अपने तमाम सरधना चौब्बीसी के बड़े बुजुर्गो , माताओं, बहनों और अपने युवा साथियों तथा मेरे प्यारे  बच्चो में घर के दरवाजे आप सभी के लिए 24 घंटे खुले हुए है। उत्कर्ष पुंडीर ने 20 दिनों से पैदल घर घर गाँव - गाँव जा कर सबका आशीर्वाद लिया था। 5 घण्टे तक सभी क्षेत्रवासियो ने टक टकी लगा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

आयोजन में जात ,मजहब से ऊपर उठ कर सभी का आशीर्वाद मिला, 14 वर्षो बाद भी विकास पुरुष को नही भुला पा रहे क्षेत्रवासी ।  किसान मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अजय भराला , भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरण सिंह , जिला पंचायत सदस्य सुनील सोम , भाजपा जिला मंत्री उदय प्रताप , मंडल अध्यक्ष भाजपा सरधना मंडल सुमित जैन कार्यक्रम में   मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

पत्रकारिता के केंद्र में हो राष्ट्र, मीडिया के साथ नहीं होगी विश्वसनीयता की दिक्कत : प्रो.नीरज कर्ण सिंह

 पत्रकारिता के केंद्र में हो राष्ट्र, मीडिया के साथ नहीं होगी विश्वसनीयता की दिक्कत : प्रो.नीरज कर्ण सिंह

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ









मेरठ। आज मीडिया के साथ विश्वसनीयता का घोर संकट है। पाठक, दर्शक मीडिया को संदेह की नजर से देखते है। कोरोना काल में अविश्वसनीयता और बढ़ी है। पाठको की नजर में मीडिया को अगर विश्वसनीयता दोबारा पानी है तो इसका एकमात्र रास्ता राष्ट्र केंद्रित पत्रकारिता है। पत्रकारिता के केंद्र में जब राष्ट्रहित होगा तो मीडिया के साथ विश्वसनीयता की दिक्कत नहीं होगी। मीडिया को निष्पक्ष होना होगा  और यह निष्पक्षता एकमात्र राष्ट्रहित की पत्रकारिता में ही समाहित हो पायेगी। उक्त बातें गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रमुख तथा कला एवं समाज विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. डॉ नीरज कर्ण सिंह ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कही।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने राष्ट्रहित में पत्रकारिता करने की संयुक्त शपथ भी लिया।

गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मंगलवार को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ नीरज कर्ण सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन भारतीय प्रेस परिषद ने कार्य करना प्रारंभ किया था। प्रेस परिषद की स्थापना का उद्देश्य भारतीय पत्रकारिता की विश्वसनीयता को सुदृढ़ करना एवं स्वछंद मीडिया की संस्थापना था। इधर के कुछ वर्षों में पत्रकारिता पर विश्वसनीयता का संकट आ खड़ा हुआ है। अब पाठक पत्रकारों को पत्रकार नहीं पक्षकार समझने लगे हैं। इस स्थिति के पीछे भी मीडिया ही दोषी है। कोरोना काल में यह स्थिति और अधिक घोर होती चली गयी। अब मीडिया सूचना से ट्रायल का रूख कर चुका है। इस समस्या को समाधान न तो कोई नियम हो सकता है और न ही कानून। राष्ट्र केंद्रीत पत्रकारिता ही इस दर्द की दवा है।  

स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के मीडिया प्रबंधक अनम खान शेरवानी ने सभा को संबोधित करते हुए भारतीय प्रेस परिषद् के कार्य और इतिहास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रेस परिसद् को और सशक्त बनाने की आवश्यकता है। प्रोफेसर अशोक त्यागी ने कहा कि प्रेस के संगठनों में पत्रकारों को ही रहना चाहिए तभी वह संगठन अपने दायित्वों का ठीक से निर्वहन कर पायेंगे। भारतीय प्रेस परिसद आज शक्तिहिन हैं। उसे मजबूत बनाने की जरूरत है। कार्यक्रम का समन्वय अध्यापिका श्रीमती प्रीति सिंह ने किया। इस अवसर पर सह आचार्य डॉ गुंजन शर्मा सहित विभाग के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।

राष्ट्रीयता का प्रतीक है सुभारती विश्वविद्यालय- डा. संबित पात्रा



राष्ट्रीयता का प्रतीक है सुभारती विश्वविद्यालय- डा. संबित पात्रा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के मांगल्या प्रेक्षागृह में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित युवा उत्थान कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. संबित पात्रा ने विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग स्थित स्वामी विवेकानन्द सिद्ध पीठ एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सिद्ध पीठ में दीप प्रजवल्लन किया। डा. संबित पात्रा के विश्वविद्यालय में प्रवेश करने पर संस्कृति विभाग अध्यक्ष डा. विवेक कुमार ने अंगवस्त्र पहना कर उनका अभिनंदन किया।

इसके साथ ही कुलपति कार्यालय में सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थापलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति एवं लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। सुभारती परिवार की ओर से डा. संबित पात्रा को पौधा भेंट करने के साथ स्मृति चिहृ देकर सम्मानित किया गया। कुलपति कार्यालय में डा. संबित पात्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय में प्रवेश करते ही भारतीय संस्कृति व राष्ट्रीयता की सुन्दर झलक देखने को मिलती है, जो बड़ी सराहनीय बात है। उन्होंने संस्कृति विभाग में स्वामी विवेकानन्द जी की फोटो गैलरी का अवलोकन करते हुए विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय की पहचान देश में राष्ट्रीयता के प्रतीक के रूप में स्थापित है और जिस प्रकार विश्वविद्यालय द्वारा मॉ भारती के सपूतों व महापुरूषों के विचारों व उनके संस्कारों को विद्यार्थियों में रोपित किया जा रहा है, तो इन्हीं सीख से हमारे देश के युवा ज्ञानवान बनकर भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन करेंगे।

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थापलियाल ने डा. संबित पात्रा को विश्वविद्यालय के शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता के मंत्र से अवगत कराते हुए समस्त शैक्षिक कार्यक्रमों से रूबरू कराया। सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति एवं लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र ने कोरोना काल में सुभारती ग्रुप द्वारा जनमानस की अपने निजी प्रयासों से की गई चिकित्सीय सेवा के बारे में जानकारी दी गई। डा. संबित पात्रा ने कुलपति कार्यालय में आगंतुक पुस्तिका में अपना शुभकामना संदेश दर्ज किया। मांगल्या प्रेक्षागृह में युवा उत्थान कार्यक्रम में डा. संबित पात्रा ने नन्दलाल बोस सुभारती फाईन आर्ट कॉलिज के रिसर्च जर्नल आर्ट फ्रिग्रेंस का भी लोकार्पण किया।इस अवसर पर अतिरिक्त कुलसचिव सैयद ज़फ़र हुसैन, संस्कृति विभागाध्यक्ष डा. विवेक कुमार, डा. पिन्टू मिश्रा, डा. भावना ग्रोवर, डा. निखिल श्रीवास्तव, डा. सत्यम खरे, डा. मनोज कपिल, डा. सन्दीप कुमार, डा. सरताज अहमद, डा. मनोज त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी आदि उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...